Online Lagan Bihar 2024 : जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे काटे

Online Lagan Bihar 2024 : आप बिहार राज्य के जमीन का रसीद ऑनलाइन काटना चाहते हैं. तो अब आप अपने घर बैठे ही बिहार राज्य सरकार के राजस्व विभाग के Portal Bhu Lagan Bihar पर जाकर Online Rasid Bihar काट सकते हैं. और उस रसीद को भविष्य में इस्तेमाल के लिए प्रिंटआउट या डाउनलोड कर सकते हैं.

इस पोस्ट में बिहार राज्य का जमीन का रसीद Online Lagan Bihar को कैसे काटते हैं. उसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई हैं. जिससे आप आसानी से Bhumi Lagan Bihar को अपने घर बैठे ही अपने कम्पूटर या मोबाइल से ऑनलाइन रसीद को काट सकते हैं. और Bhu Lagan Bihar का ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.

अब बिहार राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने वित्त वर्ष 2020-21 में मनुअल ऑफलाइन भू लगान को काटना बंद कर चुकी हैं. अब आपको अपने जमीन के रसीद को ऑनलाइन ही रसीद काटना पड़ेगा. और अपना Online Lagan Bihar का भुगतान करना पड़ेगा. पेमेंट करने के लिए आप डेबिट कार्ड/ क्रेडिटकार्ड / नेटबैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Online Lagan Bihar

आप यदि बिहार राज्य में जमीन की खरीद बेच कर रहें हैं. तो आपको के बार उस जमीन की Bhumi Lagan को ऑनलाइन चेक कर लेनी चाहिए. इससे आपको पता चल जायगा. की उस जमीन का असली मालिक कौन हैं. उस जमीन का लगान वर्तमान में कितना हैं. उसका रकवा क्षेत्रफल कितना हैं. और भी उस जमीन से संबंधित जानकारी आपको ऑनलाइन मिल जायगा.

Online Lagan Bihar का रसीद काटने के लिए आपको सबसे पहले जिस जमीन का आप ऑनलाइन लगान को काटना चाहते हैं. उस जमीन के दस्तावेज़ के बारे में जानकारी होनी चाहिए. यदि आपके पास पुराना रसीद भी होगा तो उसपर उस जमीन की जानकारी मील जायगी. उसके बाद ऑनलाइन पेमेंट के लिए आपके पास डेबिट कार्ड / क्रेडिटकार्ड / नेटबैंकिंग की सुबिधा होनी चाहिए.

आप Bhulagan Bihar का पेमेंट कर रहें हैं तो भुगतान करने से पहले Transaction ID को लिख लें. उसके बाद पेमेंट करने के लिए आगे बढ़ें. यदि आपने भुगतान कर दिया हैं. और आपका रिसिप्ट नही मिला हैं. तो आप अपना Transaction ID को डालकर फिर से प्रयास करें.

ऑनलाइन भू नक्शा बिहार की जाँच और उसको डाउनलोड कैसे करें?
Bhumi Jankari Bihar ऑनलाइन कैसे निकालें?
सर्किल रेट लिस्ट 2021, Bihar Land Circle Rate Check

जमीन का रसीद को ऑनलाइन कैसे काटें?

यहाँ पर ऑनलाइन जमीन के रसीद को कैसे काटते हैं. उसकी पूरी जानकारी नीचे सभी विवरणों के साथ दी गई हैं. जिससे आपको अपने भू लगान की रसीद को ऑनलाइन काटने में कोई परेशानी नहीं हो.

Step 1 – आपको Bihar Bhumi Lagan Online Pay करने के लिए सबसे पहले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट http://www.bhulagan.bihar.gov.in/ पर जाना होगा.

Step 2 – अब आपके सामने राजस्व एवं भूमी सुधार विभाग की अधिकारिक वेबसाइट ओपन हो गई हैं. यहाँ पर होम पेज पर ही आपको “ऑनलाइन भुगतान करें” (Pay online Lagan) का आप्शन मिल जाता हैं. इस “ऑनलाइन भुगतान करें” पर क्लिक करें.

Bhu Lagan Bihar

Step 3 –  जो पेज आपके सामने ओपम हुआ हैं. इस पेज पर आपसे कुछ जानकारियाँ को भरने और सेलेक्ट करने को कहा जाता हैं. जैसे – जिला का नाम, हल्का नाम, भाग वर्तमान, अंचल का नाम, मौजा नाम, पृष्ठ संख्या वर्तमान आदि. आपको जमाबंदी पंजी में भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान की जानकारी मिलेगी. फिर सुरक्षा कोड को सही से भरकर “खोजें” बटन पर क्लिक करें.

Bihar Bhu Lagan

Step 4 – अब आपके सामने रैयत नाम दिखाई देगा. रसीद काटने के लिए और लगान से संबंधित सभी जानकारी के लिए “देखें” बटन पर क्लिक करें.

Online Bhu Lagan Bihar

Step 5 – इस पेज पर रैयतधारी का सभी विवरण आपको दिखाई देगा. यहाँ पर कुल लगान का पिछला बकाया राशी कितना हैं. और कुल कितना देय हैं. इसका रसीद काटने के लिए आपको नीचे रैयत का नाम “Remitter Name” के आप्शन को भरें. फिर मोबाइल नम्बर को भरें. उसके बाद पूरा पता को लिखें. फिर I agree to term and conditions को सेलेक्ट करें. उसके बाद “ऑनलाइन भुगतान करें” पर क्लिक करें.

Bhu Lagan Rasid Online Bihar

Step 6 – अब आपके सामने ऑनलाइन पेमेंट करने का मोड ओपन हो जाता हैं. आप यहाँ पर दिए गए विकल्प में से अपने सुविधा अनुसार विकल्प का चुनाव करके भुगतान कर सकते हैं. यहाँ पर e payment के विकल्प को सेलेक्ट किया गया हैं. अब यहाँ पर आपको जिस बैंक से पेमेंट करना हैं. उस बैंक को सेलेक्ट करना होता हैं. अपना बैंक का चुनाव करके “Submit” बटन पर क्लिक करें.

Bihar Bhumi Lagan

Step 7 – जो पेमेंट के विकल्प को आपने चुना हैं. वह पेज ओपन हो जाता हैं. और पेमेंट होते ही आपको पेमेंट सक्सेस का मैसेज दिखाई देगा.

Bhumi Lagan Bihar

Step 8 – पेमेंट हो जाने के बाद लगान रसीद भी आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा. आप इसको Download या प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं. इस रसीद को भविष्य के लिए संभालकर रखें.

Bihar Online Lagan

भू लगान की स्थिति की जाँच कैसे करें?

कभी – कभी Online Lagan Bihar का आप काटते हैं. तो हो सकता हैं. की आपके खाते से पैसा कट गया हो लेकिन Bhumi Lagan नहीं कटता हैं. इस स्थिति में आप जमीन का रसीद ऑनलाइन काटने के बाद उसका भू लगान की स्थिति का स्टेटस की जाँच जरुर कर लें. यहाँ पर नीचे आपको इसकी पूरी जानकारी विवरण के साथ दी गई हैं.

Step 1 – आपको सबसे पहले राजस्व एवं भूमी सुधार विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर http://www.bhulagan.bihar.gov.in/ पर जाना होगा.

Step 2 – जब आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तब आपको होम पेज पर दो आप्शन दिखाई देंगें. आपको “लंबित भुगतान देखें” के आप्शन पर क्लिक करना हैं.

Bhumi Lagan

Step 3 – अब आपसे यहाँ पर “Transaction ID” को मंगा जाता हैं. यह आपको जो आपने रसीद कटा हैं. उस पर मिलेगा. आप उस “Transaction ID” को भरकर “Verify” बटन पर क्लिक करें.

जमीन का रसीद ऑनलाइन

Step 4 – Verify बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने ऑनलाइन पेमेंट का स्टेटस दिखाई देगा. यहाँ पर चालन को भी चेक कर सकते हैं. इ चालन और रसीद का विवरण को भी यहाँ देख सकते हैं. और इसे यहाँ से भी फिर से डाउनलोड और प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.

Bhu Lagan Rasid Online Bihar

बिहार के उन डिस्ट्रिक्ट का नाम जिनका भू लगान ऑनलाइन उपलब्ध हैं.

वैसे तो राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बिहार के सभी जिलों के जमीन को अपने पोर्टल पर Online Lagan Bihar के लिए उपलब्ध करा दिया हैं. लेकिन हो सकता हैं. की कुछ जिलों में कुछ जमीन के दस्तावेज़ को अपडेट नहीं किया गया हो. उसके लिए आपको अंचल कार्यालय से संपर्क करना होगा. नीचे बिहार के उन जिलों की लिस्ट दी गई हैं. जिनका Bhumi Lagan Online उपलब्ध हैं.

जिला नाम जिला नाम
अररिया – Araria बक्सर – Buxar
अरवल – Arwal दरभंगा – Darbhanga
औरंगाबाद – Aurangabad पूर्वी चम्पारण – East Champaran
सुपौल – Supaul गया – Gaya
नालंदा – Nalanda गोपालगंज – Gopalganj
बाँका – Banka जमुई – Jamui
बेगूसराय – Begusarai जहानाबाद – Jehanabad
भागलपुर – Bhagalpur कैमूर – Kaimur
भोजपुर – Bhojpur कटिहार – Katihar
खगड़िया – Khagaria पूर्णिया – Purnea
मधेपुरा – Madhepura रोहतास – Rohtas
लखीसराय – Lakhisarai सहरसा – Saharsa
किशनगंज – Kishanganj समस्तीपुर – Samastipur
मधुबनी – Madhubani सारन – Saran
मुंगेर – Monghyr शेखपुरा – Shiekhpura
मुजफ्फरपुर – Muzaffarpur शिवहर – Sheohar
नवादा – Nawada सीतामढ़ी – Sitamarhi
पटना – Patna सीवान – Siwan
वैशाली – Vaishali पश्चिमी चम्पारण – West Champaran

पहले के समय में जब हमलोग को Bihar Bhumi Lagan का रसीद को काटना होता था. तो प्रखण्ड और पटवारी कचहरी सरकारी बाबुओं का चक्कर लगाना पड़ता था. इसमें समय के साथ पैसों की बर्बादी होती थी. और कभी – कभी तो गलत Bhumi Lagan Bihar का रसीद काट कर दे दी जाती थी.

लेकिन जब से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने ऑनलाइन लगान बिहार का रसीद को काटने की सुविधा उपलब्ध कराई हैं. तब से Bihar Online Lagan से संबंधित जो भ्रष्टाचार होता था. अब वह बंद हो गई हैं. और अब आप अपने घर बैठे ही आसानी से अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन लगान बिहार का काट सकते हैं.

लेकिन आज भी बहुत सारे लोगों को यह पता नहीं हैं. की जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे काटते हैं. और वह जानकारी के अभाव में कचहरी पटवारी का चक्कर लगाते हैं.

Online Lagan Bihar (FAQ)

प्रश्न 01 – जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे काटें?

आप राजस्व भूमी सुधार विभाग के पोर्टल पर जाकर Online Lagan Bihar का रसीद को काट सकते हैं.

प्रश्न 02 – Online Bhumi Lagan का पेमेंट कैसे होता हैं?

आप जमीन का रसीद ऑनलाइन काटते हैं. तब आप डेबिट कार्ड / क्रेडिटकार्ड / नेट बैंकिंग द्वारा जमीन का रसीद के लिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.

प्रश्न 03 – किसी जमीं का कितना लगान बाकि हैं उसे ऑनलाइन कैसे चके करें?

राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप चेक कर सकते हैं. की आपके कौन सी जमीन का कितना लगान बाकी हैं.

प्रश्न 04 – ऑनलाइन किसी जमीन का रसीद नहीं कट रहा हैं. क्या करें?

हो सकता हैं. उस जमीन का दस्तावेज़ को राजस्व विभाग ने अभी अपडेट नहीं किया हैं. या कोई सर्वर प्रोब्लम हो. इसके लिए आपको अपने अंचल कार्यालय से संपर्क करना होगा.

Conclusion

इस पोस्ट में आपको ऑनलाइन रसीद बिहार का कैसे काटते हैं. उसकी सभी जानकारी विस्तार से दी गई हैं. आप इससे अपने घर बैठे ही आसानी से 4 से 5 मिनट में ही भू लगान को ऑनलाइन काट सकते हैं. और उसकी स्टेटस की जाँच कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:-

भूलेख पंजाब
भूलेख महाराष्ट्र
भूलेख हिमाचल प्रदेश
भूलेख उत्तराखंड

Gyan Ki Baatein

दोस्तों आपको यह जमीन का रसीद ऑनलाइन जानकारी पोस्ट कैसी लगी आप Comments करके जरुर बताएं. और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment