Bhu Naksha Maharashtra 2025 – आप Bhunaksha Maharashtra को Online देखना चाहते हैं. तो अब भूमि अभिलेख विभाग ने भू नक्शा महाराष्ट्र को ऑनलाइन देखने के लिए एक वेबसाइट शुरू किया गया हैं. जिसकी मदद से आप अपने घर बैठे ही Bhu Naksha महाराष्ट्र को ऑनलाइन देख सकते हैं. और अपने प्लाट, खेत, जमीन के भू नक्शा नकल को इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
इस लेख में भूमि अभिलेख विभाग महाराष्ट्र के ऑफिसियल वेबसाइट से Bhu Naksha Maharashtra को कैसे देखते हैं. उसकी सभी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.
Bhu Naksha महाराष्ट्र 2025 Online देखें
Step 1 – सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://mahabhunakasha.mahabhumi.gov.in/ पर जाना होगा.
Step 2 – अब आपको पहले कैटोगरी का चुनाव करना हैं. फिर आपको अपने जिला के नाम, तालुका नाम, और गांव के नाम का चुनाव करना हैं.
Step 3 – जब आप अपने गांव के नाम का चुनाव करते हैं. तब आपको सामने राईट साइड में उस गांव के नक्शा प्रदर्शित हो जाता हैं. अब आपको यहाँ पर उस नक़्शे में से अपने खसरा नम्बर का चुनाव करना हैं. या आप सर्च बॉक्स में खसरे नम्बर को डालकर सर्च भी कर सकते हैं.
Step 4 – आप जैसे ही अपने खसरे नम्बर को सेलेक्ट करते हैं. आपके सामने लेफ्ट साइड में उस खसरे नम्बर से संबंधित सभी डिटेल दिखाई देता हैं.
Sep 5 – अब जमीन का भू नक्शा को देखने के लिए plot info के नीचे “Map Report” का विकल्प हैं. उसको सेलेक्ट करें.
Stpe 6 – Map Report को आप जैसे ही सेलेक्ट करते हैं. अब आपके सामने जमीन का Bhunaksha प्रदर्शित हो जाता हैं. यहाँ पर उस जमीन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दिया होता हैं.
Step 7 – Bhunaksha महाराष्ट्र को डाउनलोड करने के लिए “Show Report PDF” का विकल्प दिखाई देगा. उसको सेलेक्ट करें.
Step 8 – अब आपके सामने भू नक्शा PDF फॉर्मेट में प्रदर्शित हो जाता हैं. यहाँ पर आपको उपर कार्नर में प्रिंट और डाउनलोड का आप्शन दिखाई देगा. जिसकी मदद से आप भू नक्शा को डाउनलोड / प्रिंट कर सकते हैं.
महाराष्ट्र राज्य के उन डिस्ट्रिक्ट का नाम जिनका ऑनलाइन भू नक्शा उपलब्ध हैं.
- Ahmednagar (अहमदनगर)
- Akola (अकोला)
- Amravati (अमरावती)
- Aurangabad (औरंगाबाद)
- Beed (बीड)
- Bhandara (भंडारा)
- Buldhana (बुलढाणा)
- Chandrapur (चंद्रपुर)
- Dhule (धुले)
- Gadchiroli (गढ़चिरौली)
- Gondia (गोंदिया)
- Hingoli (हिंगोली)
- Jalgaon (जलगांव)
- Jalna (जलना)
- Kolhapur (कोल्हापुर)
- Latur (लातूर)
- Mumbai City (मुंबई शहर)
- Mumbai Suburban (मुंबई उपनगरीय)
- Nagpur (नागपुर)
- Nanded (नांदेड़)
- Nandurbar (नंदुरबार)
- Nashik (नासिक)
- Osmanabad (उस्मानाबाद)
- Palghar (पालघर)
- Parbhani (परभानी)
- Pune (पुणे)
- Raigad (रायगढ़)
- Ratnagiri (रत्नागिरि)
- Sangli (सांगली)
- Satara (सतारा)
- Sindhudurg (सिंधुदुर्ग)
- Solapur (सोलापुर)
- Thane (ठाणे)
- Wardha (वर्धा)
- Washim (वाशिम)
- Yavatmal (यवतमाल)
सम्बंधित लेख | |
Bhulekh Maharashtra 7/12 Record Check | रजिस्ट्री कैसे होती है? |
रजिस्ट्री और पट्टे में क्या अंतर हैं? | स्टाम्प शुल्क क्या है? |
Bhu Naksha Maharashtra (FAQ)
प्रश्न 01 – महाराष्ट्र में किसी जमीन के भू नक्शा को कैसे देखें?
महाराष्ट्र राज्य में जमीन का भू नक्शा को देखने के लिए भूमि अभिलेख विभाग महाराष्ट्र ने एक वेबसाइट https://mahabhunakasha.mahabhumi.gov.in/27/index.jsp शुरू किया हैं. जिसकी सहायता से आप अब अपने घर बैठे ही Bhunaksha Maharashtra Online देख सकते हैं. और किसी भी प्लाट, खेत, जमीन के भू नक्शा से संबंधित जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.
प्रश्न 02 – भू नक्शा महाराष्ट्र का ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?
आपको भूमि अभिलेख विभाग महाराष्ट्र के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कुछ प्रोसेश फ्लो करने पड़ते हैं. और आप इस वेबसाइट https://mahabhunakasha.mahabhumi.gov.in/ से आसानी से Bhunaksha Maharashtra Online Download कर सकते हैं.
प्रश्न 03 – भू नक्शा महाराष्ट्र में यदि कोई त्रुटी हो तो क्या करें?
अगर आपके जमीन के भू नक़्शे में कोई त्रुटी हैं. तो आपको अपने तहसील कार्यालय से संपर्क करना होगा. वहां पर भू नक्शे से संबंधित सभी त्रुटियों का निदान हो जायगा.
प्रश्न 05 – महाराष्ट्र के जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन नहीं दिख रहा हैं क्या करें?
यदि महाराष्ट्र के जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन नहीं दिख रहा हैं. तो यह भी हो सकता हैं. की अभी भूमि अभिलेख विभाग महाराष्ट्र ने उस जमीन को अपने वेबसाइट पर अपडेट नहीं किया हो. या कुछ वेबसाइट में टेक्निकल प्रोब्लम हो. या उस समय सर्वर एरर भी हो. तब आपको अपने भू नक़्शे के लिए तहसील कार्यालय से संपर्क करना होगा.