Cg Bhuiyan (भूलेख छत्तीसगढ़ 2025) – छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग के bhuiyan cg nic in पोर्टल के माध्यम से बी 1 खसरा ऑनलाइन P-II, खसरा / खतौनी विवरण और अन्य भूमि से संबंधित रिकॉर्ड को online प्राप्त कर सकते हैं.
इस लेख में छत्तीसगढ़ राज्य के भूमि से सम्बंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन कैसे प्राप्त करते हैं? उसकी पूरी प्रक्रीया स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.
खसरा विवरण छत्तीसगढ़ online देखें
Step 1 – आपको पहले राजस्व विभाग की ऑफिसियल पोर्टल https://bhuiyan.cg.nic.in/ पर जाना होगा.
Step 2 – होम पेज पर मेनू में “भूमि संबंधित जानकारी” विकल्प को सेलेक्ट करें. और उसमे से “खसरा विवरण” पर क्लिक करे.
Step 3 – अब खसरा विवरण देखने के लिए दो विकल्प दिखाई देते हैं. इनमे से सेलेक्ट करके अपने जिला, तहसील और ग्राम का चयन करें.
Step 4 – अब दो विकल्प खसरा वार और नाम वार दिखाई देते हैं. इनमे से नाम वार का चयन करें. उसके बाद जिसका विवरण देखना चाहते हैं. उनके नाम को दर्ज करके “खोजे” पर क्लिक करें. आपके सामने नाम की लिस्ट प्रदर्शित हो जाती हैं.
Step 5 – आप जैसे ही नाम को सेलेक्ट करते हैं. आपके सामने उस नाम से संबंधित खसरा विवरण की सभी जानकारी प्रदर्शित हो जाती हैं.
भू अभिलेख बी 1 खसरा विवरण ऑनलाइन देखें
Step 1 – आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट bhuiyan.cg.nic.in पर जाना होगा.
Step 2 – होम पेज पर मेनू में “भूमि संबंधित जानकारी” विकल्प को सेलेक्ट करें. और उसमे से “B1/PII प्राप्त करें” पर क्लिक करे.
Step 3 – अब आपको दो विकल्प दिखाई देते हैं. इनमे से ग्राम चयन द्वारा को सेलेक्ट करें.
Step 4 – अब आपको भूमि के प्रकार का चयन करना हैं.
Step 5 – अब अपने जिला, तहसील और गांव का चयन करें.
Step 6 – भू अभिलेख बी 1 खसरा विवरण सर्च करने के लिए दो विकल्प दिखाई देते हैं. अपने अनुसार इसका चयन करें.
Step 7 – आप जैसे ही खसरे क्रमांक को भरकर देखें पर क्लिक करते हैं. आपके सामने उस खसरा से संबंधित सभी जानकारी प्रदर्शित हो जाती हैं.
भू नक्शा छतीसगढ़ देखें
Step 1 – CG Bhunaksha को देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://bhunaksha.cg.nic.in/ पर जाना होगा.
Step 2 – आपको अपने जिला का नाम, तहसील का नाम और अपने गांव के नाम को सेलेक्ट करना होगा.
Step 3 – आपने गांव को सेलेक्ट करेंगे. आपके सामने आपके गांव का नक्शा दिखाई देगा. उस नक्शे में जो नम्बर दिखाई देता हैं वह खसरा नम्बर हैं. अब आपको इस नक्शे में से आपना खसरे नम्बर को सेलेक्ट करना हैं. आप सर्च बॉक्स में भी खसरे नम्बर को डालकर सर्च कर सकते हैं.
Step 4 – आपके सामने भूमी की जानकारी लेफ्ट साइड में प्रदर्शित हो जाती हैं. फिर आपको वही पर “खसरा नक्शा” का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
Step 5 – अब आपके सामने भू नक्शा प्रदर्शित हो जाता हैं. यहाँ पर उस भू नक्शा का विवरण दिया होता हैं. जैसे – ग्राम का नाम, जिला का नाम और आपके तहसील का नाम इसी तरह से आप छत्तीसगढ़ के किसी भी जमीन का भू नक्शा निकाल सकते हैं.
Step 6 – आपके सामने जो भू नक्शा ओपन हुआ हैं. उपर कॉर्नर में आपको प्रिंट और डाउनलोड का विकल्प मिल जाता हैं.
सम्बंधित लेख | |
भू नक्शा छत्तीसगढ़ | आबादी भूमि की पट्टा कैसे बनता है? |
सरकारी जमीन का ऑनलाइन पट्टा कैसे बनाएं? | रजिस्ट्री कैसे होती है? |
रजिस्ट्री और पट्टे में क्या अंतर हैं? | स्टाम्प शुल्क क्या है? |