Khasra Khatauni Me Apna Naam Kaise Dekhe : आप छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी जमीन का खसरा खतौनी में आपना नाम ऑनलाइन देखना चाहते हैं. तो अब आप आसानी से छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के राजस्व विभाग की वेबसाइट पर जाकर खसरा खतौनी में किसका नाम हैं उसे देख सकते हैं. और अपने जमीन से संबंधित रिकॉर्ड की जाँच ऑनलाइन घर बैठे ही कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ राज्य में पहले के समय में जब Khasra Khatauni में किसका नाम हैं. इसे पता करने के लिए पटवारी और अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था. जिसमे परेशानी के साथ काफी समय और पैसों की भी बर्बादी होती थी.
लेकिन आज के समय में आप अपने घर बैठे ही Khasra Khatauni रिकॉर्ड में किसका नाम हैं इसकी जानकारी अपने मोबाइल से 4 से 5 मिनट में ही निकाल सकते हैं. और अपने जमीन से संबंधित दस्तावेज़ की जाँच कर सकते हैं. लेकिन अभी भी बहुत से लोगों को यह मालूम भी नहीं हैं की छत्तीसगढ़ राज्य के खसरा खतौनी में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें? और उन्हें जानकारी के अभाव में अंचल/ तहसील और पटवारी का चक्कर लगाते हैं.
खसरा खतौनी में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें?
दोस्तों आइए अब छत्तीसगढ़ राज्य का अधिकारिक वेबसाइट CG Bhuiya से Khasra Khatauni में किसका नाम हैं इसकी जानकारी ऑनलाइन कैसे निकालते हैं. उसकी पूरी जानकारी यहाँ पर step by step निचे दी गई हैं.
Step 1 – आपको सबसे पहले Khasra Khatauni में किसका नाम हैं. यह जानने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://bhuiyan.cg.nic.in/ पर जाना होगा.
Step 2 – जब अधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तब आपके सामने बहुत सारे आप्शन दिखाई देता हैं. इस पोस्ट के राइट साइड में Receive BI/PII का विकल्प दिखाई देगा. उसपर क्लिक करें.
Step 3 – अब यहाँ पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाती हैं. जैसे – अपने जिले का नाम, तहसील, रा.नि. ग्राम और ग्राम कोड को सेलेक्ट करें.
Step 4 – अब आपके सामने अनेको विकल्प दिखाई देगा. खसरा खतौनी रिकॉर्ड में अपना नाम देखने के लिए “खसरा वार” विकल्प को सेलेक्ट करें. उसके बाद अपने जमीन का खसरा संख्या को दर्ज करें. फिर देखें बटन पर क्लिक करें.
Step 5 – अब आपके सामने खसरा खतौनी से संबंधित जानकारी ओपन हो जाती हैं. रिपोर्ट सेक्सन में आपको डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी और डिजिटल हस्ताक्षरित खसरा का आप्शन दिखाई देता हैं. इसके सामने खसरा खतौनी की डॉक्यूमेंट आई डी को सेलेक्ट करके. खसरा खतौनी में अपना नाम देख सकते हैं.
Step 6 – आप अपने नाम से भी खसरा खतौनी के रिकॉर्ड की जाँच कर सकते हैं. इसके लिए आपको “नाम वार” का चुनाव करना होगा. फिर अपने नाम को सर्च बॉक्स में डालकर देखें बटन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद रिपोर्ट सेक्शन में जाकर आप अपना नाम देख सकते हैं.
Khasra Khatauni (FAQ)
प्रश्न 01 – खसरा क्या हैं?
सभी जमीन का एक अपना खसरा नम्बर होता हैं. यह जमीन की रिकॉर्ड की इकाई होती हैं. खसरा दस्तावेज़ में किसी भी जमीन के बारे में खास विवरण दिया होता हैं. जैसे – जमीन के वास्तविक मालिक का नाम, उस जमीन का क्षेत्रफल, उस जमीन पर उगाई जाने वाली फसलों का विवरण, जमीन की चौहदी, जमीन की मिट्टी का किस्म प्रकार क्या हैं. खसरे के रिकॉर्ड को प्रत्येक वर्ष अपडेट करना पड़ता हैं. जिससे सरकार को जमीन के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध हो सकें.
प्रश्न 02 – खतौनी क्या हैं?
खतौनी एक प्रकार का भूमि अभिलेख होता हैं. जिसमे किसी परिवार या व्यक्ति के स्वामित्व वाली सभी जमीनों का विवरण होता हैं. इसे किसी भी जमीन का एक कानूनी दस्तावेज़ माना जाता हैं. इसमें खसरा, नक्शा, किस्तबंदी का समावेश होता हैं. खतौनी किसी व्यक्ति के सभी खसरों की जानकारी देने वाला एक रजिस्टर होता हैं. जिसमे किसी व्यक्ति या परिवार के सभी खसरों के जमीनों को सूचीबद्ध किया जाता हैं. सामान्यत: एक व्यक्ति के एक ही खतौनी होती हैं.
यह भी पढ़ें:-
Gata Sankhya Se Khatauni Kaise Nikalte
Check Govt Rate of Land in Chhattisgarh
खसरा खतौनी नाम अनुसार ऑनलाइन छत्तीसगढ़
DLC Rates Rajasthan Online Check
दोस्तों आपको यह Khasra Khatauni CG Online पोस्ट कैसी लगी आप Comments करके जरुर बताएं. और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.