Bhu Naksha Rajasthan 2025 – आप भू नक्शा राजस्थान को ऑनलाइन देखना एवं डाउनलोड करना चाहते हैं. तो राजस्थान राज्य के सभी जमीन के भू नक्शा को देखने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया हैं. अब कोई भी इस पोर्टल की मदद से राजस्थान के किसी भी जमीन का भू नक्शा दस्तावेज़ को online देख सकता हैं.
राजस्थान राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट से भू नक्शा राजस्थान को ऑनलाइन कैसे निकालते हैं? इसकी सभी जानकारी पुरे विवरण के साथ नीचे दी गई हैं. जिससे आप अपने घर बैठे ही भू नक्शे की जानकारी को ऑनलाइन निकाल सके.
भू नक्शा राजस्थान 2025 Online देखें
Step 1 – भू नक्शा राजस्थान देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://bhunaksha.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा.
Step 2 – होम पेज पर View Map के विकल्प को सेलेक्ट करें.
Step 3 – अपने जिला का नाम, तहसील का नाम, RI, हल्का और अपने गांव के नाम को सेलेक्ट करना होगा.
Step 4 – आप उपर सर्च बॉक्स में अपना खसरा नम्बर को भरकर सर्च करें. या भू नक्शें में से खसरा नम्बर को सेलेक्ट करें.
Step 5 – अब खसरा नम्बर की पूरी जानकारी लेफ्ट साइड में दिखाई देगी. जिसमे उस जमीन का पूरा विवरण दिया होता हैं. जैसे – जमीन प्लाट का असली मालिक का नाम, उस जमीन का रकवा क्षेत्रफल आदि.
Step 6 – आपको अपना भू नक्शे को डाउनलोड करना हैं. तो उसी पेज पर आपको एक “Nakal” का आप्शन दिखाई देता हैं. उस पर क्लिक करें.
Step 7 – Nakal के आप्शन पर क्लिक करते ही एक नई टैब ओपन हो जाती हैं. जहाँ पर आपको “Show Report PDF” का विकल्प दिखाई देगा. भू नक्शा को देखने के लिए इस पर क्लिक करें.
Step 8 – अब आपके सामने जमीन का नक्शा प्रदर्शित हो जाता हैं.
Step 9 – भू नक्शा को डाउनलोड / प्रिंट करने के लिए कर्नर में डाउनलोड और प्रिंट का आइकॉन दिखाई देता हैं. आप आइकॉन पर क्लिक करके डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं.
सम्बंधित लेख | |
Apna Khata (जमाबंदी नकल) | DLC Rate Rajasthan Online Check Kaise Kare |
आबादी भूमि की पट्टा कैसे बनता है? | रजिस्ट्री कैसे होती है? |
रजिस्ट्री और पट्टे में क्या अंतर हैं? | स्टाम्प शुल्क क्या है? |
Bhu Naksha Rajasthan (FAQ)
प्रश्न 01 – जमीन भू नक्शा राजस्थान को ऑनलाइन कैसे देखें?
आप राजस्थान राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://bhunaksha.rajasthan.gov.in/ पर जाकर राजस्थान के जमीन के नक़्शे को ऑनलाइन देख सकते हैं. इस वेबसाइट पर आपको आपना जिला, तहसील, गांव के नाम को सेलेक्ट करना हैं. उसके बाद सर्च बॉक्स में उस जमीन के खसरे नम्बर को भरकर सर्च करना हैं. जमीन का नक्शा आपके सामने ओपन हो जाता हैं.
प्रश्न 02 – राजस्थान भू नक्शा को डाउनलोड कैसे करें?
आपको सबसे पहले राजस्थान भू नक्शा को डाउनलोड करने के लिए राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. वहां पर आपको अपने जिला, तहसील, गांव को सेलेक्ट करने के बाद खसरे नम्बर को सर्च करना हैं. फिर भू नक़्शे आपके सामने ओपन हो जाती हैं. आपको यहाँ पर Download और Print का आप्शन मिल जाता हैं.
प्रश्न 03 – भू नक्शा राजस्थान का ऑनलाइन नहीं मील रहा हैं क्या करें?
हो सकता हैं की राजस्व विभाग ने अभी भी कुछ जमीन के नक़्शे को अपने वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं कराया हो. या कुछ टेक्निकल प्रोब्लम के चलते Bhu Naksha Raj Online नहीं दिखा रहा हो तब भू नक्शा राजस्थान के लिए आपको राजस्व मण्डल के कार्यालय से संपर्क करना होगा.
प्रश्न 04 – राजस्थान भू नक्श से संबंधित समस्या के लिए क्या करें?
अगर भू नक्शे से संबंधित कोई समस्या हो तो आप राजस्व मण्डल या तहसील कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. यहाँ पर भू नक्शा में हुई त्रुटी का निदान हो जायगा.
प्रश्न 05 – भू नक्शा राजस्थान को देखने के लिए कौन सी डिटेल की जरुरत पड़ती हैं?
आपको भू नक़्शे राजस्थान का देखने के लिए आपके जिले का नाम, तहसील का नाम, गांव का नाम और आपके जमीन का खसरा नम्बर पता होना चाहिए. खसरा नम्बर आपके जमीन के कागज दस्तावेज़ पर मील जायगा.