Bhulekh Punjab 2025 – आप पंजाब राज्य के किसी भी जमीन की जानकारी PLRS Fard Jamabandi Punjab online देखना चाहते हैं. तो अब पंजाब सरकार ने एक वेबसाइट लंच किया हैं. आप इस वेबसाइट के माध्यम से अपने जमीन के जमाबंदी, म्युटेशन, PLRS Fard Kinder, Bhu Naksha, Jamabandi Punjab की जानकारी ऑनलाइन अपने घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं.
इस पोस्ट में Punjab Bhulekh की जानकारी को कैसे निकालते हैं? उसकी पूरी जानकारी यहाँ पर step by step सभी विवरण के साथ दी गई हैं.
पंजाब जमाबंदी ऑनलाइन देखें
Step 1 – सबसे पहले आपको भूलेख देखने के लिए पंजाब सरकार के राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट http://jamabandi.punjab.gov.in/ पर जाना होगा.
Step 2 – वेबसाइट पर आपको “Jamabandi” आप्शन को सेलेक्ट करना हैं.
Step 3 – अब आपको चार विकल्प दिखाई देते हैं. वैसे तो सभी विकल्प के द्वारा आप जमाबंदी नकल को प्राप्त कर सकते हैं. यहाँ पर आप “khasra no wise” को सेलेक्ट कीजिए.
Step 4 –आप खेसरा नंबर को चुनाव करके फिर “View Report” के आप्शन पर क्लिक करें.
Step 5 – अब आपके सामने जो आपने खसरा नंबर को सेलेक्ट किया था. उस खेसरा नंबर से संबंधित सभी जमीन के जमाबंदी नकल विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं. प्रिंट के लिए आपको उपर में प्रिंट आइकॉन का विकल्प मिल जाता हैं. जिस पर आपको प्रिंट के लिए क्लिक करना होता हैं.
Step 6 – यदि आपको अपना खसरा नंबर नंबर नहीं पता हैं. तो आप नाम से भी जमीन के दस्तावेज़ की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. आपको दस्तावेज़ की जाँच के लिए चार आप्शन मिलते हैं. (1) Owner Name Wise (2) Khewat No Wise (3) Khasra No wise और (4) Khatauni No Wise आप इनमे से किसी का भी चुनाव करके जमीन के दस्तावेज़ संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Jamabandi Punjab (Mutation) को ऑनलाइन चेक करें
Step 1 – आपको सबसे पहले पंजाब सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट http://jamabandi.punjab.gov.in/ पर जाना होगा. फिर आपको Fard Kander Online चेक करने के लिए अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगें. यहाँ पर आपको “Mutation” विकल्प का चुनाव करें.
Step 2 – अब आपके सामने Mutation Details को चेक करने के लिए दो विकल्प दिखाई देंगें. आप “Mutation No Wise” आप्शन का चुनाव करें.
Step 3 – यहाँ पर अब आपसे Mutation No को सेलेक्ट करने के लिए कहा जाता हैं. आप आपना Mutation नंबर को सेलेक्ट करके फिर “View Report” के आप्शन पर क्लिक करें.
Step 4 – आपके सामने Mutation की सभी जानकारी प्रदर्शित हो जाती हैं. उपर में आपको एक प्रिंट का आइकॉन मिल जाता हैं. जिसकी मदद से आप प्रिंट/डाउनलोड कर सकते हैं.
भू नक्शा पंजाब online देखें
Step 1 – आपको भू नक्शा को ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट http://jamabandi.punjab.gov.in/ पर जाना होगा.
Step 2 – आपके सामने बहुत सारे विकल्प दिखाई देते हैं. इनमे से आपको Panjab Bhu Naksha Map के लिए लेफ्ट साइड में “Cadastral Map” के विकल्प को चुनना होगा.
Step 3 – अब अपने जिले का नाम, तहसील और गांव के नाम को सेलेक्ट करें.
Step 4 – आप जब अपने जिले तहसील और गांव के नाम को सेलेक्ट कर लेते हैं. तब आपको अलग – अलग भू नक्शा दिखाई देता हैं. आप जिसे चाहें उसे सेलेक्ट करके देख सकते हैं.
सम्बंधित लेख | |
आबादी भूमि के नियम क्या है? | रजिस्ट्री कैसे होती है? |
रजिस्ट्री और पट्टे में क्या अंतर हैं? | स्टाम्प शुल्क क्या है? |
Bhulekh Punjab (FAQ)
प्रश्न 01 – पंजाब फर्द जमाबंदी दस्तावेज़ से संबंधित यदि कोई त्रुटी तो तो क्या करें?
आपके जमीन के दस्तावेज़ से संबंधित कोई भी त्रुटी हो तो आप अपने समस्या के समाधान के लिए अपने तहसिल के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. क्योंकि जमीन के दस्तावेज़ से संबंधित समस्या के समाधान के लिए तहसिल कार्यालय में कर्मचारी नियूक्त होता हैं. जो दस्तावेज़ में हुई त्रुटी का समाधान करते हैं.
प्रश्न 02 – पंजाब भूलेख की जानकारी ऑनलाइन देखने के लिए कौन सी वेबसाइट हैं?
ऑनलाइन पंजाब भूलेख की जानकारी के लिए पंजाब सरकार के राजस्व विभाग ने ऑनलाइन एक पोर्टल http://jamabandi.punjab.gov.in/ किया हैं. आप इस पोर्टल के मदद से पंजाब की किसी भी जमीन की जानकारी और उसका दस्तावेज़ की जाँच ऑनलाइन कर सकते हैं.
प्रश्न 03 – पंजाब का म्यूटेशन डिटेल को ऑनलाइन चेक करने के लिए क्या करें?
Punjab Bhulekh Mutation Detail को ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले पंजाब राज्य के राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट http://jamabandi.punjab.gov.in/ पर जाना होगा. आपसे कुछ जानकारी भरने को कहा जाता हैं. और कुछ ही स्टेप्स फ्लो करने के बाद Mutation Detail आपके सामने होता हैं.
प्रश्न 04 – भू नक्शा पंजाब को ऑनलाइन कैसे देखें?
पंजाब राज्य का भू नक्शा देखने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट http://jamabandi.punjab.gov.in/ पर जाना होगा. और कुछ स्टेप्स फ्लो करने के लिए कहा जाता हैं. उसके बाद Bhu Naksha Punjab का आपके सामने होता हैं.