भारत के सभी राज्य सरकार के अधिकारिक पोर्टल से किसी जमीन के Bhumi Abhilekh, Jamabandi Nakal, Khasra Khatauni Nakal, Bhu Naksha को 2025 में ऑनलाइन कैसे देखते हैं. इसकी पूरी प्रक्रिया दी गई हैं.
भूलेख भू नक्शा खसरा / खतौनी जमाबंदी नकल देखें
सर्किल रेट (Circle Rate List)
गुजरात Garvi Jantri Rate | राजस्थान DLC Rate | झारखण्ड Circle Rate |
उत्तरप्रदेश Circle Rate | छत्तीसगढ़ Govt Rate of Land | महाराष्ट्र Ready Reckoner Rate |
मध्यप्रदेश Circle Rate | बिहार MVR Rate list |
रजिस्ट्री, पट्टा एवं स्टाम्प शुल्क
यह भी पढ़ें
भू अभिलेख क्या हैं? (Bhu Abhilekh)
किसी भी जमीन की जानकारी को राजस्व विभाग द्वारा सभी रिकॉर्ड को लिखित में सरंक्षित करना ही भू अभिलेख कहलाता हैं. इसे लोग और नाम से भी जानते हैं. जैसे – भूमि अभिलेख, भू अभिलेख, खसरा खतौनी, जमाबंदी नक़ल इत्यादि. Bhu Abhilekh जमीन से संबंधित एक दस्तावेज़ होता हैं. जिसमे जमीन की सभी तरह का विवरण जानकारी दिया होता हैं. जैसे – उस जमीन का असली मालिक कौन हैं. उस जमीन का रकवा क्षेत्रफल कितना हैं, जमीन के मिट्टी का किस्म कौन सा हैं.
खसरा क्या हैं? (Khasra Number)
खसरा जमीन से संबंधित एक कानूनी दस्तावेज़ होता हैं. जिसको कई राज्य में अलग – अलग नाम से भी जाना जाता हैं. इसमें जमीन के मालिक को उनके जमीन के लिए एक दस्तावेज़ खसरा नंबर राज्य के राजस्व विभाग द्वारा आवंटित किया जाता हैं. इस दस्तावेज़ में उस भूमि से संबंधित सभी जानकारी दी गई होती हैं. जैसे – वह भूमी किस तरह के फसल के योग्य हैं. उसका रकवा क्षेत्रफल कितना हैं. उस जमीन की मिट्टी किस प्रकार की हैं. राजस्व विभाग द्वारा खसरा नंबर के आधार पर ही Bhumi Abhilekh की जानकारी को सरंक्षित किया जाता हैं.
खतौनी क्या हैं? (Khatauni)
खतौनी भी जमीन का एक दस्तावेज़ होता हैं. इस दस्तावेज़ में किसी गांव के किसी व्यक्ति के नाम पर उस गांव में कितनी जमीन हैं. वह जमीन उस गांव के अलग – अलग हिस्से में हो सकती हैं. उन सभी जमीनों का विवरण खतौनी दस्तावेज़ में होता हैं. कहा जा सकता हैं की खतौनी किसी व्यक्ति के सभी खसरों की जानकारी देने वाला एक रजिस्टर होता हैं.
जमाबंदी क्या हैं? (Jamabandi Nakal)
जमाबंदी राजस्व विभाग द्वारा जमीन की सभी रिकॉर्ड को रखने का एक प्रबंधन प्रणाली हैं. जमाबंदी को कई राज्यों में अलग – अलग नाम से भी जाना जाता हैं. जैसे – फर्द, पर्च, भू-अभिलेख, लैंड रिकॉर्ड, भूलेख आदि. जमाबंदी दस्तावेज़ में जमीन से संबंधित सभी विवरण दिया रहता हैं. जैसे – जमीन के मालिक का नाम, जमीन का रकवा क्षेत्रफल, जमीन में मालिकों का शेयर और अन्य अधिकार खेती, भूमी पर राजस्व विभाग का देय इत्यादि.
भूलेख भू नक्शा क्या हैं?
भू नक्शा किसी भी जमीन को फोटो मैप मानचित्र द्वारा प्रदर्शित करना भू नक्शा कहलाता हैं. कौन सी जमीन किस राज्य के किस जिले के किस तहसील गांव में हैं. उस जमीन के आसपास किसकी जमीन हैं. इनको एक मानचित्र द्वारा दिखाना ही भूलेख भू नक्शा कहलाता हैं.