Bhulekh Andhra Pradesh 2025 – आंध्र प्रदेश राज्य के राजस्व विभाग के meebhoomi.ap.gov.in पोर्टल के माध्यम से Adangal, 1- B Record, Bhulekh Andhra Pradesh, भू नक्शा और अन्य भूमि से संबंधित रिकॉर्ड को online प्राप्त कर सकते हैं.
इस पोस्ट में हमलोग जानेगें की आंध्र प्रदेश भूलेख को कैसे चेक करते हैं? एवं भुलेख के दस्तावेज़ को मीभूमि पोर्टल से डाउनलोड कैसे करते हैं. इसकी सभी जानकारी यहाँ पर स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.
मीभूमि पोर्टल क्या हैं?
मीभूमि आंध्रप्रदेश राजस्व विभाग का एक ऑफिसियल पोर्टल हैं. जिसका मुख्य उद्देश्य मीभूमि ऑनलाइन पोर्टल के मध्यम से आंध्रप्रदेश राज्य के नागरिकों को उनकी सभी जमीन के दस्तावेज़ के विवरण को ऑनलाइन उपलब्ध कराना हैं. जिससे आंध्रप्रदेश राज्य के निवासी इस सुविधा के माध्यम से अपने घर बैठे ही अपने किसी भी जमीन के दस्तावेज़ विवरण की जाँच कर सके.
मीभूमि पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएँ
- इलेक्ट्रॉनिक पासबुक देखें।
- भूमि रूपांतरण विवरण देखें।
- फील्ड मापन पुस्तक
- राजस्व अदालत के मामले और अदालतों के विवरण का विवरण देखें।
- किराए का घर
- फसल का विवरण
- जल स्रोत मिट्टी के प्रकार
- भूमि पर कब्जे की प्रकृति
- क्षेत्र मूल्यांकन
- और इसके अलावा आप मालिक और रिकॉर्ड ऑफ राइट से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी डाउनलोड कर सकते हैं।
रिकार्ड्स ऑफ़ राईट को स्थानीय भाषा में इसे अदंगल और 1बी कहते हैं।
मीभूमि पोर्टल पर अदंगल (Adangal) को कैसे देखें और डाउनलोड करें?
Step 1 – आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://meebhoomi.ap.gov.in/ पर जाना होगा.
Step 2 – होम पेज पर आपको Click for your land details के सेक्शन में “Your Adangal/Village Adangal” का विकल्प दिखाई देता हैं. उस पर क्लिक करें.
Step 3 – अब अपने District Name, Name of Mandal, Village Name को सेलेक्ट करें. फिर Adangal के आप्शन को सेलेक्ट करें.
Step 4 – आप जैसे ही Adangal के आप्शन को सेलेक्ट करते हैं. आपके सामने कुछ नए आप्शन ओपन हो जाते हैं. जैसे – FMB Maps, One Survey Number, Entire Village आप Adangal रिकॉर्ड को देखने के लिए इनमे से अपने सुविधा अनुसार चुनाव करें. फिर कैप्चा को सही से भर कर click बटन को सलेक्ट करें.
Step 5 – अब आपके सामने Adangal Report ओपन हो जाता हैं.
मीभूमि पोर्टल पर ROR-1B को कैसे देखें और डाउनलोड करें?
Step 1 – आपको ROR-1B देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://meebhoomi.ap.gov.in/ पर जाना होगा.
Step 2 – होम पेज पर आपको Click for your land details के सेक्शन में “Me 1-B/Village 1-B” का विकल्प दिखाई देता हैं. उस पर क्लिक करें.
Step 3 – अब अपने District Name, Name of Mandal, Village Name को सलेक्ट करें. फिर ROR-1B के आप्शन को सेलेक्ट करें.
Step 4 – आप जैसे ही ROR-1B के आप्शन को सेलेक्ट करते हैं. आपके सामने कुछ नए आप्शन ओपन हो जाते हैं. जैसे – LP Maps, One Khata, Entire Village आप ROR-1B रिकॉर्ड को देखने के लिए इनमे से अपने सुविधा अनुसार चुनाव करें. फिर कैप्चा को सही से भर कर click बटन को सलेक्ट करें.
Step 5 – अब आपके सामने ROR1b Report ओपन हो जाता हैं.
मीभूमि पोर्टल पर FMB को कैसे देखें और डाउनलोड करें?
Step 1 – आपको FMB देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://meebhoomi.ap.gov.in/ पर जाना होगा.
Step 2 – होम पेज पर आपको Click for your land details के सेक्शन में “Your LP Map/FMB/Village Map” का विकल्प दिखाई देता हैं. उस पर क्लिक करें.
Step 3 – अब अपने District Name, Name of Mandal, Village Name को सलेक्ट करें. फिर FMB Maps के आप्शन को सेलेक्ट करें.
Step 4 – आप जैसे ही FMB Maps के आप्शन को सेलेक्ट करते हैं. आपके सामने कुछ नए आप्शन ओपन हो जाते हैं. जैसे – One Survey Number, Village Map आप FMB Maps रिकॉर्ड को देखने के लिए इनमे से अपने सुविधा अनुसार चुनाव करें. फिर कैप्चा को सही से भर कर click बटन को सलेक्ट करें.
Step 5 – अब आपके सामने FMB Maps ओपन हो जाता हैं. जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं.
Bhulekh Andhra Pradesh (FAQ)
प्रश्न 01 – अदंगल क्या हैं?
अदंगल ग्राम प्रशासन द्वारा बनाया गया एक जमीन का दस्तावेज़ होता हैं. इसमें भूमि के एक टुकड़े का विस्तृत विवरण होता हैं. इसको विलेज काउंटर नंबर भी कहा जाता हैं. इस दस्तावेज़ का उपयोग भूमि के खरीदने और बेचने में किया जाता हैं.
प्रश्न 02 – मीभूमि 1-B Record क्या है?
ROR 1B रिकॉर्ड में भूमि के मालिक से सम्बंधित सभी जानकारी दिया रहता हैं. जो आंध्रप्रदेश राजस्व विभाग के द्वारा जारी किया जाता हैं. इसे रिकॉर्ड ऑफ़ राइट्स कहा जाता हैं.