Bhulekh Maharashtra (Mahabhumi) 7/12 महाराष्ट्र सतबारा उतरा 2025

Bhulekh Maharashtra (Mahabhumi) – महाराष्ट्र राजस्व विभाग के Bhulekh Mahabhumi पोर्टल के माध्यम से महाराष्ट्र भूलेख 7/12 महाराष्ट्र सतबारा उतरा, भू नक्शा और अन्य भूमि से संबंधित रिकॉर्ड को online प्राप्त कर सकते हैं.

इस लेख में महाराष्ट्र राज्य के भूमि से सम्बंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन कैसे प्राप्त करते हैं? उसकी पूरी प्रक्रीया स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.

सातबारा क्या है?

सातबारा (7/12) महाराष्ट्र राज्य में किसी भी जमीन के मलिकाना हक़ और स्थिति का सभी विवरण प्रदान करने वाला एक राजकीय अभिलेख हैं.

महाराष्ट्र शाशन के महसूल विभाग ने Bhulekh Mahabhumi वेबसाइट को प्रमुख स्थानों के आधार पर छः भागों में विभाजित किया हैं. नासिक, पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, कोकण और अमरावती.

महसूल विभाग विभाग अंतर्गत जिले के नाम
अमरावती विभाग अकोला, अमरावती, बुलडाणा, यवतमाळ, वाशिम
औरंगाबाद विभाग उस्मानाबाद, औरंगाबाद, जालना, नांदेड, परभणी, बीड, लातूर, हिंगोली
कोंकण विभाग ठाणे, पालघर, मंबई उपनगर, रत्नागिरी, रायगड, सिंधुदुर्ग
नागपुर विभाग गडचिरोली, गोंदिया, चंद्रपूर, नागपूर, भंडारा, वर्धा
नाशिक विभाग अहमदनगर, जळगाव, धुळे, नंदुरबार, नाशिक
पुणे विभाग कोल्हापूर, पुणे, सांगली, सातारा, सोलापूर
महसूल विभाग महाभूलेख वेब पेज लिंक 
अमरावती विभाग bhulekh.mahabhumi.gov.in/Amravati/Home.aspx
औरंगाबाद विभाग bhulekh.mahabhumi.gov.in/Aurangabad/Home.aspx
कोंकण विभाग bhulekh.mahabhumi.gov.in/Konkan/Home.aspx
नागपुर विभाग bhulekh.mahabhumi.gov.in/Nagpur/Home.aspx
नाशिक विभाग bhulekh.mahabhumi.gov.in/Nashik/Home.aspx
पुणे विभाग bhulekh.mahabhumi.gov.in/Pune/Home.aspx

7/12 उतारा महाराष्ट्र रिकॉर्ड

Step 1 – आपको सबसे पहले 7/12 Maharashtra रिकॉर्ड को ऑनलाइन निकालने के लिए अधिकृत पोर्टल https://bhulekh.mahabhumi.gov.in/ पर जाना होगा.

Step 2 – होम पेज पर “Select Division” का विकल्प दिखाई देगा. आप जिस डिविजन के अंतर्गत आते हैं. उसका चुनाव करके “GO” के विकल्प पर क्लिक करें.

Bhulekh Maharashtra

Step 3 – अब 7/12, 8A और Property sheet का विकल्प दिखाई देगा. आपको यहाँ पर 7/12 के आप्शन को सेलेक्ट करना हैं. फिर अपने जिले के नाम को सेलेक्ट करें. उसके बाद अपने तालुका और गांव को सेलेक्ट करें.

712 Mahabhulekh

Step 4 – आप जैसे ही अपना गांव के नाम को सेलेक्ट करते हैं. आपके सामने वही पर निचे 7/12 रिकॉर्ड को देखने के लिए अलग – अलग विकल्प दिखाई देते हैं. यहाँ पर दिए गए सभी आप्शन की मदद से आप सतवारा रिकोर्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यहाँ पर हमने पहले विकल्प “सर्वे नंबर/ गटा नंबर” को सेलेक्ट किया हैं. फिर भूमी का सर्वे नंबर/ गटा नंबर को भरकर “शोधा” के विकल्प पर क्लिक करें.

Maha Bhulekh Mahabhumi

Step 5 – आपको यहाँ पर एक मोबाइल नंबर को भरने के लिए कहा जाता हैं. उसको भरकर 7/12 पहा के आप्शन पर क्लिक करें.

Maha Bhulekh

Step 6 – इस पेज पर आपसे Captcha Code Verify करने के लिए कहा जाता हैं. जो कोड दिया गया हैं. उसे बॉक्स में भरकर फिर “Verify Captcha To View 7/12” के आप्शन पर क्लिक करें.

Mahabhumi

Step 7 – अब आपके सामने 7/12 रिकॉर्ड प्रदर्शित हो जाता हैं. गांव नमूना सात आपको सबसे पहले यहाँ मिलेगा.

Land Record Maharashtra

Step 8 – आपको सात रिकॉर्ड के निचे बारा का भी रिकॉर्ड दिखाई देता हैं. यहाँ पर आपको महाराष्ट्र के महसूल अधिकार का सभी जमीन का अभिलेख का विवरण दिखाई देता हैं.

Bhumi Abhilekh Maharashtra

यदि आपको अपना सर्वे नंबर/ गटा नंबर पता नहीं हैं. तो आप अपने नाम के द्वारा भी 7/12 सातबार का रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकते हैं. आपको अपने आप्शन 7/12 सातबार रिकॉर्ड को देखने के लिए मिल जाते हैं. जैसे – (1) सर्वे नंबर/ गटा नंबर (2) अक्षरी सर्वे नंबर (3) पहिले नाव (4) मधील नाव (5) आडनाव और (6) सम्पूर्ण नाव. अपनी सुविधा के अनुसार इन विकल्पों में से चुनाव करके आप 7/12 सातबार रिकॉर्ड की जाँच कर सकते हैं.

8A उतारा महाराष्ट्र रिकॉर्ड

Step 1 – आपको सबसे पहले 8A रिकॉर्ड को ऑनलाइन देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://bhulekh.mahabhumi.gov.in/ पर जाना होगा.

Step 2 – होम पेज पर “Select Division” का विकल्प दिखाई देगा. आप जिस डिविजन के अंतर्गत आते हैं. उसका चुनाव करके “GO” के विकल्प पर क्लिक करें.

Bhu Abhilekh Maharashtra

Step 3 – आपको 7/12 (७/१२) और 8A (८अ) का आप्शन दिखाई देगा. आपको 8A (८अ) के विकल्प को सेलेक्ट करना हैं.

Maha Bhumi Abhilekh

Step 4 – अब यहाँ पर आपको अपना जिला तालुका एवं गांव के नाम को सेलेक्ट करना होगा.

Mahabhumi Abhilekh

Step 5 – आपको 8A (८अ) के रिकॉर्ड को सर्च करने के लिए अनके विकल्प दिखाई देता हैं. उनमे से आप “खाता नंबर” वाला विकल्प को चुने. और बॉक्स में अपने जमीन का खाता नंबर को भरें. फिर “शोध” आप्शन पर क्लिक करें.

Bhulekh Mahabhumi

Step 6 – अब आपसे एक मोबाइल नंबर को भरने के लिए कहा जाता हैं. इसमें आप कोई भी एक मोबाइल नंबर को भर दें. फिर 8A (८अ) के आप्शन पर क्लिक करें.

Mahabhumi

Step 7 – अब आपके सामने स्क्रीन पर Captcha Verification करने के लिए कहा जाता हैं. जो एक कोड दिया गया हैं. उसे बॉक्स में भर दें. फिर “verify catcha to view 8A” के आप्शन पर क्लिक करें.

Bhulekh Maha

Step 8 – अब आपके सामने 8A की रिकॉर्ड ओपन हो जाता हैं. आप यहाँ पर अपने जमीन से संबंधित दस्तावेज़ की जाँच कर सकते हैं.

Maharashtra Bhulekh

भू नक्शा महाराष्ट्र को ऑनलाइन कैसे देखें?

Step 1 – आपको सबसे पहले भू नक्शा को देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://mahabhunakasha.mahabhumi.gov.in पर जाना होगा.

Step 2 – अपने भूमी की केटेगरी को सेलेक्ट करना हैं. फिर जिला, तालुका, गांव को सेलेक्ट करना हैं.

Bhunaksha Maharashtra

Step 3 – आपके सामने राईट साइड में उस गांव का नक्शा दिखाई देता हैं. उस नक्शें में जो नंबर दिखाई दे रहा हैं. वह जमीन का खसरा नंबर हैं. अब आपको अपने जमीन का खसरा नंबर को सेलेक्ट करना होगा. या सर्च बॉक्स में भरकर सर्च करना होगा.

Bhulekh Naksha Maharashtra

Step 4 – खसरे नंबर को चुनाव कर लेने के बाद आपको बाएं साइड में उस खसरे नंबर से सम्बन्धित जमीन की जानकारी प्रदर्शित हो जाती हैं.

Maharashtra Bhu Naksha

Step 5 – आपको नीचे “Map Report” का लिंक दिखाई देगा. उस पर क्लिक करना होगा. फिर आपको भू नक्शा दिखाई देगा.

Maha Bhumi Abhilekh

Step 6 – Map Report सेलेक्ट करने के बाद जो भू नक्शा प्रदर्शित हो जाता हैं. उसमे भू नक्शा से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी होती हैं.

Bhunaksha Maharashtra Online

Step 7 – नक्शें को प्रिंट करने के लिए आपको नीचे “Show Report PDF” के आप्शन पर क्लिक करना होगा.

Bhu Naksha Maharashtra

Step 8 – अब आपके सामने भू नक्शा का PDF Report दिख जाती हैं. और उपर में आपको प्रिंट और डाउनलोड करने का आप्शन मिल जाता हैं. जिसका उपयोग करके आप Bhunaksha Maharashtra का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.

Bhuabhilekh Maharashtra

महाभूलेख सातबारा (7/12) के लिए जिला प्रशासन लिंक

जिला का नाम  जिला प्रशासन लिंक
बुलढाणा https://buldhana.nic.in/
अकोला https://akola.gov.in/mr/service/सातबारा७-१२/
वाशिम https://washim.gov.in/service/सातबारा-7-12/
अमरावती https://amravati.gov.in/mr/service/भूमिअभिलेख-व-७-१२-उतारा/
यवतमाल https://yavatmal.gov.in/mr/service/भूमी-अभिलेख-व-७-१२-उतारा/
नांदेड़ https://nanded.gov.in/mr/service/सातबारा/
हिंगोली https://hingoli.nic.in/mr/
परभणी https://parbhani.gov.in/mr/service/भूमी-अभिलेख/
जालना https://jalna.gov.in/mr/
औरंगाबाद https://aurangabad.gov.in/mr/service/सात-बारा-उतारा/
बीड https://beed.gov.in/service/सातबारा७-१२/
लातूर https://latur.gov.in/en/service/satbara7-12/
उस्मानाबाद https://osmanabad.gov.in/mr/service/7-12-पहा/
ठाणे https://thane.nic.in/mr/service/संगणकीकृत-७-१२/
मुंबई उपनगर https://mumbaisuburban.gov.in/mr/service/7-12-पहा/
रायगड https://raigad.gov.in/service/सातबारा-७-१२/
रत्नागिरी https://ratnagiri.gov.in/
पालघर https://palghar.gov.in/mr/
वर्धा https://wardha.gov.in/
नागपूर https://nagpur.gov.in/mr/
भंडारा https://bhandara.gov.in/
गोंदिया https://gondia.gov.in/mr/
गडचिरोली https://gadchiroli.gov.in/mr/
चंद्रपूर https://chanda.nic.in/mr/service/land-records-7/
नंदुरबार https://nandurbar.gov.in/mr/
धुले https://dhule.gov.in/service/land-records/
जलगांव https://jalgaon.gov.in/
नासिक https://nashik.gov.in/mr/
अहमदनगर https://ahmednagar.nic.in/mr/service/संगणकीकृत-७-१२/
पुणे https://pune.gov.in/mr/service/७-१२-बघणे/
सोलापुर https://solapur.gov.in/
सातारा https://www.satara.gov.in/service/भूमी-अभिलेख-आपला-७-१२-पहा/
कोल्हापूर https://kolhapur.gov.in/service/7-12-ऑनलाइन/
सांगली https://sangli.nic.in/
सम्बंधित लेख
Bhu Naksha Maharashtra Land Map रजिस्ट्री कैसे होती है?
रजिस्ट्री और पट्टे में क्या अंतर हैं? स्टाम्प शुल्क क्या है?

Leave a Comment