Bhu Naksha Haryana 2024 : भू नक्शा हरियाणा ऑनलाइन देखें

Bhu Naksha Haryana 2024 : आप हरियाणा राज्य के भू नक्शा को ऑनलाइन देखना चाहते हैं. तो हरियाणा राज्य के राजस्व विभाग अब पूरी तरह से डिजिटल हो चूका हैं. और Bhunaksha Haryana की ऑनलाइन जाँच के लिए एक वेबसाइट जारी किया हैं. जिससे अब आप अपने घर बैठे ही भू नक्शा हरियाणा को देख सकते हैं. और अपने खेत, प्लाट, किला नंबर मैप या किसी भी जमीन संबंधित दस्तावेज़ की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. 

इस पोस्ट में आपको Haryana Bhu Naksha को राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट से कैसे निकालते हैं? उसकी पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं. जिससे आप आसानी से Bhulekh Map Haryana को ऑनलाइन अपने घर बैठे ही निकाल सके.

Bhu Naksha Haryana

जब आप हरियाणा राजस्व विभाग की वेबसाइट पर जाकर Haryana Bhu Naksha को ऑनलाइन जाँच करते हैं. तो आप जिस जमीन के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं. उस जमीन के और भी डिटेल आपको पता चल जाता हैं. जैसे – उस जमीन असली मालिक के बारे में, जमीन का रकवा क्षेत्रफल के बारे में और उस जमीन के आसपास की जमीन किसकी और कैसी हैं.

भू नक्शा हरियाणा ऑनलाइन देखें

हरियाणा राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट से Bhu Naksha Haryana को कैसे देखते हैं? उसकी सभी जानकारी यहाँ पर स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं. ऑनलाइन भू नक्शा निकालने का बहुत ही आसान तरीका हैं. जमीन के खाताधारी मालिक के नाम के अनुसार भी सर्च कर सकते हैं. एवं Khewat Number द्वारा भी भू नक़्शे को ऑनलाइन निकाल सकते हैं.

Step 1 – आपको सबसे पहले हरियाणा राज्य के राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://jamabandi.nic.in/defaultpages/default पर जाना होगा. 

Step 2 – आपके सामने जब ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तब आपको मेनू में जाकर “All Section” के आप्शन में जाना होगा. आपको “View cadastral maps” का आप्शन दिखाई देगा. उसको सेलेक्ट करना हैं. जैसे आपको नीचे इमेज में दर्शाया गया हैं.

Step 3 – अब आपके सामने जो पेज ओपन हुआ हैं. यहाँ पर “MENU” का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें. फिर सर्च में जाकर “Search Owner by Khasra” के आप्शन का चुनाव करें. नीचे आपको इसे इमेज में दर्शाया गया हैं.

भू नक्शा हरियाणा

Step 4 – अब आपको यहाँ पर अपने जिले के नाम का चुनाव करना हैं. फिर तहसील और गांव के नाम को सेलेक्ट करे लें. फिर अपने खसरे नम्बर को सेलेक्ट करना हैं. 

Bhunaksha Haryana

Step 5 – आप जैसे ही अपने खसरे नम्बर को सेलेक्ट करते हैं. आपके सामने भू नक्शा और उस जमीन के मालिक कौन हैं. उनका नाम सामने दिखाई देता हैं. आपको प्रिंट का भी आप्शन दिखाई देगा. आप भू नक़्शे को प्रिंटआउट निकलना चाहते हैं तो निकाल सकते हैं.

Bhu Naksha Map Haryana

Step 6 – आप भू नक़्शे को Khewat Number से भी निकाल सकते हैं. जब आपके सामने राजस्व विभाग की अधिकारिक वेबसाइट ओपन होता हैं. तो आपके सामने “Search Owner by Khewat” का विकल्प दिखाई देता हैं. अब आपको यहाँ पर अपने जिले का नाम, तहसील और गांव का नाम का चुनाव करना हैं. फिर Khewat Number का चुनाव करना हैं.

Bhulekh Naksha Haryana

Step 7 – अब आपके सामने आपका भू नक्शा ओपन हो जाता हैं. आप चाहे तो इसे Print भी कर सकते हैं. print का आप्शन आपको इसी पेज पर दिखाई देता हैं. नीचे इमेज में दिया गया हैं.

Haryana Bhu Naksha

हरियाणा के उन सभी जिलों का नाम जिनका ऑनलाइन भू नक्शा उपलब्ध हैं.

आपको हरियाणा राज्य के उन जिलों का नाम नीचे दिया गया हैं. जिनका राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर भू नक्शा उपलब्ध हैं. 

जिला नाम जिला नाम
Ambala (अम्बाला) Kurukshetra (कुरुक्षेत्र)
Bhiwani (भिवानी) Mahendragarh (महेंद्रगढ़)
Charkhi Dadri (दादरी) Nuh (नूहं)
Faridabad (फरीदाबाद) Palwal (पलवल)
Fatehabad (फतेहाबाद) Panchkula (पंचकुला)
Gurugram (गुरुग्राम) Panipat (पानीपत)
Hisar (हिसार) Rewari (रेवाड़ी)
Jhajjar (झज्जर) Rohtak (रोहतक)
Jind (जींद) Sirsa (सिरसा)
Kaithal (कैथल) Sonipat (सोनीपत)
Karnal (करनाल) Yamunanagar (यमुनानगर)

जब भी पहले के समय में हरियाणा राज्य के भू नक्शे की जरूरत पड़ती थी. तब हमलोगों को तहसील पटवारी और सरकारी बाबुओं का चक्कर लगाना पड़ता था. जिसमे समय के साथ पैसों की भी बर्बादी होती थी. और कई प्रकार की परेशानी को भी झेलना पड़ता था. तब जाकर वहीँ हमें Bhu Naksha Haryana का मील जाता था.

लेकिन जब से हरियाणा राजस्व विभाग ने Bhu Naksha Map Haryana को देखने के लिए ऑनलाइन एक वेबसाइट शुरू किया हैं. तब से भू नक्शा हरियाणा की ऑनलाइन दस्तावेज़ की जानकारी लेना बिल्कुल ही आसान हो गया हैं. अभी के समय में तो हमलोग अपने कम्पूटर या मोबाइल से घर बैठे ही मात्र 4 से 5 मिनट में Online Bhunaksha Haryana की दस्तावेज़ की जाँच कर सकते हैं. एवं भू नक्शा हरियाणा से संबंधित दस्तावेज़ को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

हरियाणा राज्य में यदि आप जमीन की खरीद बेच करते हैं. तो आपको एक बार राजस्व विभाग के वेबसाइट पर जाकर उस जमीन के भू नक्शे के बारे में जाँच करा लेनी चाहिए. इससे आपको खरीद बेच करने वाली जमीन की पूरी जानकारी मिल जाती हैं. जमीन के रकवा क्षेत्रफल के बारे में उस जमीन का मालिक का नाम क्या हैं. भूमि का प्रकार क्या हैं.

जब से हरियाणा राजस्व विभाग ने Bhu Naksha Haryana को देखने के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया हैं. तब से हरियाणा में जमीन के खरीद बेच में जो धोखाधड़ी धांधली और गड़बड़ी पाई जाती थी, उसमे काफी कमी आई हैं.

Bhu Naksha Haryana (FAQ)

प्रश्न 01 – हरियाणा जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें?

हरियाणा राजस्व विभाग ने एक ऑनलाइन वेबसाइट https://jamabandi.nic.in/ शुरू किया हैं. जिसकी सहायता से आप हरियाणा के किसी भी जमीन की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. एवं अपने भूमी नक्शा से संबंधित दस्तावेज़ की जाँच कर सकते हैं.

प्रश्न 02 – हरियाणा जमीन का खसरा कैसे निकालें?

अब राजस्व विभाग हरियाणा अब पूरी तरह डिजिटल हो गया हैं. आप हरियाणा राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर खसरा नम्बर को ऑनलाइन निकाल सकते हैं. या आपके पास जमीन का दस्तावेज़ का कागज हैं. तो आपको उस पर खसरा नम्बर मील जायगा.

प्रश्न 03 – ऑनलाइन भू नक्शा हरियाणा की जाँच करने के लिए कौन सी डिटेल चाहिए?

Bhu Naksha Haryana Online जाँच करने के लिए आपको अपने जमीन का खसरा संख्या या खेवत संख्या आपको आपने जमीन के दस्तावेज़ पर मील जायगा.

प्रश्न 04 – भू नक्शा हरियाणा में कोई त्रुटी हो तो क्या करें?

अगर आपके जमीन के Bhunaksha Haryana से संबंधित यदि कोई त्रुटी हो तो आपको अपने तहसील के कार्यालय से संपर्क करना होगा. जहाँ पर आपके भू नक़्शे से संबंधित समस्या का समाधान हो जायगा.

प्रश्न 05 – हरियाणा के भू नक्शा ऑनलाइन नहीं दिख रहा हैं क्या करें?

अगर आपको हरियाणा राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर Online Bhunaksha नहीं दिख रहा हैं. तो हो सकता हैं की अभी राजस्व विभाग ने सभी गांव के जमीन के भू नक़्शे को अभी अपने वेबसाइट पर अपडेट नहीं किया हैं. यह कोई वेबसाइट में तकनीकी प्रोब्लम के चलते आपके जमीन के भू नक़्शे नहीं दिखाई दे रहा हो. इस स्थिति में आपको भू नक्शें के लिए अपने तहसील कार्यालय से संपर्क करना होगा. वहां पर आपको आपके भू नक़्शे की जानकारी मील जायगी.

सारांश

इस पोस्ट में आपको हरियाणा राजस्व के अधिकारिक वेबसाइट से Bhu Naksha Haryana का कैसे निकालते हैं. स्टेप बाई स्टेप यहाँ पर सभी जानकारी दी गई हैं. जिससे आप अपने घर बैठे ही Bhunaksha Haryana का ऑनलाइन निकाल सके. और अपने भू नक्शे को Print और Download भी कर सके. आपको हरियाणा भू नक्शे को निकालने के लिए खसरा संख्या और खेवत संख्या पता होना चाहिए यह आपके जमीन के दस्तावेज़ पेपर पर मील जायगा.

यह भी पढ़ें:-

भूलेख पंजाब
भू नक्शा महाराष्ट्र
भूलेख हिमाचल प्रदेश
भू नक्शा पंजाब

दोस्तों आपको यह भू नक्शा हरियाणा पोस्ट कैसी लगी आप Comments करके जरुर बताएं. और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment