Bhu Naksha Bihar 2024 – आप भू नक्शा बिहार को ऑनलाइन देखना चाहते हैं. भू नक्शा दस्तावेज़ के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. तो अब बिहार भूलेख नक्शा को ऑनलाइन देखने के लिए बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने एक ऑनलाइन पोर्टल Bhunaksha Bihar जारी किया हैं. आप इस वेबसाइट की सहायता से अब अपने घर बैठे ही Bhulekh Map Bihar को ऑनलाइन जाँच कर उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
इस पोस्ट में भू नक्शा बिहार को ऑनलाइन बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारिक वेबसाइट से कैसे निकालते हैं? उसकी पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप सभी विवरण के साथ दी गई हैं. इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.
बिहार भूलेख नक्शा क्या हैं?
भुलेख भू नक्शा किसी जमीन के वास्तविक भौगोलिक स्थिति को दर्शाता हैं. भू नक्शा किसी भी जमीन को फोटो मैप मानचित्र द्वारा प्रदर्शित करना भू नक्शा कहलाता हैं बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बिहार भूमि नक्शा को ऑनलाइन देखने के लिए एक पोर्टल जारी किया हैं. इस पोर्टल के द्वारा भू नक्शा बिहार को ऑनलाइन देख सकते हैं. और नक्शे से संबंधित दस्तावेज़ को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
बिहार जमीन का रसीद को ऑनलाइन कैसे काटें?
Bhumi Jankari Bihar ऑनलाइन कैसे निकालें?
सर्किल रेट लिस्ट 2021, Bihar Land Circle Rate Check
बिहार का भू नक्शा कैसे देखें?
बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारिक वेबसाइट से किसी भी जमीन का भू नक्शा स्टेप बाई स्टेप कैसे निकालते हैं? उसकी पूरी जानकारी यहाँ सभी विवरण के साथ दी गई हैं. जिससे आप आसानी से Bihar Bhu Nakshar को ऑनलाइन निकाल सके.
Step 1 – भू नक्शा बिहार को देखने के लिए बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारिक वेबसाइट https://bhunaksha.bihar.gov.in/10/index.jsp पर जाना होगा. इस लिंक पर Click करके वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं. वेबसाइट ओपन होने पर यहाँ आपको “View Map” को सेलेक्ट करना हैं.
Step 2 – जब आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तब आपको आपना District, Sub Div, circle और मौजा को सेलेक्ट करना पड़ता हैं.
Step 3 – अब आपके सामने जो पेज ओपन हुआ हैं. इस पर आपने जो मौजा को सेलेक्ट किया था. उस मौजा का भू नक्शा दिखाई देता हैं. इस नक़्शे में आपको नम्बर भी दिखाई देते हैं. जो आपके जमीन का खसरा नम्बर हैं. इसमें से आपको अपने जमीन का खसरे नंबर को सेलेक्ट करना हैं. या आप आपना खसरे नम्बर को सर्च बॉक्स में डालकर भी सर्च कर सकते हैं.
Step 4 – आप जैसे ही अपना खसरा नम्बर को सेलेक्ट करते हैं. आपको लेफ्ट साइड में उस खसरे नम्बर से संबंधित डिटेल दिखाई देते हैं. यहाँ पर आप अपने जमीन की डिटेल की जाँच कर सकते हैं.
Step 5 – जमीन का यदि सभी डिटेल सही हैं. तब आब उस जमीन का भू नक्शा निकालेंगे. इसके लिए खसरा डिटेल के नीचे “LPM Report” का आप्शन दिखाई देगा. भू नक्शा देखने के लिए इस आप्शन को सेलेक्ट करें.
Step 6 – आप जैसे ही “LPM Report” पर क्लिक करते हैं. आपके सामने आपके जमीन का भू नक्शा Open हो जाता हैं. इस भू नक़्शे में आप सभी डिटेल को देख सकते हैं.
Step 7 – इस भू नक़्शे को डाउनलोड करने के लिए या प्रिंटआउट को निकालने के लिए उपर कॉर्नर में प्रिंट और डाउनलोड का आइकॉन दिखाई देता हैं. इसपर क्लिक करके आप नक्शें को प्रिंट/ डाउनलोड कर सकते हैं.
बिहार भू संदर्भित नक्शा कैसे देखें?
Step 1 – बिहार भू संदर्भित नक्शा को देखने के लिए बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारिक वेबसाइट https://bhunaksha.bihar.gov.in/10/index.jsp पर जाकर अपने डिस्ट्रिक को सेलेक्ट करें.
Step 2 – जब आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तब आपको आपना District, Sub Div, circle और मौजा को सेलेक्ट करना पड़ता हैं. नीचे आपको image में दिया गया हैं.
Step 3 – इस पेज पर बाएं साइड में एक पेड़ (Tree) का आइकन दिखाई देता हैं. उसको सेलेक्ट करें.
Step 4 – इस पेज पर आपको नीचे “Google Map” का विकल्प दिखाई देता हैं. इसको सेलेक्ट करें.
Step 5 – अब आपके सामने जमीन का भू संदर्भित नक्शा ओपन हो जाता हैं. इस नक्शे में आपके जमीन की भगौलिक स्थिति के साथ उस क्षेत्र के जमीन के बारे में भी जानकारी मिल जाती हैं.
भू नक्शा बिहार के लिए ऑनलाइन आर्डर कैसे करें?
Step 1 – भू नक्शा बिहार को ऑनलाइन आर्डर करने लिए बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारिक वेबसाइट https://dlrs.bihar.gov.in/ पर जाना होगा.
Step 2 – जब आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तब आपको “Door Step Delivery” का आप्शन दिखाई देता हैं. उस पर क्लीक करें.
Step 3 – इस पेज पर आपको “Search Your Map Here” फॉर्म दिखाई देता हैं. इस फॉर्म में जिस जगह का नक्शा चाहिए उसके अनुसार Area Type, Map Type, District, Thana, Mauja सेलेक्ट करें. उसके बाद “Search Map” पर क्लीक करें.
Step 4 – अब आपके सामने भू नक्शा मैप की लिस्ट ओपन हो जाती हैं. इसे सेलेक्ट करके “Add to Cart” पर क्लिक करें. फिर Proceed बटन पर क्लिक करें.
Step 5 – आपको अब ऑर्डर डिटेल का पेज दिखाई देता हैं. भू नकशें के लिए आपको कितने पैसा का भुगतान करना हैं. यह दिखाई देता हैं. आप इस भू नक्शे को किस पते पर मंगवाना चाहते हैं. उस पते का पूरा डिटेल यहाँ पर भर दें. फिर “checkout” बटन पर क्लिक करके पेमेंट कर दें.
Step 6 – आपका भू नक्शा स्पीड पोस्ट के द्वारा आपने जो एड्रेस का डिटेल दर्ज किया था. उस एड्रेस पर पहुँच जाएगा.
बिहार राज्य के उन डिस्ट्रिक्ट का नाम जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध हैं.
आपको नीचे बिहार के उन जिलों की लिस्ट दी गई हैं. जिसका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध हैं. लेकिन बिहार के सभी जिलों का बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने ऑनलाइन भू नक्शा को उपलब्ध नहीं कराया हैं. जिस जिले का भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं हैं. उसके लिए आपको अपने तहसील कार्यालय से संपर्क करना होगा. क्योकिं अभी बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को सभी जिलों का भू नक़्शे को ऑनलाइन अपडेट करने में अभी समय लगेगा.
जिला नाम | जिला नाम |
अररिया – Araria | बक्सर – Buxar |
नालंदा – Nalanda | मधेपुरा – Madhepura |
सुपौल – Supaul | लखीसराय – Lakhisarai |
अरवल – Arwal | दरभंगा – Darbhanga |
औरंगाबाद – Aurangabad | पूर्वी चम्पारण – East Champaran |
गोपालगंज – Gopalganj | गया – Gaya |
बाँका – Banka | जमुई – Jamui |
बेगूसराय – Begusarai | जहानाबाद – Jehanabad |
भागलपुर – Bhagalpur | कैमूर – Kaimur |
भोजपुर – Bhojpur | कटिहार – Katihar |
खगड़िया – Khagaria | पूर्णिया – Purnea |
सहरसा – Saharsa | रोहतास – Rohtas |
किशनगंज – Kishanganj | समस्तीपुर – Samastipur |
मधुबनी – Madhubani | सारन – Saran |
मुंगेर – Monghyr | शेखपुरा – Shiekhpura |
मुजफ्फरपुर – Muzaffarpur | शिवहर – Sheohar |
नवादा – Nawada | सीतामढ़ी – Sitamarhi |
पटना – Patna | सीवान – Siwan |
वैशाली – Vaishali | पश्चिमी चम्पारण – West Champaran |
पहले के समय में जब भी हमलोगों को भू नक्शा की जरुरत पड़ती थी. तब हमलोगों को पटवारी, सरकारी बाबुओं और तहसील (प्रखंड/अंचल) का चक्कर लगाना पड़ता था. जिसमे समय और पैसा दोनों की बर्बादी होती थी. तब जाकर हमें बिहार का भू नक्शा मील पता था.
लेकिन जब से बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने भू नक्शा को ऑनलाइन देखने के लिए वेबसाइट को लंच किया हैं. तब से बिहार भू नक्शा को अब हमलोग अपने घर बैठे ही 4 से 5 मिनट में अपने कम्पूटर या मोबाइल द्वारा ऑनलाइन निकाल सकते हैं. और Bhu Map Bihar के किसी भी जमीन की जाँच ऑनलाइन कर सकते हैं. और भू नक्शा बिहार के दस्तावेज़ से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.
लेकिन अभी भी बहुत से लोगों को यह पता नहीं हैं. की भू नक्शा को अपने घर बैठे ही ऑनलाइन निकाल सकते हैं. और वह जानकारी के आभाव में बिहार भूलेख नक्शा के लिए तहसील का चक्कर लगाते हैं.
यदि आप बिहार राज्य में जमीन की खरीद बेच करते हैं. तो आपको एक बार बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार के वेबसाइट पर जाकर उस जमीन का Bhu Naksha Bihar की जाँच कर लेनी चाहिए. इससे आपको उस जमीन का कुल रकवा क्षेत्रफल कितनी हैं इसकी जानकारी मिल जाती हैं. उस जमीन का असली मालिक कौन हैं. उस जमीन के आसपास किसकी जमीन हैं इसका पता चल जाता हैं.
बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जब से Bhunaksha Bihar Online देखने की सुविधा उपलब्ध कराई हैं. तब से बिहार राज्य में पहले जो जमीन के खरीद बेच में भ्रष्टाचार धोखाधड़ी धांधली होती थी. उसमे काफी कमी आई हैं.
Bhu Naksha Bihar (FAQ)
प्रश्न 01 – Bhu Map Bihar का ऑनलाइन कैसे निकालें?
आपको पहले बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. उसपर आपसे आपके जिले का नाम, तहसील और मौजा को सेलेक्ट करना होता हैं. उसके बाद आपको अपने जमीन के खसरा नम्बर को भू नक्शा में सेलेक्ट करना होगा. उस जमीन का डिटेल आपके सामने ओपन हो जाता हैं.
प्रश्न 02 – बिहार भू नक्शा को ऑनलाइन निकालने के लिए कौन सा दस्तावेज़ चाहिए?
आपको बिहार भू नक्शा को ऑनलाइन निकालने के लिए आपको सिर्फ आपके खेत, प्लाट, जमीन का खसरा नम्बर पता होना चाहिए. तब आप बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर जाकर आसानी से कुछ प्रक्रिया फ्लो करने के बाद आप बिहार का भू नक्शा ऑनलाइन निकाल सकते हैं.
प्रश्न 03 – क्या बिहार के सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध हैं?
बिहार के सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं हैं. लेकिन बहुत ही जल्द बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग सभी जिलों के भू नक्शा को ऑनलाइन उपलब्ध करा देगा.
प्रश्न 04 – बिहार भूमि नक्शा से संबंधित समस्या के लिए कहाँ पर संपर्क करें?
यदि आपके खेत, प्लाट या किसी भी जमीन के भू नक्शा में अगर कोई त्रुटी हो तो आपको अपने तहसील कार्यालय से संपर्क करना होगा. वहां पर आपके समस्या का समाधान हो जायगा.
प्रश्न 05 – Bihar Bhu Naksha Download करके उसका उपयोग कानूनी कार्य के लिए कर सकते हैं?
नहीं आप Bihar Bhu Naksha को Online Download करके या उसका प्रिंटआउट को निकालकर कानूनी कार्य के लिए उपयोग नहीं कर सकते हैं.
Conclusion
इस पोस्ट में आपको बिहार के भू नक्शा को ऑनलाइन कैसे निकालते हैं. उसकी सभी जानकारी स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं. जिससे आप Bhunaksha Bihar को बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट से ऑनलाइन अपने घर बैठे ही निकाल सके. आपको सिर्फ जिस खेत, प्लाट या जमीन का Bhu Manchitra Bihar को देखना चाहते हैं. उसका खसरा नम्बर पता होना चाहिए. खसरा नम्बर आपको अपने जमीन के दस्तावेज़ या लगान रसीद पर मिल जायगा.
यह भी पढ़ें:-
Online Lagan Bihar
भू अभिलेख बिहार
भूलेख हिमाचल प्रदेश
भूलेख उत्तराखंड
दोस्तों आपको यह Bhu Naksha Bihar, भू नक्शा बिहार जानकारी पोस्ट कैसी लगी आप Comments करके जरुर बताएं. और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.