उत्तर प्रदेश राज्य में अपनी जमीन को ऑनलाइन कैसे देखें? 2024

उत्तर प्रदेश राज्य में अपनी जमीन को ऑनलाइन कैसे देखें? : इस पोस्ट में उत्तरप्रदेश राज्य में अपने नाम से जमीन कैसे देखते हैं, उत्तर प्रदेश में जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें? उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के राजस्व विभाग ने जमीन की जानकारी के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लंच किया हैं. इस वेबसाइट के माध्यम से आप Khasra Khatauni UP, भू नक्शा, जमाबंदी की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. और दस्तावेज़ नकल का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व बोर्ड की वेबसाइट से ऑनलाइन जमीन की जानकारी के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ता हैं. आपसे कुछ जमीन से सम्बंधित विवरण माँगा जाता हैं. और कुछ स्टेप्स फ्लो प्रक्रिया करने के बाद सभी जानकारी आपके सामने होती हैं.

Uttar Pradesh Me Apni Jamin Kaise Dekhe

उत्तर प्रदेश राज्य में अपनी जमीन को ऑनलाइन कैसे देखें?

Step 1 – आपको सबसे पहले राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के ऑफिसियल वेबसाइट http://upbhulekh.gov.in/ पर जाना होगा. दिए गए लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं.

Bhulekh Uttar Pradesh

Step 2 – आप जब उपर दिए गए लिंक को ओपन करते हैं. तो आपके सामने उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व बोर्ड के वेबसाइट का होम पेज ओपन होता हैं. जिसपर आपको “खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखें” का विकल्प दिखाई देता हैं. जब आप इस लिंक पर click करते हैं. तो एक नया पेज आपके सामने ओपन हो जाता हैं.

Khasra Khatauni UP

Step 3 – जो यह पेज खुला हैं. यहाँ पर आपसे एक “Captcha Code” भरने को कहा जाता हैं. वह कोड उसी पेज पर दिया होता हैं. उसे भर कर सबमिट बटन पर click कर दीजिए.

Bhu Abhilekh Uttar Pradesh

Step 4 – अब जो नया पेज open होता हैं. यहाँ पर आपको उत्तर प्रदेश राज्य के सभी जनपद (जिला) का नाम दिखाई देता हैं. अब आप अपने जिले का चुनाव कर कीजिए.

UP Bhuabhilekh

Step 5 – जब आप अपने जनपद का चुनाव कर लेते हैं. तब आपको इस नई पेज पर जो आपने जनपद को सेलेक्ट किया हैं. उस जनपद के सभी तहसील का नाम दिखाई देता हैं. अब आपको अपने तहसील के नाम का चुनाव करना होगा.

Khatauni UP

Step 6 – तहसील का चुनाव जब आप कर लेते हैं. तो अब जो नया पेज ओपन हुआ हैं. उस पर जो आपने तहसील का चुनाव किया हैं. उस तहसील के सभी ग्राम (गांव) के नाम दिखाई देते हैं. यदि आपको अपने गांव के नाम को ढूंढने में परेशानी हो तो वही पर हिंदी वर्णमाला के सभी अक्षर का एक बॉक्स दिया हुआ हैं. आप अपने गांव के नाम का पहला अक्षर को इस बॉक्स में से सेलेक्ट करें. इससे आपको अपने गांव के नाम को ढूंढने में आसानी होगी.

Bhulekh Uttar Pradesh

Step 7 – आप जब आपने ग्राम के नाम का चुनाव कर लेते हैं. तब आपके सामने जो नई पेज ओपन होता हैं. उस पर जानकारी हासिल करने के लिए चार विकल्प दिखाई देते हैं.

(1) खसरा / गाटा संख्या दुवारा खोजें
(2) खाता संख्या दुवारा खोजें
(3) खातेदार के नाम दुवारा खोजें
(4) नामांतरण दिनांक से खोजें

आप अपने सुविधा के अनुसार इन चरों में से चुनाव करके (खोजे) बटन पर click करें.

Khasra Khatauni UP

Step 8 – आपने जो आप्शन का चुनाव किया हैं. उसके अनुसार उसका पूरा विवरण रिकार्ड जानकारी आपको दिखाई देती हैं. जैसे – खाताधारक का नाम, जिला, क्षेत्र, फसल वर्ष, भूमि रिकार्ड संख्या आदि.

Bhu Abhilekh Uttar Pradesh

Step 9 – आप यहाँ से अपने दस्तावेज़ का प्रिंट आउट ले सकते हैं. जो आपको आगे कभी भविष्य में यह काम आ सकते हैं. वैसे तो आप कभी भी online UP Bhulekh की वेबसाइट से जानकारी निकाल सकते हैं.

नाम से जमीन कैसे देखें उत्तर प्रदेश?

आप अपने नाम से भी उत्तर प्रदेश राज्य के जमीन को देख सकते हैं. इसके लिए उपर दिए गए step 7 में आपको मेनू में “खातेदार के नाम के द्वारा खोजें” आप्शन को सेलेक्ट करना होगा. फिर सर्च बॉक्स में अपने नाम का पहला अक्षर को टाइप करना होगा. फिर “खोजे” बटन पर क्लिक करें. आपके सामने जो आपने अक्षर टाइप किया था. उस अक्षर से जितने नाम शुरू होते हैं. उन सभी नामों की लिस्ट आपके सामने ओपन हो जाते हैं. इस लिस्ट में से अपने नाम को सेलेक्ट करें. फिर उद्धरण देखें बटन पर क्लिक करें. अब आपके सामने आपके नाम से जितनी भी जमीन हैं. उसका विवरण आपके सामने ओपन हो जाता हैं.

Uttar Pradesh Me Apni Jamin Kaise Dekhe

FAQ

प्रश्न 01 – उत्तर प्रदेश राज्य में जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें?

उत्तर प्रदेश राज्य में किसी भी जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखने के लिए आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश राज्य के राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट upbhulekh.gov.in पर जाना होगा. फिर मेनू में अधिकार अभिलेख के आप्शन को सेलेक्ट करना होगा. उसके बाद आपको अपने जनपद, तहसील और गांव को सेलेक्ट करना होगा. अब यहाँ पर आपको खसरा / गाटा संख्या या खातेदार के नाम से जमीन का पुराना रिकॉर्ड को चेक कर सकते हैं.

प्रश्न 02 – उत्तर प्रदेश राज्य के राजस्व बोर्ड की वेबसाइट कौन – कौन सी सुबिधा ऑनलाइन उपलब्ध कराती हैं?

राजस्व विभाग भूलेख उत्तर प्रदेश की वेबसाइट ऑनलाइन जमीन की सभी जानकारियां उपलब्ध कराती हैं. जैसे – जमाबंदी, खसरा – खतौनी, भूलेख नक्शा, खाताधारक का नाम, रकवा आदि. आपसे कुछ विवरण माँगा जाता हैं. और उस जमीन की सभी जानकारी आपके सामने होती हैं.

प्रश्न 03 – उत्तर प्रदेश राज्य के upbhulekh.gov.in पोर्टल क्या हैं?

upbhulekh.gov.in एक ऑनलाइन पोर्टल हैं. जिसको उत्तर प्रदेश राज्य के राजस्व बोर्ड दुवारा बनाई गई हैं. इस वेबसाइट के माध्यम से आप उत्तर प्रदेश राज्य के किसी भी जमीन की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:-

सरकारी जमीन का ऑनलाइन पट्टा कैसे बनाएं
जमीन का पट्टा क्या होता है?
पट्टा नवीनीकरण की प्रक्रिया क्या हैं?
रजिस्ट्री और पट्टे में क्या अंतर हैं?

दोस्तों आपको यह उत्तर प्रदेश राज्य में अपनी जमीन को ऑनलाइन कैसे देखें? पोस्ट कैसी लगी आप Comments करके जरुर बताएं. और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment