Delhi Bhulekh 2024 : भूलेख दिल्ली खसरा खतौनी जमाबंदी नकल विवरण देखें

Delhi Bhulekh 2024 : आप दिल्ली के जमीन से संबंधित दस्तावेज़ की ऑनलाइन जाँच करना चाहते हैं. तो आप दिल्ली राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भूलेख दिल्ली को देख सकते हैं. क्योंकि अब दिल्ली राजस्व विभाग भी पूरी तरह से डिजिटल हो चूका हैं. और अपने राज्य के सभी जमीन की जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया हैं. आप अपने जमीन संबंधित दस्तावेज़ नकल को ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं.

दोस्तों इस पोस्ट में दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग की वेबसाइट से Khasra Khatauni Delhi, Jamabandi Delhi, दिल्ली भुलेख, Delhi Land Record Online कैसे निकालते हैं? उसकी जानकारी यहाँ पर स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.

यदि आप दिल्ली में जमीन की खरीद बेच कर रहे हैं. तो आपको एक बार उस जमीन के बारे में दिल्ली राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले लेनी चाहिए. इससे आपको उस जमीन का ऑनर कौन हैं. उसका क्षेत्रफल कितना हैं. जमीन का किस्म क्या हैं. इसके बारे में पता चल जाता हैं.

जब से दिल्ली सरकार ने Delhi Bhulekh, Jamabandi Delhi, Khasra Khatauni Delhi की जानकारी के लिए अपनी वेबसाइट को लंच किया हैं. तब से दिल्ली में जो जमीन के खरीद बेच में भ्रष्टाचार होता था. उसमे काफी कमी आई हैं.

भूलेख दिल्ली खसरा खतौनी जमाबंदी नकल विवरण देखें

अब आइए दिल्ली राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन भू अभिलेख की जानकारी कैसे निकालते हैं. उसकी पूरी जानकारी सभी विवरण के साथ निचे स्टेप बाई स्टेप दिया गया हैं.

Step 1 – दिल्ली भू अभिलेख की जाँच के लिए आपको सबसे पहले दिल्ली सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. आप इस लिंक https://dlrc.delhi.gov.in/ पर क्लिक करके वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं.

Step 2 – वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तब आपको “खसरा खतौनी विवरण” का आप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करना हैं.

Bhuabhilekh Delhi

Step 3 – अब आपको यहाँ पर अपना जिला, गांव का चुनाव करें. फिर “View Record” के आप्शन को सेलेक्ट करें.

khasra khatauni delhi

Step 4 – इस पेज पर आपसे कुछ जानकारी को सेलेक्ट करने के लिए कहा जाता हैं. आप सभी विकल्प का सही से चुनाव करें.

Jamabandi Delhi

Step 5 – अब आपके सामने आपको अपना खाता नम्बर को सेलेक्ट करना हैं. फिर “View khata details” के विकल्प पर Click करें.

Delhi Bhulekh

Step 6 – अब आपके सामने भू अभिलेख का पुरा विवरण ओपन हो जाता हैं. जिसमे उस जमीन से संबंधित सभी डिटेल दिखाई देता हैं. इसका सही से आप जाँच कर लें.

Khasra Khatauni Delhi

Step 7 – इस दस्तावेज़ का आप प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं. इसके लिए आप जिस ब्राउजर को ओपन किया हैं. उसके मेनू में जाकर आपको प्रिंट का आप्शन दिखाई देगा. डाउनलोड करने के लिए “Save As PDF” के विकल्प का चुनाव करना होगा.

दिल्ली भूलेख

भू नक्शा दिल्ली को ऑनलाइन कैसे निकालें?

दिल्ली सरकार ने Bhu Naksha Delhi को देखने के लिए भी एक अधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध कराई हैं. आप delhi bhu naksha को अब अपने घर बैठे ही देख सकते हैं. एवं नक़्शे संबंधित दस्तावेज़ की जाँच कर सकते हैं.

आपको यहाँ पर Bhu Naksha Delhi का ऑनलाइन कैसे निकालते हैं. उसकी पूरी जानकारी सभी विवरण के साथ स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.

Step 1 – आपको दिल्ली भू नक़्शे के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट http://gsdl.org.in/revenue/ पर जाना होगा.

Step 2 – वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तब आपको “Khasra Information” का विकल्प दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.

Bhu Naksha Delhi

Step 3 – अब यहाँ पर आपसे कुछ जानकारी को सेलेक्ट करने के लिए कहा जाता हैं. उसे सही से सेलेक्ट करके “View Ownership Details” पर क्लिक करें.

BhuNaksha Delhi

Step 4 – आपके सामने सभी विवरण के साथ भू नक्शा ओपन हो जाता हैं. इसको सही से जाँच कर लें.

भू नक्शा दिल्ली

Step 5 – आप इस भू नक्शें के दस्तावेज़ को प्रिंट भी कर सकते हैं. आपको यहाँ पर निचे “Print Map” का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

Bhu Naksha Delhi

दिल्ली के उन जिलों का नाम जिसका ऑनलाइन भुलेख उपलब्ध हैं.

यहाँ पर नीचे दिल्ली के उन सभी जिलों का नाम दिया गया हैं. जिनका भुलेख ऑनलाइन राजस्व विभाग में वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. लेकिन हो सकता हैं की अभी कुछ जिलें के कुछ जमीन के दस्तावेज़ को राजस्व विभाग ने अभी अपडेट नहीं किया हों.

S. No. जिलों का नाम
1. New Delhi
2. North Delhi
3. North West Delhi
4. West Delhi
5. South West Delhi
6. South Delhi
7. South East Delhi
8. Central Delhi
9. North East Delhi
10. Shahdara
11. East Delhi

पहले के समय में जब दिल्ली के किसी जमीन के दस्तावेज़ की जानकारी चाहिए होती तो लोगों को बहुत ही कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था. और समय भी बहुत लगता था. तब जाकर दिल्ली में किसी जमीन की जानकारी मील पाती थी.

लेकिन जब से दिल्ली राजस्व विभाग ने दिल्ली के सभी जमीन की जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध कराई हैं. तब से दिल्ली के किसी भी जमीन का डिटेल को पता करना बिल्कुल ही आसान हो गया हैं. अब तो आप अपने घर बैठे ही Delhi Bhulekh की जानकारी को मात्र 4 से 5 मिनट में अपने मोबाइल या कम्पूटर से निकाल सकते हैं. और जमीन के दस्तावेज़ से संबंधित जाँच कर सकते हैं.

बहुत लोगों को यह पता नहीं हैं. की Bhuabhilekh Delhi का ऑनलाइन कैसे निकालते हैं. और वह इस जानकारी के अभाव में भू अभिलेख के लिए परेशान होते हैं. तथा सरकारी ऑफिस का चक्कर लगाते हैं.

Delhi Bhulekh (FAQ)

प्रश्न 01 – दिल्ली भूलेख को ऑनलाइन कैसे चेक करें?

दिल्ली के भू अभिलेख को ऑनलाइन देखने के लिए आपको दिल्ली राजस्व विभाग ने एक वेबसाइट https://dlrc.delhi.gov.in/ जारी किया हैं. जिसकी मदद से आप दिल्ली भूलेख को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

प्रश्न 02 – क्या अपने नाम से दिल्ली भुलेख की जाँच कर सकते हैं?

हाँ आप अपने नाम के अनुसार भी दिल्ली भुलेख की जाँच कर सकते हैं. आपको राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कुछ स्टेप्स फ्लो करने होते हैं. और सभी विवरण आपके सामने होती हैं.

प्रश्न 03 – दिल्ली भूलेख खसरा खतौनी में यदि त्रुटी हो तो क्या करें?

यदि आपके जमीन, प्लाट का भू अभिलेख ऑनलाइन नहीं दिख रही हैं. तो हो सकता हैं. की कुछ तकनीकी प्रोब्लम हो सकता हैं. या अभी आपके प्लाट, जमीन के दस्तावेज़ को अपडेट नहीं किया गया हैं. तब आपको आपना भुलेख की जाँच के लिए राजस्व विभाग के अधिकारी से संपर्क करना होगा.

प्रश्न 04 – भू अभिलेख दिल्ली ऑनलाइन नहीं दिखा रहा हैं. क्या करें?

अगर आपके जमीन, प्लाट का भू अभिलेख ऑनलाइन नहीं दिख रहा हैं. तो हो सकता हैं. की कुछ तकनीकी प्रोब्लम हो. या अभी आपके प्लाट, जमीन के दस्तावेज़ को अपडेट नहीं किया गया हैं. तब आपको अपना भुलेख की जाँच के लिए राजस्व विभाग के अधिकारी से संपर्क करना होगा.

सारांश

इस पोस्ट में आपको दिल्ली राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट से भू अभिलेख कैसे निकालते हैं. उसकी सभी विवरण के साथ यहाँ पर स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी गई हैं. जिससे आप अपने घर बैठे ही Bhuabhilekh Delhi को ऑनलाइन निकाल सके. और अपने Delhi Bhulekh दस्तावेज़ की जाँच कर सके.

यह भी पढ़ें:-

झारखंड भूमि जानकारी
छत्तीसगढ़ भूलेख
भूलेख हिमाचल प्रदेश
भूलेख उत्तराखंड

दोस्तों आपको यह Khasra Khatauni Delhi जानकारी पोस्ट कैसी लगी आप Comments करके जरुर बताएं. और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment