Bhulekh Bihar 2025 (बिहार भूमि जानकारी) Land Record Bihar खाता, खेसरा, भू-नक्शा

Bhulekh Bihar (बिहार भूमि जानकारी) – बिहार राजस्व और भूमी सुधार विभाग के Bihar Bhumi पोर्टल के माध्यम से अपना खाता, खेसरा / खतौनी, जमाबंदी पंजी, भू नक्शा, दाखिल खारिज और अन्य भूमि से संबंधित रिकॉर्ड को online प्राप्त कर सकते हैं.

इस लेख में बिहार राज्य के भूमि से सम्बंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन कैसे प्राप्त करते हैं? उसकी पूरी प्रक्रीया स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.

Bhulekh Bihar पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएँ

  • निबन्धन के साथ दाखिल ख़ारिज का प्रपत्र
  • भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय
  • बिहार भूमि न्यायाधिकरण
  • दाखिल-खारिज वाद पर आपत्ति दर्ज करें
  • SMS अलर्ट सेवा प्राप्त करें
  • Check Aadhar / Mobile Seeding Status
  • e-Mapi
  • Bhu-Abhilekh Portal
  • सरकारी भूमि का दाखिल ख़ारिज
  • Revenue Court Management System
  • परिमार्जन
  • परिमार्जन प्लस
  • परिमार्जन प्लस आवेदन स्थिति देखें
  • नागरिक सुविधाओं के बारे में जानकारी

अपना खाता (RoR) देखें

Step 1 – आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट http://land.bihar.gov.in/Ror/RoR.aspx पर जाना होगा.

Step 2 – इस पेज पर बिहार के नक्शे में से अपने जिलें का चुनाव करने के लिए जिले के नाम पर click करें.

Bhumi Jankari Bihar

Step 3 – अब आपने जिस जिले को सलेक्ट किया हैं. उसका नक्शा दिखाई देता हैं. जिसमे उस जिलें के सभी प्रखंड का नाम दिखाई देता हैं. आप अपने प्रखंड के नाम पर click करें.

Bihar Bhu Abhilekh

Step 4 – अब आपको अपने मौजा (गांव) के नाम का चुनाव करना हैं.

LRC Bihar Bhumi

Step 5 – आपको अपना खाता देखने के लिए पांच ऑप्शन्स दिखाई देते हैं.

  • मौजा के समस्त खातों को नामानुसार
  • मौजा के समस्त खातों कको खेसरा संख्या के अनुसार
  • खाता संख्या से
  • खेसरा संख्या से
  • खाता धारी के नाम से

आप अपने सुविधा के अनुसार इन पांचो विकल्प में से किसी एक का चुनाव करके फिर “खाता खोजे” Button पर क्लिक करें.

Step 6 – अब आपके सामने उस गांव के सभी रैयतधारी के नाम की लिस्ट प्रदर्शित हो जाती हैं. अब अपने नाम के सामने “देखें” आप्शन पर क्लिक करें.

Step 7 – अब आपके सामने अधिकार अभिलेख (RoR) का विवरण ओपन हो जाता हैं. इसे आप प्रिंट / डाउनलोड कर सकते हैं.

नाम के अनुसार बिहार भूलेख देखें

Step 1 – .आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://bhumijankari.bihar.gov.in/BiharPortal/Home.aspx पर जाना होगा.

Step 2वेबसाइट के मेनू बार में “Service” का विकल्प दिखाई देगा. उसको सेलेक्ट करके उसमे से “Search by Party Name” के विकल्प को चुने. 

Step 3इस पेज पर आपको दो विकल्प दिखाई देते हैं. इनको अपने आवश्यकता अनुसार सेलेक्ट करें.

  • Post Computerisation (कम्प्यूटरीकरण के पश्चात्) – 2006 से अब तक
  • Pre Computerisation (कम्प्यूटरीकरण के पूर्व) – 1996 To 2006

Step 4अब आपको दिए गए विवरण को सही से भरना हैं. उसके बाद “View” बटन पर क्लिक करें. आपके सामने भूलेख की जानकारी प्रदर्शित हो जाती हैं. 

  • पार्टी का नाम (Party Name)
  • वर्ष से (From Year)
  • वर्ष तक (To Year)
  • पार्टी का प्रकार (Party Type)


Bhumi Register 2 Online देखें

Step 1 – आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जाना होगा.

Step 2 – होम पेज पर ही “जमाबंदी पंजी देखें” का विकल्प दिखाई देगा. उसको सेलेक्ट करें.

Step 3 – अपने जिले के नाम और अंचल के नाम को सेलेक्ट करके “Proceed” को क्लिक करना हैं. फिर अपने हल्का और मौजा के नाम को सेलेक्ट करें.

Step 4 – अब बिहार भूमि रजिस्टर 2 को देखने के लिए बहुत सारे आप्शन दिखाई देते हैं. इनमे से आप अपने अनुसार सेलेक्ट करके फिर सुरक्षा कोड को सही से दर्ज करके “Search” पर क्लिक करें.

Step 5 – आपके सामने रजिस्टर 2 का विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं. जिसमे रैयत का नाम लिस्ट के साथ उसका खाता संख्या, भाग वर्तमान, पृष्ठ संख्या वर्तमान, जमाबंदी संख्या और कंप्यूटरीकृत जमाबन्दी संख्या दिखाई देता हैं.

Step 6 – अगर आपको जमाबंदी डिटेल देखना चाहते हैं. “देखें” कोलुम में नाम के सामने जो आइकॉन हैं. उस पर क्लीक करें. आपके सामने जमाबंदी पंजी का पूरा विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं.

जमाबंदी पंजी देखें

Step 1 – जमाबंदी पंजी की जानकारी देखने के लिए आपको सबसे पहले इस http://biharbhumi.bihar.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा.

Step 2 – आपको Home Page पर ही “जमाबंदी पंजी देखें” का विकल्प मिल जाता हैं. उसपर click करें.

जमाबंदी पंजी देखें

Step 3 – अपने जिला और अंचल को सेलेक्ट करके “Proceed” पर क्लिक करें. उसके बाद अपने हल्का और मौजा का चुनाव करें.

हल्का और मौजा का चुनाव करें

Step 4 – जमाबंदी पंजी देखने के लिए कई विकल्प दिखाई देते हैं. अपने अनुसार इनमे से चयन करके उस जानकारी को दर्ज करके “Search” बटन को क्लिक करें.

  • भाग बर्तमान
  • पृष्ट संख्या बर्तमान
  • रैयत का नाम से खोजें
  • प्लाट नंबर से खोजें
  • खाता नंबर से खोजें
  • जमाबंदी संख्या से खोजें
  • समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें
  • कंप्यूटरीकृत जमाबन्दी संख्या से खोजे

खाता नंबर से खोजें

Step 5 – अब स्क्रीन पर जमाबंदी पंजी की लिस्ट प्रदर्शित हो जाती हैं. जमाबंदी पंजी के सामने दिए गए आइकॉन पर क्लिक करें.

जमाबंदी पंजी की लिस्ट

Step 6 – अब सामने जमाबंदी पंजी प्रतिलिपि प्रदर्शित हो जाती हैं. इसमें रैयत का विवरण, भूमि लगान का विवरण और अन्य कई भूमि से संबंधित जानकरी मिल जाती हैं. आप इसे डाउनलोड/प्रिंट कर सकते हैं.

बिहार भू नक्शा ऑनलाइन देखें

Step 1 – बिहार राज्य का भू नक्शा देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://bhunaksha.bihar.gov.in पर जाएँ.

Step 2 – होम पेज पर View Map विकल्प पर क्लिक करें.

Step 3 – अब अपने जिला, सब डिविजन, मौजा, सर्किल, टाइप को सेलेक्ट करें.

bhu naksha bihar

Step 4 – भू नक्शे में से अपने खसरा नंबर पर click करें. स्क्रीन पर भू नक्शे का विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं.

Bihar Bhu Naksha Download

Step 5 – LPM Report पर click करें. आपके सामने पूरा नक्शा प्रदर्शित हो जाता हैं. आप इसे pdf में डाउनलोड कर सकते हैं.

भू नक्शा

Bhulekh Bihar Helpline Number

Department of Revenue and Land Reforms,
Government of Bihar
Old Secretariat, Bailey Road, Patna – 8000015
Phone – 18003456215
Email[email protected]

सम्बंधित लेख
ऑनलाइन भू नक्शा बिहार की जाँच और उसको डाउनलोड कैसे करें? बिहार सर्किल रेट लिस्ट 2025
बिहार जमीन का रसीद को ऑनलाइन कैसे काटें? रजिस्ट्री कैसे होती है?
रजिस्ट्री और पट्टे में क्या अंतर हैं? स्टाम्प शुल्क क्या है?

Bhulekh Bihar (FAQ)

प्रश्न 01 – भू अभिलेख बिहार राज्य को ऑनलाइन  कैसे निकालें?

बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इस वेबसाइट पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाती हैं. कुछ स्टेप्स फ्लो करने के बाद भू अभिलेख बिहार की पूरी जानकारी आपके सामने होती हैं.
प्रश्न 02 – क्या कोई भी राजस्व विभाग के वेबसाइट से बिहार भूमि खाता खेसरा की जानकारी ऑनलाइन देख सकता हैं?

हाँ कोई भी बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग के वेबसाइट से बिहार भूमि खाता खेसरा की जानकारी को ऑनलाइन देख सकता हैं.

प्रश्न 03 – बिहार भूमि जानकारी ऑनलाइन निकालने के लिए क्या – क्या चाहिए?

बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग के वेबसाइट पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाती हैं. जैसे – खसरा नंबर, मौजा, जमीन किसके नाम से हैं. और कुछ स्टेप्स फ्लो करने के बाद पूरी जानकारी आपके सामने होती हैं.

Leave a Comment