Bhunaksha AP 2024 : भू नक्शा आंध्र प्रदेश चेक और डाउनलोड कैसे करें

Bhunaksha AP 2024 : दोस्तों यदि आप किसी जमीन के भू नक्शा आंध्र प्रदेश को डाउनलोड करना चाहते हैं. तो आप सही जगह पर हैं. क्योकि अब आंध्र प्रदेश राजस्व विभाग पूरी तरह से डिजिटल हो चूका हैं. और भू नक्शा आंध्र प्रदेश 2024 को देखने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया हैं. अब कोई भी इस पोर्टल की मदद से जमीन के भू नक्शा को चेक एवं डाउनलोड कर सकता हैं. अब आप नक्शे से संबंधित सभी दस्तावेज़ की जाँच ऑनलाइन कर सकते हैं. आपको सरकारी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. आप अपने घर बैठे ही अपने कम्पूटर या मोबाइल से मात्र 4 से 5 मिनट में आंध्र प्रदेश भू नक्शा के दस्तावेज़ की ऑनलाइन जाँच कर सकते हैं. उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

आंध्र प्रदेश राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट से भू नक्शा आंध्र प्रदेश 2024 को ऑनलाइन कैसे निकालते हैं. इसकी सभी जानकारी पुरे विवरण के साथ निचे दी गई हैं. जिससे आप अपने घर बैठे ही भू नक्शे को ऑनलाइन निकाल सके. इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.

आप जब भू नक्शा आंध्र प्रदेश को ऑनलाइन जाँच करते हैं. तब आपको और भी अनेकों जानकारी उस जमीन के बारे में राजस्व विभाग के वेबसाइट पर मिल जाता हैं. जैसे उस जमीन का क्षेत्रफल कितना हैं. उसका असली मालिक कौन हैं. उस का प्रकार क्या हैं. आसपास किसकी जमीन हैं.

भू नक्शा आंध्र प्रदेश 2024 चेक एवं डाउनलोड करें

आपको नीचे स्टेप बाई स्टेप आंध्र प्रदेश राजस्व के अधिकारिक वेबसाइट से Bhunaksha AP fmb को ऑनलाइन कैसे निकालते हैं. उसकी सभी जानकारी पुरे विवरण के साथ दी गई हैं. जिससे आप आसानी से अपने घर बैठे ही भू नक्शा की जाँच और उसको डाउनलोड कर सकते हैं.

Step 1 – भू नक्शा आंध्र प्रदेश की ऑनलाइन जाँच के लिए आपको सबसे पहले आंध्र प्रदेश राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट http://bhunaksha.ap.gov.in/bhunakshalpm/ पर जाना होगा.

Step 2 – अब आपके सामने वेबसाइट ओपन हुई हैं. यहाँ पर आपको अपने District, Zone, Village, Type, Survey No: को सेलेक्ट करना हैं. नीचे Image में दिया गया हैं.

Bhunaksha AP

Step 3 – District, Zone, Village, Type, Survey No: को सेलेक्ट करने के बाद आपको Map Report का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.

Bhunaksha AP fmb

Step 4 – आप जैसे ही Map Report के आप्शन पर क्लिक करते हैं. Bhunaksha AP Map ओपन हो जाता हैं. आप अपने जमीन से सम्बंधित सभी रिकॉर्ड को चेक कर सकते हैं.

Bhunaksha ap fmb download

Step 5 – आप अब Bhunaksha AP fmb download कर सकते हैं. आपको Show Report PDF के आप्शन पर क्लिक करना हैं. आपको डाउनलोड एवं प्रिंट का आप्शन दिखाई देता हैं. आप अपने अनुसार download एवं print के आप्शन का चुनाव कर सकते हैं.

Bhunaksha Andhra Pradesh

आंध्र प्रदेश राज्य के उन जिलों का नाम जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध हैं.

आपको नीचे आंध्र प्रदेश के उन जिलों का नाम दिया गया हैं. जिसका भू नक्शा आंध्र प्रदेश राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. लेकिन हो सकता हैं की कुछ जिलों के कुछ जमीन को राजस्व विभाग ने अपने वेबसाइट पर उसका भू नक़्शे को अपडेट नहीं किया हो. यह वेबसाइट में कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते आपके Bhunaksha AP का ऑनलाइन नहीं दिख रहा हो. तब आपको जमीन के भू नक़्शे के लिए अपने तहसील के कार्यालय से संपर्क करना पड़ेगा.

Anantapur Chittoor
East Godavari Guntur
YSR Kadapa Krishna
Kurnool Nellore
Prakasam Srikakulam
Visakhapatnam Vizianagaram
West Godavari

Bhunaksha AP (FAQ)

प्रश्न 01 – भू नक्शा आंध्र प्रदेश का ऑनलाइन नहीं मील रहा हैं क्या करें?

हो सकता हैं की राजस्व विभाग ने अभी भी कुछ जमीन के नक़्शे को अपने पोर्टल पर उपलब्ध नहीं कराया हो. या कुछ टेक्निकल प्रोब्लम के चलते Bhunaksha Andhra Pradesh ऑनलाइन नहीं दिखा रहा हो तब भू नक्शा आंध्र प्रदेश के लिए आपको राजस्व मण्डल के कार्यालय से संपर्क करना होगा.

प्रश्न 02 – भू नक्शा आंध्र प्रदेश से संबंधित समस्या के लिए क्या करें?

अगर भू नक्शे से संबंधित कोई समस्या हो तो आप तहसील कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. यहाँ पर भू नक्शा में हुई त्रुटी का निदान हो जायगा.

प्रश्न 03 – भू नक्शा आंध्र प्रदेश को देखने के लिए कौन सी डिटेल की जरुरत पड़ती हैं?

आपको भू नक्शा आंध्र प्रदेश का देखने के लिए आपको District, Zone, Village, Type, Survey No पता होना चाहिए. यह सभी आपके जमीन के दस्तावेज़ पर मील जायगा.

यह भी पढ़ें:-

आंध्र प्रदेश मीभूमि पोर्टल क्या है ?
जमीन का पट्टा क्या होता है?
पट्टा नवीनीकरण की प्रक्रिया क्या हैं?
रजिस्ट्री और पट्टे में क्या अंतर हैं?

दोस्तों आपको यह भू नक्शा आंध्र प्रदेश पोस्ट कैसी लगी आप Comments करके जरुर बताएं. और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment