Circle Rate 2025 – उत्तरप्रदेश में जमीन का सरकारी रेट जाने

Check Circle Rate UP : आप उत्तरप्रदेश राज्य में जमीन खरीदना चाहते हैं. तो आपको अच्छी तरह से यह पता होना चाहिए, की उस जमीन का सरकारी रेट क्या हैं. क्योंकि जमीन के मार्किट रेट और सरकारी रेट में काफी अंतर होता हैं. आप कही भी जमीन खरीदते हैं. तो आपको उस जमीन के रजिस्ट्री के समय उस जमीन का जितना सरकारी रेट होता हैं. उसी के आधार पर आपको स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्री चार्ज देना पड़ता हैं. जमीन का मार्किट रेट क्या हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता हैं. इसलिए आपको किसी भी जमीन को खरीदते समय उस जमीन का सरकारी रेट पता होना चाहिए.

अभी भी बहुत लोगों को यह पता नहीं हैं. की Jamin ka Sarkari Rate UP का ऑनलाइन कैसे देखते हैं. इस पोस्ट में आपको उत्तरप्रदेश में जमीन का सरकारी रेट कैसे ऑनलाइन निकालते हैं. इसकी पूरी जानकारी दी गई हैं.

Circle Rate UP क्या हैं?

किसी भी जमीन का सरकारी रेट को Circle Rate कहते हैं. Circle Rate की सहायता से किसी भी जमीन का सरकारी रेट क्या हैं. सरकार उस जमीन का न्यूनतम मूल्य कितना निर्धारित की हैं. यह पता चलता हैं. जिसकी मदद से जमीन को खरीदते समय स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्री चार्ज कितना लगेगा. यह मालूम चल जाता हैं.

उत्तरप्रदेश में जमीन का सरकारी रेट जाने

Step 1 – आपको Jamin ka Sarkari Rate UP को निकालने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://igrsup.gov.in/igrsup/getUploadedRateList पर जाना होगा.

Step 2 – आपको अपना जनपद फिर उप निबंधक कार्यालय सेलेक्ट करके फिर नीचे वाले बाक्स में दिए गए केप्चा को भरकर “मुल्यांकन सूची देखें” बटन पर क्लिक करना हैं.

Jamin ka Sarkari Rate UP

Step 3 – अब आपके सामने मुल्यांकन सूची अपलोड विवरण दिखाई देगा. इसे देखने के लिए प्रति देखें के विकल्प पर क्लिक करें.

उत्तरप्रदेश में जमीन का सरकारी रेट कैसे पता करें

Step 4 – आप जैसे ही प्रति देखें पर क्लीक करते हैं. आपके सामने मूल्यांकन सूची डाउनलोड हो जाती हैं. इसे आप ओपन करके मोहल्ले या राजस्व ग्राम के अनुसार जमीन की सरकारी रेट क्या हैं. इसे देख सकते हैं.

Circle Rate in UP

Step 5 – यदि आप पूर्व वर्ष की मूल्यांकन सूची भी देखना चाहते हैं. जिसमे यह पता चल जाता हैं. की जमीन का मूल्यांकन कब से कब तक किया गया हैं. इसको देखने के लिए “पूर्व की मुल्यांकन सूची देखें” के विकल्प पर क्लिक करें. यहाँ पर आपको वर्ष के अनुसार मूल्यांकन सूची की लिस्ट दिया दिखाई देती हैं. आप जिसको देखना चाहते हैं. प्रति देखें के विकल्प पर क्लीक करके उसे देख सकते हैं.

Jamin ka Sarkari Rate

सम्बंधित लेख
उत्तर प्रदेश भूलेख खतौनी नकल देखें उत्तर प्रदेश में सरकारी जमीन का पट्टा ऑनलाइन कैसे बनाएँ?
भू नक्शा उत्तर प्रदेश रजिस्ट्री कैसे होती है?
रजिस्ट्री और पट्टे में क्या अंतर हैं? स्टाम्प शुल्क क्या है?

FAQ

प्रश्न 01 – जमीन का सरकारी रेट क्या हैं?

जिस रेट पर किसी जमीन की खरीद-बेच होती हैं. जिसका मूल्य राज्य सरकार के राजस्व विभाग या स्थानीय विकाश प्रधिकरण द्वारा तय किया जाता हैं. यह मूल्य जमीन के बाजार मूल्य से लगभग कम ही होता हैं. इसी मूल्य पर जमीन का रजिस्ट्री कराते समय स्टाम्प ड्यूटी एवं अन्य टेक्स देना होता हैं. यह रेट एक ही गांव, शहर और जिला में अलग – अलग हो सकता हैं.

प्रश्न 02 – जमीन की रजिस्ट्री खर्च को कैसे पता करें?

जमीन का रजिस्ट्री खर्च उस जमीन के सरकारी रेट पर निर्धारित होता हैं. सरकारी रेट (Circle Rate) वह होता हैं. जो किसी जमीन का मूल्य सरकार यह स्थानीय विकाश प्रधिकरण द्वारा तय किया जाता हैं. आप ऑनलाइन किसी भी जमीन का (Circle Rate) सरकारी रेट पता कर सकते हैं.

प्रश्न 03 – सर्किल रेट की गणना किस आधार पर की जाती हैं?

सर्किल रेट की गणना राज्य सरकार द्वारा अलग – अलग अनेक कारको पर आधारित होता हैं. जैसे – सम्पति का उपयोग, जमीन का प्रकार, अनेक प्रकार की सुविधाएँ पर, रोड के प्रकार पर आधारित होती हैं. यह सभी राज्य सरकार के राजस्व या स्थानीय विकाश प्रधिकरण द्वारा निर्धारित होता हैं.

Leave a Comment