Bhulekh Gujarat 2025 – Anyror Gujarat 7/12 Online

Bhulekh Gujarat (Anyror Gujarat) – गुजरात REVENUE DEPARTMENT GOVERNMENT OF GUJARAT के anyror.gujarat.gov.in पोर्टल के माध्यम से Land Record Gujarat 7/12, Online 7 12 Utara Gujarat, Bhulekh Gujarat और अन्य भूमि से संबंधित रिकॉर्ड को online प्राप्त कर सकते हैं.

इस लेख में गुजरात राज्य के भूमि से सम्बंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन कैसे प्राप्त करते हैं? उसकी पूरी प्रक्रीया स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.

भुलेख गुजरात (Rural) की जानकारी ऑनलाइन कैसे देखें?

Step 1 – आपको सबसे पहले Revenue Department Gujarat की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

Step 2 – होम पेज पर आपको ऊपर राइट साइड में “Land Records (7/12)” का आप्शन दिखाई देगा. उसपर क्लिक करें.

Online 7 12 Utara Gujarat

Step 3 – अब आपको लैंड रिकॉर्ड को चेक करने के लिए दो आप्शन दिखाई देते हैं. (1) Rural और (2) Urban इसमें से आपको “View Land Record – Rural” के आप्शन का चुनाव करना हैं.

Bhuabhilekh Gujarat

Step 4 – अब यहाँ पर आपको लैंड रिकॉर्ड चेक करने के लिए बहुत सारे विकल्प दिखाई देते हैं. उसका लिस्ट आपको निचे दिया गया हैं.

  • Old Scanned VF-7/12 Details
  • Old Scanned VF-6 Entry Details
  • VF-7Survey Number Details
  • VF-8A Khata Details
  • VF-6 Entry Details
  • 135-D Notice For Mutation
  • Entry List By Month Year
  • Integrated Survey Number Details
  • Revenue Case Details
  • Know Khata By Owner Name

यहाँ पर आपको Old Scanned VF-7/12 Details का चुनाव करना हैं. फिर आपको अपना जिला, गांव एवं सर्वे नम्बर को सेलेक्ट करना हैं. फिर दिए गए कोड को बॉक्स में भरकर “Get Record Detail” पर क्लिक करना हैं.

ROR Gujarat

Step 5 – आपके सामने जो आपने सर्वे नम्बर का चुनाव किया था. उसका सभी विवरण आपके सामने प्रदर्शित हो जाता हैं. भुलेख का पूरा विवरण देखने के लिए “View PDF” के आप्शन पर क्लिक करें.

Bhu Abhilekh Gujarat

Step 6 – अब आपके सामने 7 / 12 रिकॉर्ड प्रदर्शित हो जाता हैं. इसमें प्लाट, खेत, जमीन का सभी विवरण दिया होता हैं. इसको अच्छी तरह से जाँच कर लें.

Land Record Gujarat

Step 7 – इस दस्तावेज़ को डाउनलोड / प्रिंट कर सकते हैं. आपने जिस वेब ब्राउजर को ओपन किया हैं. उसके मेनू में आपको प्रिंटआउट और डाउनलोड का आप्शन मिल जाता हैं. जिसकी मदद से आप दस्तावेज़ का प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं.

Bhulekh Gujarat 7/12 Urban Land Record को देखें

Step 1 – सबसे पहले गुजरात राज्य के राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट https://anyror.gujarat.gov.in/ पर जाना होगा.

Step 2 – आपको ऊपर राइट साइड में “Land Records (7/12)” का आप्शन दिखाई देगा. उसको सेलेक्ट करें.

Online 7 12 Utara Gujarat

Step 3 – अब हमलोग “View Land Record – Urban” के आप्शन को सेलेक्ट करेंगें.

712 Utara Gujarat

Step 4 – अब आपको यहाँ पर जमीन की कौन सी रिकॉर्ड की जानकारी चाहिए. उसका लिस्ट यहाँ दिया गया हैं. आप अपने अनुसार इस विकल्प में से चुनाव कीजिए.

  • Survey Number Details
  • Nondh Number Details
  • 135D Notice Details
  • Know Survey Number By Owner Name
  • Entry List By Month Year

Anyror Gujarat

Step 5 – अब यहाँ पर आपको अपना जिला, तालुका, गांव और सर्वे नम्बर को भी सेलेक्ट कीजिए. फिर दिए गए कोड को नीचे बॉक्स में भरकर “Get Record Detail” के आप्शन प क्लिक कीजिए. अब आपके सामने जमीन का पूरा विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं.

ROR Gujarat

नाम के द्वारा सम्पति डिटेल को कैसे पता करें?

आप गुजरात राज्य में अपने नाम के द्वारा भी अपनी सम्पति का डिटेल राजस्व विभाग के वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.

Step 1 – आपको सबसे पहले गुजरात राजस्व विभाग के वेबसाइट https://anyror.gujarat.gov.in/ पर जाना होगा.

Step 2 – जब वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तब आपके सामने अलग – अलग अनेकों आप्शन दिखाई देते हैं.

Step 3 – अपने नाम के द्वारा लैंड रिकॉर्ड को सर्च करने के लिए “Property search” के विकल्प को सेलेक्ट करें.

Step 4 – अब आपको यहाँ पर सर्च करने के लिए अलग – अलग आप्शन दिखाई देंगें. आपको “Name Wise” आप्शन का चुनाव करना हैं. फिर सभी जानकारी को भरकर “Send Verification” पर क्लिक करना होगा. 

गुजरात राज्य के जिलों का नाम जिनका भुलेख ऑनलाइन उपलब्ध हैं.

जिलों का नाम जिलों का नाम
Ahmedabad Kheda
Amreli Mahisagar
Anand Mehsana
Aravalli Morbi
Banaskantha Narmada
Bharuch Navsari
Bhavnagar Panchmahal
Botad Patan
Chhota Udaipur Porbandar
Dahod Rajkot
Dang Sabarkantha
Devbhoomi Dwarka Surat
Gandhinagar Surendranagar
Gir Somnath Tapi
Jamnagar Vadodara
Junagadh Valsad
Kutch

Bhulekh Gujarat Helpline Number

Revenue Department,
Block no-11, New Sachivalay,
Gandhinagar
Gujarat (India)

+91 79 23251501
+91 79 23251507
+91 79 23251591
+91 79 23251508

Commisioner of Rescue & Relief Call 1070

सम्बंधित लेख
गुजरात Garvi Jantri Rate जमीन का पट्टा क्या होता है?
आबादी भूमि की पट्टा कैसे बनता है? रजिस्ट्री कैसे होती है?
रजिस्ट्री और पट्टे में क्या अंतर हैं? स्टाम्प शुल्क क्या है?

Leave a Comment