Delhi Bhulekh 2025 – दिल्ली के राजस्व विभाग के dlrc.delhi.gov.in पोर्टल के माध्यम से दिल्ली भूलेख खसरा खतौनी नकल, जमाबंदी विवरण, भू नक्शा और अन्य जमीन से संबंधित जानकारी को online प्राप्त कर सकते हैं.
इस लेख में दिल्ली राज्य के भूमि से सम्बंधित सभी जानकारी Delhi Land Record को ऑनलाइन कैसे प्राप्त करते हैं? उसकी पूरी प्रक्रीया स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.
दिल्ली भूलेख खसरा खतौनी नकल देखें
Step 1 – दिल्ली भू अभिलेख को देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://dlrc.delhi.gov.in/ पर जाएँ.
Step 2 – होम पेज पर आपको “खसरा खतौनी विवरण” विलल्प दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
Step 3 – अब अपने जिला, गांव का चुनाव करके. फिर “View Record” के आप्शन को सेलेक्ट करें.
Step 4 – अपने District, Sub Division, Khata Type, Village, Search Options का चुनाव करें.
Step 5 – अब आपके सामने आपको अपना खाता नम्बर को सेलेक्ट करना हैं. फिर “View khata details” के विकल्प पर Click करें.
Step 6 – अब आपके सामने भू अभिलेख का पुरा विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं. जिसमे उस जमीन से संबंधित सभी विवरण दिखाई देता हैं.
भू नक्शा दिल्ली को ऑनलाइन देखें
Step 1 – आपको दिल्ली भू नक़्शे के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://gsdl.org.in/revenue/ पर जाना होगा.
Step 2 – आपको “Khasra Information” का विकल्प दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
Step 3 – अब State, District, Rectangle, Division, Village, Khasra को सेलेक्ट करके “View Ownership Details” पर क्लिक करें.
Step 4 – आपके सामने सभी विवरण के साथ भू नक्शा प्रदर्शित हो जाता हैं.
Step 5 – इस भू नक्शें को प्रिंट करने के लिए आपको यहाँ पर निचे “Print Map” का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
सम्बंधित लेख | |
आबादी भूमि की पट्टा कैसे बनता है? | रजिस्ट्री कैसे होती है? |
रजिस्ट्री और पट्टे में क्या अंतर हैं? | स्टाम्प शुल्क क्या है? |
Delhi Bhulekh (FAQ)
प्रश्न 01 – दिल्ली भूलेख को ऑनलाइन कैसे चेक करें?
दिल्ली के भू अभिलेख को ऑनलाइन देखने के लिए आपको दिल्ली राजस्व विभाग ने एक वेबसाइट https://dlrc.delhi.gov.in/ जारी किया हैं. जिसकी मदद से आप दिल्ली भूलेख को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
प्रश्न 02 – क्या अपने नाम से दिल्ली भुलेख की जाँच कर सकते हैं?
हाँ आप अपने नाम के अनुसार भी दिल्ली भुलेख की जाँच कर सकते हैं. आपको राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कुछ स्टेप्स फ्लो करने होते हैं. और सभी विवरण आपके सामने होती हैं.
प्रश्न 03 – दिल्ली भूलेख खसरा खतौनी में यदि त्रुटी हो तो क्या करें?
यदि आपके जमीन, प्लाट का भू अभिलेख ऑनलाइन नहीं दिख रही हैं. तो हो सकता हैं. की कुछ तकनीकी प्रोब्लम हो सकता हैं. या अभी आपके प्लाट, जमीन के दस्तावेज़ को अपडेट नहीं किया गया हैं. तब आपको आपना भुलेख की जाँच के लिए राजस्व विभाग के अधिकारी से संपर्क करना होगा.
प्रश्न 04 – भू अभिलेख दिल्ली ऑनलाइन नहीं दिखा रहा हैं. क्या करें?
अगर आपके जमीन, प्लाट का भू अभिलेख ऑनलाइन नहीं दिख रहा हैं. तो हो सकता हैं. की कुछ तकनीकी प्रोब्लम हो. या अभी आपके प्लाट, जमीन के दस्तावेज़ को अपडेट नहीं किया गया हैं. तब आपको अपना भुलेख की जाँच के लिए राजस्व विभाग के अधिकारी से संपर्क करना होगा.