Bhunaksha Cg 2025 – आप छत्तीसगढ़ भू नक्शा को ऑनलाइन देखना चाहते हैं. तो छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग ने Cg Bhunaksha को देखने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल (bhunaksha.cg.nic.in) जारी किया हैं. इस वेबसाइट की मदद से आप भू नक़्शे को अब अपने घर बैठे ही ऑनलाइन देख सकते हैं. और भू नक्शा छत्तीसगढ़ से संबंधित सभी दस्तावेज़ की जाँच कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट से छत्तीसगढ़ भू नक्शा (naksha khasra cg) को ऑनलाइन कैसे निकालते हैं? इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं. जिससे आप अपने घर बैठे ही आसानी से ऑनलाइन निकाल सकें.
छत्तीसगढ़ भू-नक्शा Online देखें
Step 1 – bhu naksha cg को देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://bhunaksha.cg.nic.in/ पर जाना होगा.
Step 2 – आपको अपने जिला का नाम, तहसील का नाम और अपने गांव के नाम को सेलेक्ट करना होगा.
Step 3 – आपने गांव को सेलेक्ट करेंगे. आपके सामने आपके गांव का नक्शा दिखाई देगा. उस नक्शे में जो नम्बर दिखाई देता हैं वह खसरा नम्बर हैं. अब आपको इस नक्शे में से आपना खसरे नम्बर को सेलेक्ट करना हैं. आप सर्च बॉक्स में भी खसरे नम्बर को डालकर सर्च कर सकते हैं.
Step 4 – आपके सामने भूमी की जानकारी लेफ्ट साइड में प्रदर्शित हो जाती हैं. फिर आपको वही पर “खसरा नक्शा” का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
Step 5 – अब आपके सामने भू नक्शा प्रदर्शित हो जाता हैं. यहाँ पर उस भू नक्शा का विवरण दिया होता हैं. जैसे – ग्राम का नाम, जिला का नाम और आपके तहसील का नाम इसी तरह से आप छत्तीसगढ़ के किसी भी जमीन का भू नक्शा निकाल सकते हैं.
Step 6 – आपके सामने जो भू नक्शा ओपन हुआ हैं. उपर कॉर्नर में आपको प्रिंट और डाउनलोड का विकल्प मिल जाता हैं.
छत्तीसगढ़ राज्य के उन जिलों का नाम जिनका भू नक्शा online उपलब्ध हैं.
नीचे छत्तीसगढ़ के उन जिलों के नाम दिया गया हैं. जिनका भू नक्शा छत्तीसगढ़ के ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
Balod (बालोद) | Baloda Bazar (बलोदा बाजार) | Balrampur (बलरामपुर) |
Bastar (बस्तर) | Bemetara (बेमेतरा) | Bijapur (बीजापुर) |
Bilaspur (बिलासपुर) | Dantewada (दन्तेवाड़ा) | Dhamtari (धमतरी) |
Durg (दुर्ग) | Gariaband (गरियाबंद) | Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा) |
Jashpur (जशपुर) | Kabirdham (कबीरधाम) | Kanker (कांकेर) |
Kondagaon (कोण्डागांव) | Korba (कोरबा) | Koriya (कोरिया) |
Mahasamund (महासमुन्द) | Mungeli (मुंगेली) | Narayanpur (नारायणपुर) |
Raigarh (रायगढ़) | Raipur (रायपुर) | Rajnandgaon (राजनांदगांव) |
Sukma (सुकमा) | Surajpur (सूरजपुर) | Surguja (सुरगुजा) |
सम्बंधित लेख | |
CG Bhuiya B1 Khasra Khatoni | आबादी भूमि की पट्टा कैसे बनता है? |
सरकारी जमीन का ऑनलाइन पट्टा कैसे बनाएं? | रजिस्ट्री कैसे होती है? |
रजिस्ट्री और पट्टे में क्या अंतर हैं? | स्टाम्प शुल्क क्या है? |
Bhu Naksha CG (FAQ)
प्रश्न 01 – छत्तीसगढ़ भू नक्शा को ऑनलाइन कैसे देखें?
आपको छत्तीसगढ़ भू नक्शे को देखने के लिए छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. जहाँ पर आपको अपने जिलें, तहसील, गांव और खसरा नम्बर को सेलेक्ट करके आप अपने छत्तीसगढ़ भू नक्शा को देख सकते हैं. आपको आपके जमीन का खसरा नम्बर पता होना चाहिए.
प्रश्न 02 – छत्तीसगढ़ भू नक्शा को कैसे डाउनलोड करें?
आप छत्तीसगढ़ भू नक्शा को छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट https://bhunaksha.cg.nic.in/ पर जाकर अपने जिलें, तहसील, गांव और खसरा नम्बर को सेल्क्ट करने के बाद वहीँ पर आपको डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाता हैं. जिसकी मदद से आप अपनी सुविधानुसार डाउनलोड आसानी से कर सकते हैं.
प्रश्न 03 – क्या भू नक़्शे को देखने के लिए कोई मोबाइल एप्स भी हैं?
हाँ भू नक़्शे को देखने के लिए छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग ने एक मोबाइल एप्स भी लंच किया हैं. जिसे आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके CG Bhu Naksha को देख सकते हैं. यह मोबाइल एप्स आपको गूगल प्ले स्टोर में मिल जायगा.
प्रश्न 04 – छत्तीसगढ़ भू नक्शा को देखने के लिए किस डिटेल की जरूरत पड़ती हैं?
आपको अपने जमीन का खसरा नम्बर पता होना चाहिए. CG Bhunaksha को देखने के लिए यह खसरा नम्बर आपको जमीन के दस्तावेज़ पर मिल जायगा.
प्रश्न 05 – छत्तीसगढ़ भू नक्शा में यदि कोई त्रुटी हो तो उसके समाधान के लिए क्या करें?
यदि आपके जमीन के भू नक्शें में कोई त्रुटी हो तो आपको इसके समाधान के लिए अपने तहसील कार्यालय से संपर्क करना पड़ेगा. वहां पर Chhattisgarh Bhu Naksha से संबंधित सभी समस्या का समाधान हो जायगा.