Garvi Jantri Rate Gujarat 2024 : आप यदि गुजरात राज्य में कहीं भी किसी भी जिले में जमीन, खेत, प्लाट खरीदना चाहते हैं. तो उस जमीन का सरकारी रेट कितना हैं. यह आपको अच्छी तरह से पता होनी चाहिए. जमीन का सरकारी रेट का मतलब किसी भी जमीन का न्यूनतम सरकारी मूल्य होता हैं. जो राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता हैं. इसको दुसरे राज्य में अलग – अलग नाम से भी जाना जाता हैं. आपको किसी भी जमीन का सरकारी रेट पता करना इसलिए जरुरी हैं. क्योंकि जमीन का मार्किट रेट और सरकारी रेट में फर्क होता हैं. आप जब जमीन को खरीदते हैं. तब उस जमीन के रेट के आधार पर ही आपको स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्री चार्ज देना पड़ता हैं. इसलिए आपको जमीन खरीदने से पहले उस जमीन का सरकारी रेट राज्य सरकार ने कितना निर्धारित किया हैं. आपको यह पता होना चाहिए.
जमीन का सरकारी रेट अलग – अलग शहर और एक ही एरिया में अलग – अलग हो सकते हैं. अभी भी बहुत लोगों को यह पता नहीं हैं. की गुजरात राज्य के जमीन का Jantri Rate एवं Market Value ऑनलाइन कैसे चेक करते हैं. इस पोस्ट में आपको गुजरात राज्य के जमीन का Jantri Rate एवं Market Value ऑनलाइन कैसे पता करते हैं. उसकी पूरी जानकारी यहाँ इस पोस्ट में दी गई हैं.
How to Check Garvi Jantri Rate Gujarat 2024 Online
पहले के समय में जब जमीन, खेत, प्लाट का सरकारी रेट किसी भी एरिया का पता करना होता था. तब राजस्व विभाग के ऑफिस में जाना पड़ता था. तब जाकर जमीन का सरकारी रेट क्या हैं. यह पता चलता था. लेकिन आज के समय में राजस्व विभाग ने सभी जमीन के Jantri Rate एवं Market Value क्या हैं. उसको ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया हैं. अब आप अपने घर बैठे ही किसी भी जमीन का रेट ऑनलाइन पता कर सकते हैं. इसकी जानकारी आपको स्टेप बाई स्टेप नीचे दी गई हैं.
Garvi Gujarat क्या हैं?
Garvi Gujarat एक वेबपोर्टल हैं. जिसे गुजरात राज्य के राजस्व विभाग ने अपने सभी काम को डिजिटल करने के लिए तैयार किया हैं. अब आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन गुजरात राज्य की राजस्व विभाग से संबंधित अनेको सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. अब आपको जमीन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए राजस्व विभाग का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. जिससे समय और पैसा दोनों की बचत होगी. Garvi Gujarat पोर्टल पर आप शहरी या ग्रामीण क्षेत्र के जमीन की Jantri Rate एवं Market Value पता कर सकते हैं.
Gujarat Government Rate of Land Check Online
Jantri Rate एवं Market Value को पता करने के लिए आपको राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कुछ स्टेप्स फ्लो करने पड़ते हैं. तब जाकर आपको गुजरात के जमीन का सरकारी रेट का पता चलता हैं. इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे स्टेप्स बाई स्टेप्स दी गई हैं.
Step 1 – आपको सबसे पहले गुजरात सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट https://garvi.gujarat.gov.in/ पर जाना होगा.
Step 2 – जब वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तब आपको अनेको विकल्प दिखाई देते हैं. आपको जमीन का सरकारी रेट चेक करने के लिए मेनू में “online service” में जाकर “Jantry Rate” विकल्प को सेलेक्ट करना होगा.
Step 3 – अब आपके सामने Annual Statement of Rate का पेज ओपन होता हैं. यहाँ पर सभी जिलों के नाम की लिस्ट दिखाई देती हैं. आप जिस जिले के Jantry Rate देखना चाहते हैं. उस जिले को सेलेक्ट करें.
Step 4 – यहाँ पर अब आपको जिस भी क्षेत्र का रेट पता करना हैं. उसको सेलेक्ट करना हैं. जैसे – AMC – Corporation , AUDA-REVENUEandTP, Nagarpalika, Rural – Agriculture, Rural – Non Agriculture.
Step 5 – अब आपके सामने जंत्री रेट की पीडीऍफ़ फाइल ओपन हो जाती हैं. आप इस jantri rates gujarat pdf को डाउनलोड कर सकते हैं.
How to Check Land Market Value Gujarat online
अब आइए गुजरात राज्य में जमीन का मार्किट रेट ऑनलाइन कैसे चेक करते हैं. उसकी पूरी जानकारी नीचे स्टेप्स बाई स्टेप्स दी गई हैं.
Step 01 – आपको सबसे पहले Market Value को चेक करने के लिए राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://garvi.gujarat.gov.in/ पर जाना होगा.
Step 02 – जब वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तब आपको अनेको विकल्प दिखाई देते हैं. आपको जमीन का सरकारी रेट चेक करने के लिए मेनू में “online service” में जाकर “Market Value” विकल्प को सेलेक्ट करना होगा.
Step 03 – अब आपको यहाँ पर दो विकल्प दिखाई देगा. Jantri Rate एवं Market Value आपको मार्किट रेट जानने के लिए market Value के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
Step 04 – यहाँ पर आपको जिस जमीन का Market Value आप जानना चाहते हैं. उस जमीन की पूरी डिटेल मांगी जाती हैं. जैसे – जिले का नाम, तालुका का नाम, vilage, प्रोपर्टी टाइप, कंस्ट्रक्शन टाइप आदि. सभी डिटेल को अच्छी तरह से भरें. फिर नीचे “Calculate Market Value” के बटन पर क्लिक करें.
गुजरात राज्य के उन जिलों के नाम जिनका jantri rate एवं market Value ऑनलाइन उपलब्ध है.
Ahmedabad | Kheda |
Amreli | Mahisagar |
Anand | Mehsana |
Aravalli | Morbi |
Banaskantha | Narmada |
Bharuch | Navsari |
Bhavnagar | Panchmahal |
Botad | Patan |
Chhota Udaipur | Porbandar |
Dahod | Rajkot |
Dang | Sabarkantha |
Devbhoomi Dwarka | Surat |
Gandhinagar | Surendranagar |
Gir Somnath | Tapi |
Jamnagar | Vadodara |
Junagadh | Valsad |
Kutch |
Garvi Jantri Rate Gujarat (FAQ)
प्रश्न 01 – जंत्री रेट गुजरात का ऑनलाइन चेक करने के लिए कौन सी वेबसाइट हैं?
गुजरात राज्य सरकार के राजस्व विभाग ने जंत्री रेट चेक करने के लिए एक वेबसाइट लंच की हैं. जिसका नाम https://garvi.gujarat.gov.in/ हैं. इस वेबसाइट पर राजस्व विभाग ने बहुत सारी जानकारी उपलब्ध कराई हैं. जिसे आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.
प्रश्न 02 – जंत्री रेट को ऑनलाइन कैसे चेक करें?
आपको गुजरात राज्य के राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://garvi.gujarat.gov.in/ पर जाना होगा. यहाँ पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाती हैं. फिर कुछ स्टेप्स फ्लो करने के बाद जंत्री रेट आपके सामने ओपन हो जाती हैं.
प्रश्न 03 – क्या जमीन का सरकारी रेट एक ही एरिया में अलग – अलाग होता हैं?
एक ही एरिया में जमीन का सरकारी रेट अलग – अलग हो सकता हैं. क्योंकि जमीन का रेट जमीन के उसके प्रकार पर निर्भर करता हैं. जैसे – व्यावसायिक, कृषि, गृह निर्माण आदि.
प्रश्न 04 – जमीन का सरकारी रेट क्या हैं ?
जिस रेट पर किसी जमीन की खरीद-बेच होती हैं. जिसका मूल्य राज्य सरकार के राजस्व विभाग या स्थानीय विकाश प्रधिकरण द्वारा तय किया जाता हैं. यह मूल्य जमीन के बाजार मूल्य से लगभग कम ही होता हैं. इसी मूल्य पर जमीन का रजिस्ट्री कराते समय स्टाम्प ड्यूटी एवं अन्य टेक्स देना होता हैं. यह रेट एक ही गांव, शहर और जिला में अलग – अलग हो सकता हैं.
प्रश्न 05 – जमीन की रजिस्ट्री खर्च को कैसे पता करें?
जमीन का रजिस्ट्री खर्च उस जमीन के सरकारी रेट पर निर्धारित होता हैं. सरकारी रेट (MVR) वह होता हैं. जो किसी जमीन का मूल्य सरकार यह स्थानीय विकाश प्रधिकरण द्वारा तय किया जाता हैं. आप ऑनलाइन किसी भी जमीन का (MVR) सरकारी रेट पता कर सकते हैं.
सारांश
दोस्तों इस पोस्ट में गुजरात का जमीन के सरकारी रेट ऑनलाइन कैसे चेक करते हैं. इसकी पूरी जानकारी यहाँ इस पोस्ट में स्टेप्स बाई स्टेप्स दी गई हैं. जिससे अब आप अपने घर बैठे ही गुजरात राज्य के किसी भी जमीन का सरकारी रेट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
मध्यप्रदेश में जमीन का सरकारी रेट कैसे पता करें
Check Govt Rate of Land in Chhattisgarh
रेडी रेकनर रेट महाराष्ट्र
DLC Rates Rajasthan Online Check
दोस्तों आपको यह How to Check Garvi Jantri Rate Gujarat 2024 Online पोस्ट कैसी लगी आप Comments करके जरुर बताएं. और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.