Bhu Naksha Jharkhand (Jharbhoomi Naksha) – आप ऑनलाइन झारखण्ड भू नक्शा को देखना चाहते हैं. तो अब झारखण्ड राज्य सरकार के राजस्व विभाग ने Bhunaksha Jharkhand को देखने लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया हैं. जिसके माध्यम से आप अब अपने घर बैठे ही आसानी से भू नक्शा विवरण को ऑनलाइन देख कर सकते हैं. और भू नक्शा झारखण्ड के सभी दस्तावेज़ नकल को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
इस पोस्ट में झारखण्ड राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन Bhulekh Map Jharkhand को कैसे देखते हैं. उसकी पूरी प्रक्रिया इस लेख में स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं. जिससे आप आसानी से अब अपने घर बैठे ही भू नक्शा झारखंड को ऑनलाइन निकाल सकते हैं.
भू नक्शा झारखण्ड ऑनलाइन देखें
Step 1 – आपको झारखण्ड राज्य के भू नक्शा देखने के लिए वेबसाइट https://jharbhunaksha.jharkhand.gov.in/ पर जाना होगा.
Step 2 – अपने जिले का नाम, सर्किल का नाम, हल्का नाम, मौजा के नाम को सेलेक्ट करें.
Step 3 – नक्शे में से अपने जमीन का खसरा नम्बर को सेलेक्ट करना होता हैं. या सर्च बॉक्स में अपना खसरा नम्बर को भरकर सर्च कर सकते हैं.
Step 4 – आप जैसे ही खसरा नम्बर का चुनाव करते हैं. उसी पेज पर उस खसरा नंबर से सम्बंधित जमीन की पूरी जानकारी आपके सामने प्रदर्शित हो जाती हैं.
Step 5 – अपने जमीन का भू नक्शा मैप देखने के लिए “Map Report” के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा.
Step 6 – अब आपके सामने जमीन का भू नक्शा प्रदर्शित हो जाता हैं. जिसमे उस जमीन के सभी विवरण होता हैं. जैसे – खाता संख्या, खसरा नम्बर, जमीन किसके नाम पर हैं.
सभी जिलों का नाम जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध हैं
- गढवा – Garhwa
- पलामू – Palamu
- लातेहार – Latehar
- चतरा – Chatra
- हजारीबाग – Hazaribagh
- कोडरमा – Koderma
- गिरीडीह – Giridih
- रामगढ़ – Ramgarh
- बोकारो – Bokaro
- धनबाद – Dhanbad
- गुमला – Gumla
- लोहरदग्गा – Lohardaga
- सिमडेगा – Simdega
- राँची – Ranchi
- खुटी – Khunti
- पश्चिमी सिंहभूम – West Singhbhum
- सराइकेला खरसावाँ – Saraikela Kharsawan
- पश्चिमी सिंहभूम – East Singhbhum
- जामताड़ा – Jamtara
- देवघर – Deoghar
- दुमका – Dumka
- पाकुड़ – Pakur
- गोड्डा – Godda
- साहिबगंज – Sahebganj
सम्बंधित लेख | |
Jharbhoomi Apna Khata (झारभूमि झारखंड) | झारखण्ड Circle Rate जाने |
पट्टा नवीनीकरण की प्रक्रिया क्या हैं? | रजिस्ट्री कैसे होती है? |
रजिस्ट्री और पट्टे में क्या अंतर हैं? | स्टाम्प शुल्क क्या है? |
Bhu Naksha Jharkhand (FAQ)
प्रश्न 01 – झारखण्ड में जमीन का नक्शा कैसे देखें?
झारखण्ड राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने झारखण्ड में जमीन का नक्शा देखने के लिए एक पोर्टल https://jharbhunaksha.jharkhand.gov.in/ शुरू किया हैं. जिसकी मदद से आप झारखण्ड के किसी भी प्लाट, जमीन, खेत का भू नक्शा को अपने घर बैठे ही ऑनलाइन देख सकते हैं.
प्रश्न 02 – भू नक्शा झारखण्ड का ऑनलाइन निकालने के लिए कौन सी दस्तावेज़ चाहिए?
राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट से भू नक्शा झारखण्ड का निकालने के लिए आपको अपने प्लाट, खेत, जमीन का सिर्फ खसरा नम्बर पता होना चाहिए. यह खसरा संख्या आपको अपने प्लाट, खेत, जमीन के दस्तावेज़ कागज पर मील जायगा.
प्रश्न 03 – झारखण्ड भू नक्शे में यदि कोई त्रुटी हो तो क्या करें?
अगर आपके खेत, प्लाट, जमीन के भू नक़्शे में कोई त्रुटी हैं. तो आपको अपने तहसील/अंचल (प्रखंड) कार्यालय से संपर्क करना होगा. यहाँ पर आपके Jharkhand Bhulekh Naksha से संबंधित सभी समस्या का समाधान हो जायगा.
प्रश्न 04 – झारखण्ड के जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन नहीं दिख रहा हैं क्या करें?
हो सकता हैं की अभी राजस्व विभाग ने उस जमीन को अपने वेबसाइट पर अपडेट नहीं किया हो. या वेबसाइट पर कुछ वेबसाइट पर कुछ टेक्निकल या सर्वर प्रोब्लम हो सकता हैं. जिसके चलते ऑनलाइन आपके खेत, प्लाट, जमीन का भू नक्शा नहीं दिख रहा हो. तब आपको भू नक़्शे के लिए अपने तहसील कार्यालय से संपर्क करना होगा.
प्रश्न 05 – क्या झारखण्ड के सभी डिस्ट्रिक्ट का भू नक्शा राजस्व विभाग के वेबसाइट पर उपलब्ध हैं?
हाँ लगभग सभी जिलों क भू नक्शा राजस्व विभाग के वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. लेकिन ऐसा भी हो सकता हैं. की जब आप भू नक्शा को ऑनलाइन चेक कर रहें हो तब वेबसाइट में कुछ टेक्निकल या सर्वर प्रोब्लम हो. या अभी उस जमीन के दस्तावेज़ को राजस्व विभाग ने अपने वेबसाइट पर अपडेट नहीं किया हो. इसके लिए आपको भू नक़्शे के लिए तहसील कार्यालय से संपर्क करना होगा.