Assam Bhu Naksha 2025 – आप भू नक्शा असम राज्य को डाउनलोड करना चाहते हैं. भू नक्शा असम को देखने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया हैं. अब कोई अब आप नक्शे से संबंधित सभी दस्तावेज़ की जाँच ऑनलाइन कर सकते हैं. आपको सरकारी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना हैं. आप अपने घर बैठे ही Assam Bhu Naksha Map के दस्तावेज़ की ऑनलाइन जाँच कर सकते हैं.
असम राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट से bhu naksha assam download कैसे निकालते हैं. इसकी सभी जानकारी पुरे विवरण के साथ निचे दी गई हैं. जिससे आप अपने घर बैठे ही भू नक्शे को ऑनलाइन निकाल सके.
भू नक्शा असम Online देखें
Step 1 – असम राज्य के भू नक्शा देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://bhunaksha.assam.gov.in/ पर जाना होगा.
Step 2 – होम पेज अपने जिले को सेलेक्ट करें.
Step 3 – अब अपने जिला, सब डिविजन, मौजा, सर्किल, Mouza Pargona, Lot Number को सेलेक्ट करें.
Step 4 – भू नक्शे में से अपने PlotNo पर click करें. स्क्रीन पर भू नक्शे का विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं.
Step 5 – MAP Report पर क्लिक करके आप भू नक्शे के विवरण को देख सकते हैं.
Assam Bhu Naksha (FAQ)
प्रश्न 01 – भू नक्शा असम से संबंधित समस्या के लिए क्या करें?
अगर भू नक्शे से संबंधित कोई समस्या हो तो आप तहसील कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. यहाँ पर भू नक्शा में हुई त्रुटी का निदान हो जायगा.
प्रश्न 02 – ऑफलाइन भू नक्शा असम कैसे प्राप्त करें?
यदि वर्तमान में bhu naksha assam download की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं. तो इसका मतलब यह नहीं की आपको भू नक्शा असम का नहीं मिल पाएगा. आप असम राजस्व विभाग के कार्यालय से संपर्क करके अपने जमीन, खेत का भू नक्शा की कोपी को प्राप्त कर सकते हैं.