जमीन किसके नाम पर हैं कैसे पता करें?

Jameen Kiske Naam Par Hai Kaise Pata Kare : यदि आप किसी जमीन के बारे में पता करना चाहते हैं. की वह जमीन किसके नाम पर हैं. उस जमीन का वास्तविक मालिक कौन हैं. तो अब आप अपने घर बैठे ही आसानी से ऑनलाइन देख सकते हैं. की किसी जमीन का मालिक कौन हैं. वर्तमान समय में तो सभी राज्य सरकार के राजस्व विभाग ने अपना ऑनलाइन पोर्टल जारी कर दिया हैं. जिसमें उस राज्य के सभी जमीन सम्बंधित जानकारियाँ ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गई हैं. पोर्टल पर आप किसी भी जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड की जाँच ऑनलाइन कर सकते हैं.

जब आप किसी जमीन को खरीदना या बेचना चाहते हैं. तो यह जानकारी आवश्यक हो जाती हैं. की वह जमीन किसके नाम पर हैं. उस जमीन का असली मालिक कौन हैं? यह मालूम नहीं हैं. तो उस जमीन के खरीद – बेच में धोखाधड़ी हो सकती हैं. लेकिन आज भी बहुत लोगों को यह पता नहीं हैं. की जमीन से सम्बंधित जानकारी हमलोग ऑनलाइन कैसे निकलें. और इस जानकारी के अभाव में वह राजस्व विभाग और पटवारी का चक्कर लगाते हैं.

Jameen Kiske Naam Par Hai Kaise Pata Kare

जमीन किसके नाम पर हैं यह ऑनलाइन कैसे पता करें?

दोस्तों उदाहरण के तौर पर हम इस पोस्ट में उत्तरप्रदेश राज्य में कौन सी जमीन का असली मालिक कौन हैं. यानि कोई जमीन किसके नाम पर हैं. इसे उत्तरप्रदेश के राजस्व विभाग के वेबसाइट से कैसे ऑनलाइन निकालते हैं. इसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ नीचे स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.

उत्तरप्रदेश राज्य सरकार के राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट से कोई जमीन किसके नाम पर हैं. उसे ऑनलाइन कैसे निकालते हैं. उसकी पूरी जानकारी आपको नीचे स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.

Step 1 – आपको सबसे पहले राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के ऑफिसियल वेबसाइट http://upbhulekh.gov.in/ पर जाना होगा. दिए गए लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं.

Bhulekh Uttar Pradesh

Step 2 – आप जब उपर दिए गए लिंक को ओपन करते हैं. तो आपके सामने उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व बोर्ड के वेबसाइट का होम पेज ओपन होता हैं. जिसपर आपको “खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखें” का विकल्प दिखाई देता हैं. जब आप इस लिंक पर click करते हैं. तो एक नया पेज आपके सामने ओपन हो जाता हैं.

Khasra Khatauni UP

Step 3 – जो यह पेज खुला हैं. यहाँ पर आपसे एक “Captcha Code” भरने को कहा जाता हैं. वह कोड उसी पेज पर दिया होता हैं. उसे भर कर सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए.

Bhu Abhilekh Uttar Pradesh

Step 4 – अब जो नया पेज ओपन होता हैं. यहाँ पर आपको उत्तर प्रदेश राज्य के सभी जनपद (जिला) का नाम दिखाई देता हैं. अब आप अपने जिले का चुनाव कर कीजिए.

UP Bhuabhilekh

Step 5 – जब आप अपने जनपद का चुनाव कर लेते हैं. तब आपको इस नई पेज पर जो आपने जनपद को सेलेक्ट किया हैं. उस जनपद के सभी तहसील का नाम दिखाई देता हैं. अब आपको अपने तहसील के नाम का चुनाव करना होगा.

Khatauni UP

Step 6 – तहसील का चुनाव जब आप कर लेते हैं. तो अब जो नया पेज ओपन हुआ हैं. उस पर जो आपने तहसील का चुनाव किया हैं. उस तहसील के सभी ग्राम (गांव) के नाम दिखाई देते हैं. यदि आपको अपने गांव के नाम को ढूंढने में परेशानी हो तो वही पर हिंदी वर्णमाला के सभी अक्षर का एक बॉक्स दिया हुआ हैं. आप अपने गांव के नाम का पहला अक्षर को इस बॉक्स में से सेलेक्ट करें. इससे आपको अपने गांव के नाम को ढूंढने में आसानी होगी.

Bhulekh Uttar Pradesh

Step 7 – आप जब आपने ग्राम के नाम का चुनाव कर लेते हैं. तब आपके सामने जो नई पेज ओपन होता हैं. उस पर जानकारी हासिल करने के लिए चार विकल्प दिखाई देते हैं.

(1) खसरा / गाटा संख्या दुवारा खोजें
(2) खाता संख्या दुवारा खोजें
(3) खातेदार के नाम दुवारा खोजें
(4) नामांतरण दिनांक से खोजें

आप अपने सुविधा के अनुसार इन चरों में से चुनाव करके (खोजे) बटन पर click करें.

Khasra Khatauni UP

Step 8 – आपने जो आप्शन का चुनाव किया हैं. उसके अनुसार उसका पूरा विवरण रिकार्ड जानकारी आपको दिखाई देती हैं. जैसे – खाताधारक का नाम, जिला, क्षेत्र, फसल वर्ष, भूमि रिकार्ड संख्या आदि.

Bhu Abhilekh Uttar Pradesh

Step 9 – आप यहाँ से अपने दस्तावेज़ का प्रिंट आउट ले सकते हैं. जो आपको आगे कभी भविष्य में यह काम आ सकते हैं. वैसे तो आप कभी भी online UP Bhulekh की वेबसाइट से जानकारी निकाल सकते हैं.

राज्य अनुसार देखें जमीन किसके नाम पर हैं

आपको नीचे सभी राज्य की लिस्ट मिल जाएगी. जिस राज्य का आप जमीन से सम्बंधित जानकारी देखना चाहते हैं. उस राज्य को सेलेक्ट करके. आप उस राज्य के किसी भी जमीन का मालिक कौन हैं. कोई जमीन किसके नाम पर हैं. वह कैसे पता करते हैं. यह सभी जानकारी स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.

S. No. राज्य का नाम जमीन किसके नाम पर है
1. Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश) Meebhoomi AP Adangal 1b FMB
2. Assam (असम) Bhulekh Assam Dharitree Search Jamabandi
3. Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
4. Bihar (बिहार) Bhulekh Bihar, भू अभिलेख बिहार
5. Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) Bhulekh Chhattisgarh, छत्तीसगढ़ भूलेख
6. Delhi (दिल्ली) Delhi Bhulekh, दिल्ली भूलेख
7. Gujarat (गुजरात) Bhulekh Gujarat (भुलेख गुजरात)
8. Goa (गोवा)
9. Haryana (हरियाणा)
10. Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश) Bhulekh Himachal Pradesh जमाबंदी/शजरा नस्ब
11. Jharkhand (झारखंड) Bhulekh Jharkhand Jharbhoomi Apna Khata
12. Kerla (केरल)
13. Karnataka (कर्नाटक)
14. Maharashtra (महाराष्ट्र) Bhulekh Maharashtra 7/12 Record Check
15. Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश) MP Land Record Bhulekh Khasra Khatauni
16. Manipur (मणिपुर)
17. Meghalaya (मेघालय)
18. Mizoram (मिजोरम)
19. Nagaland (नागालैंड)
20. Odisha (उड़ीसा)
21. Punjab (पंजाब) Punjab Bhulekh, Fard Kander Online
22. Rajasthan (राजस्थान) Bhulekh Rajasthan Apna Khata Jamabandi Nakal
23. Sikkim (सिक्किम)
24. Tamil Nadu (तमिल नाडू)
25. Telangana (तेलंगाना)
26. Tripura (त्रिपुरा)
27. Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) Khatauni UP, भूलेख उत्तर प्रदेश
28. Uttrakhand (उत्तराखंड) Bhulekh Uttarakhand, Khatoni UK
29. West Bengal (पश्चिम बंगाल)

FAQ

प्रश्न 01 – जमीन का पता कैसे लगाएं की वह किसके नाम हैं?

वर्तमान समय में सभी राज्य सरकार के राजस्व विभाग ने जमीन की जानकारी के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया हैं. इस वेबसाइट पर उस राज्य के सभी जमीन का विवरण उपलब्ध कराई गई हैं. आप जिस भी राज्य के जमीन की जानकारी को देखना चाहते हैं. तो आप उस राज्य के राजस्व विभाग पोटर्ल पर जाकर उस राज्य के कोई भी जमीन किस नाम पर यह जानकारी आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन देख सकते हैं.

प्रश्न 02 – अपने नाम का जमीन कैसे चेक करें?

आपको अपने नाम का जमीन की जाँच करने के लिए की किसी राज्य में आपके नाम से कितनी जमीन हैं. इसको पता करने के लिए आपको सबसे पहले उस राज्य के राजस्व विभाग के वेबसाइट पर जाकर आपको कुछ स्टेप्स फ्लो करने पड़ते हैं. आपसे कुछ जानकारियाँ मांगी जाती हैं. और आपके नाम की सभी जमीन का विवरण आपके सामने होता हैं.

प्रश्न 03 – मैं भारत में अपना लैंड रिकॉर्ड कैसे चेक कर सकता हूँ?

आपको सबसे पहले अपने राज्य का चुनाव करना पड़ता हैं. फिर आप उस राज्य सरकार के राजस्व विभाग के वेबसाइट पर जाकर कुछ स्टेप्स फ्लो करने के बाद आपकी जमीन का विवरण आपको दिख जाएगी. इस प्रक्रिया में आपसे कुछ जानकारी भी मांगी जाती हैं.

यह भी पढ़ें:-

खेत का खतौनी कैसे निकाले
Check Govt Rate of Land in Chhattisgarh
खसरा खतौनी नाम अनुसार ऑनलाइन छत्तीसगढ़
खसरा खतौनी में अपना नाम कैसे देखें

दोस्तों आपको यह Jameen Kiske Naam Par Hai Kaise Pata Kare पोस्ट कैसी लगी आप Comments करके जरुर बताएं. और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment