Bhulekh HP 2024 : जमाबंदी, खसरा खतौनी, नकल ऑनलाइन देखें

Bhulekh HP 2024 : आप हिमाचल प्रदेश राज्य के किसी भी जमीन के जमाबंदी को ऑनलाइन देखना चाहते हैं. या अपने जमीन के दस्तावेज़ से सम्बंधित जानकारी Khatoni HP, Bhunaksha HP की जाँच ऑनलाइन करना चाहते हैं. तो अब हिमाचल प्रदेश राज्य के राजस्व विभाग पूरी तरह डिजिटल हो गया हैं. और जमीन से संबन्धित जानकारी के लिए एक वेबसाइट himbhoomi hp जारी किया हैं. इस वेबसाइट से अब आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन Bhu Naksha HP, Nakal Jamabandi Himachal Pradesh, शजरा नस्ब की जाँच कर सकते हैं.

इस पोस्ट में हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट से हिमाचल प्रदेश के किसी भी जमीन की जानकारी ऑनलाइन कैसे देखते हैं? उसकी जानकरी यहाँ स्टेप बाई स्टेप विस्तार से दी गई हैं. इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.

Bhu Naksha Himachal Pradesh को Online जाँच एवं Download कैसे करें?

जमाबंदी, खसरा खतौनी, नकल ऑनलाइन देखें

हिमाचल प्रदेश के राजस्व विभाग के वेबसाइट से Online HP Bhulekh की जानकारी कैसे निकालते हैं? उसकी पुरी जानकारी यहाँ निचे Step By Step क्रमबद्ध तरीके से दी गई हैं.

Step 1 – सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश राज्य के राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://himbhoomilmk.nic.in/viewlandrecords.aspx पर जाना होगा.

Step 2 – आपके सामने जो वेबसाइट ओपन हुई हैं. इसमें सबसे पहले आपको अपना जिला का नाम, तहसील का नाम, गांव का नाम और फिर जमाबंदी का वर्ष को सेलेक्ट करना होगा.

Step 3 – आप जैसे ही जमाबंदी वर्ष को सेलेक्ट करते हैं. आपके सामने कुछ और जानकारी के लिस्ट खुल कर आ जाती हैं. जो आपसे मांगी जाती हैं. जैसे – प्रति की किस्म, जमाबंदी, ततीमा, खसरा, ततीमा का प्रकार, ईमेल आईडी, मोबाइल नम्बर इत्यादि को सही से भरकर निचे आपको एक Captcha Code दिखाई देगा उसे भरकर फिर “OK” बटन पर क्लिक करें.

Khatoni HP

Step 4 – अब आपके सामने आपने जो डिटेल भरा था. उससे सम्बंधित सभी जानकारी आपके सामने ओपन हो जाती हैं. इस दस्तावेज़ की आप जाँच कर सकते हैं.

Bhulekh HP

Step 5 – आप इस दस्तावेज़ का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं. दिए गए विकल्प “Save as PDF” पर Click करें.

Bhulekh Himachal Pradesh

Step 6 – हमने खतौनी नम्बर की मदद से रिकार्ड निकाला हैं. उसी तरह हम लोग खसरा नम्बर की सहायता से भी भूमि की जानकारी निकाल सकते हैं. जैसे – पहले हम लोग ने अपना जिला, तहसील, गांव और जमाबंदी के वर्ष को सेल्क्ट किया था. उसी तरह करके फिर उपर स्टेप – 3 में जो प्रक्रिया किया हैं उसको फ्लो करना हैं.

Himachal Bhulekh

हिमाचल प्रदेश राज्य के शजरा नस्ब को ऑनलाइन कैसे देखें?

Step 1 – हमें सबसे पहले शजरा नस्ब निकलने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य के राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट https://himbhoomilmk.nic.in/viewlandrecords.aspx पर जाना होगा.

Step 2 – Website Open हो जाने के बाद पहले ही की तरह आपको यहाँ पर भी अपना जिला का नाम, तहसील, गांव और जमाबंदी वर्ष को सबसे पहले चुनना होगा. फिर प्रति की किस्म चुने के विकल्प में से आपको (शजरा नस्ब) को सेल्क्ट करना होगा. फिर नाम वाले आप्शन में आपको नाम लिखकर सर्च करना होगा. फिर Captcha Code को भरकर “Ok” के बटन पर क्लिक कर दें.

Bhulekh Himachal Pradesh

Step 3 – अब आपके सामने शजरा नस्ब के सभी डिटेल ओपन हो जाता हैं. अब इस डॉक्यूमेंट की जाँच कर सकते हैं.

भूलेख हिमाचल प्रदेश

Step 4 – आपने जो भी दस्तावेज़ की जाँच की हैं. उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं. “Save as PDF” का आप्शन मील जाता हैं. जिसे आप अपने कम्पूटर या मोबाइल में भी डाउनलोड कर सकते हैं. और उनका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

शजरा नस्ब

हिमाचल प्रदेश भू नक्शा को ऑनलाइन कैसे निकालें?

हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार के राजस्व विभाग ने हिमाचल प्रदेश भू नक्शा के लिए भी वेबसाइट बनाई हैं. जहाँ से आप हिमाचल प्रदेश के किसी भी जमीन के ऑनलाइन भू नक्शा निकाल सकते हैं. Bhunaksha HP को कैसे निकालते हैं. उसकी पुरी जानकारी Step By Step दी गई हैं.

Step 1 – आपको सबसे पहले Bhunaksha HP के लिए हिमाचल प्रदेश के राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट https://bhunakshahp.nic.in/ पर जाना होगा.

Step 2 – Website Open हो जाती हैं. तब आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाती हैं. जिसको आपको सेलेक्ट करना हैं. जैसे – अपने जिले का नाम, तहसील का नाम और अपने गांव के नाम को सेलेक्ट करना हैं.

Bhu Naksha HP

Step 3 – अब आपके सामने आपके गांव का मैप खुल जाता हैं. जिसमे खसरा नंबर होता हैं. आपको अपना खसरे नम्बर को चुनकर उसको सलेक्ट करना होगा. उपर में एक सर्च बॉक्स भी दिया गया हैं. जिसमे आप अपना खसरा नंबर को भरकर सर्च भी कर सकते हैं.

Bhunaksha HP

Step 4 – आप जैसे ही अपने खसरा नम्बर को सेलेक्ट करते हैं. आपके सामने उस खसरा नम्बर की जानकारी बाएं साइड में दिखाई देने लगती हैं. अब आपको “Map Report” आप्शन का चुनाव करना होगा.

Bhu Naksha Himachal Pradesh

Step 5 – अब आपके सामने भूमी नक्षा खुल जाता हैं. जिसमे उस भूमी का सभी विवरण दिया होता हैं.

HP Bhulekh Naksha

Step 6 – इस भू नक्शा को आप प्रिंट भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको ब्राउजर के मेनू में जाना होगा. जहाँ पर आपको प्रिंट का आप्शन दिखाई देगा. जिससे आप उसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.

भूलेख हिमाचल प्रदेश

अगर आपको हिमाचल प्रदेश राज्य सराकर के राजस्व विभाग से कोई जानकारी लेना चाहते हैं या कोई समस्या हैं. तो आप राजस्व विभाग के ईमेल आईडी – [email protected] पर अपनी समस्याओं को लिखकर मेल कर सकते हैं.

हिमाचल प्रदेश के उन District की लिस्ट जिनका Bhulekh Online उपलब्ध हैं.

  1. Bilaspur
  2. Chamba
  3. Hamirpur
  4. Kangra
  5. Kinnaur
  6. Kullu
  7. Lahaul
  8. Mandi
  9. Shimla
  10. Sirmaur
  11. Solan
  12. Una

पहले के समय हिमाचल प्रदेश राज्य के Nakal Jamabandi Himachal Pradesh की जरुरत पड़ती थी. तो हिमाचल के निवासीयों को तहसील अंचल कार्यालय, पटवारी और सरकारी बाबुओं का चक्कर लगाना पड़ता था. जिसमें काफी समय के साथ पैसे की भी बर्बादी होती थी. और बहुत सारे समस्याओं का सामना करना पड़ता था.

लेकिन जब से हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार के राजस्व विभाग ने वेबसाइट को लंच किया हैं. तब से Khatoni HP, Jamabandi Himachal Pradesh, Bhunaksha HP से सम्बंधित कोई भी दस्तावेज़ को ऑनलाइन देखना हैं. या उसकी जाँच करनी हैं. अब 4 से 5 मिनट में अब अपने घर बैठे ही ऑनलाइन कर सकते हैं.

अभी भी हिमाचल प्रदेश के सभी निवासीयों को जमीन की जानकारी ऑनलाइन कैसे निकालते हैं. इसकी जानकारी के अभाव में वह अंचल, तहसील, पटवारी का चक्कर लगाते हैं. जिसमे बहुत सारा समय की बर्बादी होती हैं. 

यदि आप हिमाचल प्रदेश राज्य में जमीन की खरीद – बेच करते हैं. तो आपको हिमाचल प्रदेश के राजस्व विभाग ने जो पोर्टल पोर्टल पर जाकर HP Bhulekh और Bhunaksha HP की जाँच कर लेनी चाहिए. इससे आपको पता चल जायगा की उस जमीन का मालिक कौन हैं. और उस जमीन का क्षेत्रफल कितना हैं.

जब से हिमाचल प्रदेश का राजस्व विभाग डिजिटल हुआ हैं. तब से हिमाचल में जो जमीन के खरीद बेच में भ्रष्टाचार होता था. उसमे बहुत कमी आई हैं.

Bhulekh HP (FAQ)

प्रश्न 01 – जमाबंदी हिमाचल प्रदेश को ऑनलाइन कैसे देखें?

हिमाचल प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग ने भू अभिलेख के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया हैं. जहाँ से आप किसी भी जमीन की जानकारी कुछ स्टेप्स फ्लो करने के बाद प्राप्त कर सकते हैं.

प्रश्न 02 – भुलेख हिमाचल प्रदेश की ऑनलाइन जानकारी नहीं मिल रही हैं क्या करें?

आपको भुलेख हिमाचल प्रदेश का निकालने के लिए बहुत सारे विकल्प मिल जाते हैं. फिर भी Khatoni HP / शजरा नस्ब की जानकारी ऑनलाइन नहीं मिल पा रही हैं. तो हो सकता हैं. आपके दस्तावेज़ को अभी राजस्व विभाग ने अपडेट नहीं किया हैं. इसके लिए आपको अपने अंचल / तहसील के राजस्व विभाग के कार्यालय से संपर्क करना होगा.

प्रश्न 03 – भू नक्शा हिमाचल प्रदेश को ऑनलाइन  कैसे निकालते हैं?

हिमाचल प्रदेश के राजस्व विभाग ने जमीन का मैप के लिए भी एक ऑनलाइन पोर्टल जारी किया हैं. जहाँ से आप Bhunaksha HP को देख सकते हैं. और उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

प्रश्न 04 – यदि भू अभिलेख हिमाचल प्रदेश से सम्बंधित समस्या हो तो कहाँ संपर्क करें?

आपको भू अभिलेख हिमाचल प्रदेश से सम्बन्धित कोई भी समस्या हो तो आप अपने तहसील / अंचल कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. और राजस्व विभाग के ईमेल आईडी [email protected] पर अपनी समस्याओं को लिखकर विभाग को भेज सकते हैं.

Conclusion

इस पोस्ट में आपको हिमाचल प्रदेश की भुलेख की जानकारी online कैसे निकाल सकते हैं. उसकी सभी जानकरी यहाँ पर step by स्टेप दी गई हैं.

यह भी पढ़ें:-

झारखंड भूमि जानकारी
भूलेख उत्तर प्रदेश
मध्य प्रदेश भूलेख
भूलेख उत्तराखंड

दोस्तों आपको यह HP Bhulekh, भूलेख हिमाचल प्रदेश जानकारी पोस्ट कैसी लगी आप Comments करके जरुर बताएं. और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment