Bhu Naksha Punjab 2024 : भू नक्शा पंजाब ऑनलाइन कैसे निकाले

Bhu Naksha Punjab 2024 : आप Bhunaksha Punjab Online Cadastral Map को देखना चाहते हैं. तो आप सही जगह पर हैं. क्योंकि इस समय पंजाब राजस्व विभाग पूरी तरह डिजिटल हो गया हैं. भू नक्शा पंजाब की जाँच के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया हैं. जिसकी सहायता से आप अब मात्र 4 से 5 मिनट में अब अपने घर बैठे ही Bhu Naksha Map Punjab की ऑनलाइन दस्तावेज़ की जाँच कर सकते हैं. और अपनी जमीन, खेत, प्लाट से संबंधित दस्तावेज़ को इस वेबसाइट से प्रिंटआउट या डाउनलोड कर सकते हैं.

इस पोस्ट में पंजाब राजस्व विभाग के वेबसाइट से Punjab Bhu Naksha की जानकारी को ऑनलाइन कैसे निकालते हैं. उसकी विस्तार से सभी जानकारी दी गई हैं. जिससे आप बिना कोई परेशानी के अपने घर बैठे ही Online Bhu Naksha Punjab की जानकारी को निकाल सकते हैं. इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.

Bhu Naksha Punjab

जब आप पंजाब राजस्व के राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट से Punjab Bhu Naksha की जानकारी को ऑनलाइन निकालते हैं. तब आपको इस वेबसाइट पर उस जमीन, खेत. प्लाट के दस्तावेज़ से संबंधित और भी अनेकों जानकारी मिल जाती हैं. जैसे –जमीन का मालिक कौन हैं. उसका रकवा क्षेत्रफल कितना हैं. जमीन का किस्म प्रकार क्या हैं. और उस जमीन के आसपास किसकी जमीन हैं.

Punjab Bhulekh की जानकारी ऑनलाइन कैसे निकालें?

भू नक्शा पंजाब ऑनलाइन कैसे निकाले?

आपको यहाँ पर नीचे पंजाब राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट से Bhu Naksha Punjab को ऑनलाइन जाँच एवं डाउनलोड कैसे करते हैं? उसकी सभी जानकारी यहाँ पर स्टेप बाई स्टेप सभी विवरण के साथ दी गई हैं. जिससे आप बिना किसी परेशानी के अपने घर बैठे ही भू नक्शा को डाउनलोड कर सके.

Step 1 – पंजाब भू नक्शा को ऑनलाइन देखने के लिए आपको सबसे पहले राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट http://jamabandi.punjab.gov.in/ पर जाना होगा. आप इस लिंक Punjab Bhu Naksha पर क्लिक करके वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं.

Step 2 – जब आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तब आपको यहाँ पर अनेकों आप्शन दिखाई देते हैं. लेफ्ट साइड में “Cadastral Map” का विकल्प दिखाई देगा भू नक्शा पंजाब का देखने के लिए आपको इसको सेलेक्ट करना होगा. नीचे इमेज में दर्शाया गया हैं.

Bhumi Naksha Punjab

Step 3 – अब आपके सामने जो पेज ओपन हुआ हैं. उस पर आपसे आपके जिला का नाम, तहसील का नाम और गांव के नाम का चुनाव करने के लिए कहा जाता हैं. निचे आपको यह इमेज में दर्शाया गया हैं.

भू नक्शा पंजाब

Step 4 – आप जैसे ही अपने गांव के नाम को सेलेक्ट करते हैं. आपके सामने अलग – अलग प्रकार का “Cadastral Map” दिखाई देता हैं. आप जिसको भी चेक करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें.

Bhu Naksha Punjab

Step 5 – आप भू नक्शे को डाउनलोड करने या उसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं. इसके लिए आप जिस वेब ब्राउजर में वेबसाइट को ओपन किया हैं. उसके मेनू में आपको Print और Download का आप्शन मिल जायगा.

पंजाब राज्य के उन जिलों का नाम जिनका भू नक्शा उपलब्ध हैं.

यहाँ आपको पंजाब के उन जिलों का नाम दिया गया हैं. जिनका राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर पंजाब का भू नक्शा उपलब्ध हैं. 

  1. Amritsar (अमृतसर)
  2. Barnala (बरनाला)
  3. Bathinda (भटिण्डा)
  4. Faridkot (फरीदकोट)
  5. Fatehgarh Sahib (फतेहगढ़ साहिब)
  6. Ferozepur (फिरोजपुर)
  7. Fazilka (फाजिल्का)
  8. Gurdaspur (गुरदासपुर)
  9. Hoshiarpur (होशियारपुर)
  10. Jalandhar (जालंधर)
  11. Kapurthala (कपूरथला)
  12. Ludhiana (लुधियाना)
  13. Mansa (मानसा)
  14. Moga (मोगा)
  15. Sri Muktsar Sahib (श्री मुक्तसर साहिब)
  16. Pathankot (पठानकोट)
  17. Patiala (पटियाला)
  18. Rupnagar (रूपनगर)
  19. S.A.S Nagar (एस.ए.एस नगर)
  20. Sangrur (संगरूर)
  21. Shahid Bhagat Singh Nagar (शहीद भगत सिंह नगर)
  22. Taran Taran (तरन तारन)

पहले के समय में जब भी हमलोगों को कभी Bhu Naksha Punjab की जानकारी की जरुरत पड़ती थी. तब हमलोगों को तहसील, सरकारी बाबुओं, पटवारी का चक्कर लगाना पड़ता था. जिसमे काफी समय के साथ पैसों की भी बर्बादी होती थी. और अनेकों प्रकार की परेशानी को भी झेलना पड़ता था. तब जाकर हमलोगों को भू नक्शा पंजाब का मील पता था.

लेकिन जब से पंजाब राजस्व विभाग ने Bhu Naksha Map Punjab को ऑनलाइन देखने के लिए अपनी वेबसाइट शुरू किया हैं. तब से Bhumi Naksha Punjab से संबंधित कोई भी जानकारी लेना बिल्कुल ही असान हो गया हैं. इस समय तो हमलोग अपने घर बैठे ही अपने मोबाइल या कम्पूटर से Bhu Naksha Punjab की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं. और सभी प्रकार की भू नक्शा की जाँच ऑनलाइन कर सकते हैं. एवं Bhunaksha Punjab से संबंधित सभी दस्तावेज़ को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

आप यदि पंजाब राज्य में जमीन की खरीद बेच करते हैं. तो आपको एक बार जरुर पंजाब राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर उस जमीन के भू नक्शे के दस्तावेज़ के बारे में पूरी जानकारी को प्राप्त कर लें. क्योंकि आपको इस वेबसाइट पर उस जमीन से संबंधित अनेकों जानकारी मील जाती हैं. जैसे – उस जमीन का किस्म क्या हैं. उसका असली मालिक कौन हैं. रकवा क्षेत्रफल कितना हैं. उस जमीन के आसपास किसकी जमीन हैं.

जब से पंजाब राज्य के राजस्व विभाग ने Bhu Naksha Map Punjab का देखने के लिए वेबसाइट को शुरू किया हैं. तब से पंजाब राज्य में जो जमीन के खरीद बेच में भ्रष्टाचार और धांधली होती थी. उसमे काफी कमी आई हैं.

Bhu Naksha Punjab (FAQ)

प्रश्न 01 – पंजाब में जमीन के भू नक़्शे को कैसे देखें?

पंजाब राज्य के भू नक्शा को देखने के लिए पंजाब राजस्व विभाग ने एक ऑनलाइन वेबसाइट http://jamabandi.punjab.gov.in/ शुरू किया हैं. जिसके मदद से आप अब अपने घर बैठे ही Bhu Naksha Punjab के दस्तावेज़ की जाँच ऑनलाइन कर सकते हैं. और खेत, प्लाट या किसी भी जमीन से संबंधित जानकारी को इस वेबसाइट से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.

प्रश्न 02 – पंजाब भू नक्शा में यदि कोई त्रुटी हो तो क्या करें?

यदि आपके जमीन के भू नक्शे में कोई भी समस्या हो तो आपको इसके समाधान के लिए अपने तहसील कार्यालय से संपर्क करना पड़ेगा. यहाँ पर आपके Bhu Naksha Map Punjab में हुई त्रुटी का निदान हो जायगा.

प्रश्न 03 – पंजाब के जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन दिख नहीं रहा हैं क्या करें?

हो सकता हैं की आप जिस जमीन के भू नक़्शे को राजस्व विभाग के वेबसाइट पर देखना चाहते हो उस जमीन के भू नक्शों को अपडेट नहीं किया गया हो. या वेबसाइट में कोई तकनीकी खराबी के चलते आपके जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन नहीं दिख रहा हो. तब आपको अपने पंजाब भू नक़्शे के लिए अपने तहसील कार्यालय से संपर्क करना होगा.

सारांश

इस पोस्ट में आपको पंजाब राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट से Patwari Naksha Punjab को कैसे निकालते हैं? इसकी जानकारी इस पोस्ट में दी गई हैं. जिससे आप अपने घर बैठे ही पंजाब का भूमि नक्शा को निकाल सके. और भू मैप से संबंधित सभी दस्तावेज़ को ऑनलाइन जाँच कर सके.

यह भी पढ़ें:-

भूलेख पंजाब
भूलेख महाराष्ट्र
भूलेख हिमाचल प्रदेश
भूलेख उत्तराखंड
भू नक्शा महाराष्ट्र

दोस्तों आपको यह भू नक्शा पंजाब पोस्ट कैसी लगी आप Comments करके जरुर बताएं. और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment