Bhunaksha HP 2025 – आप हिमाचल प्रदेश भू नक्शा को ऑनलाइन देखना चाहते हैं. तो अब हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग ने भू नक्शा हिमाचल प्रदेश को ऑनलाइन देखने के लिए एक वेबसाइट शुरू किया हैं. आप इस वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन अपने घर बैठे ही Bhunaksha Himachal Pradesh से संबंधित सभी दस्तावेज़ की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं. और Bhu Naksha HP Online डाउनलोड भी कर सकते हैं.
इस पोस्ट में आपको हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से Bhunaksha HP को कैसे देखते हैं. उसकी पूरी प्रक्रिया दी गई हैं. जिसकी सहायता से आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन भू नक्शा हिमाचल प्रदेश के दस्तावेज़ की जाँच कर सकते हैं.
भू नक्शा हिमाचल प्रदेश Online देखें
Step 1 – सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://bhunakshahp.nic.in/ पर जाना होगा.
Step 2 – अपने जिले के नाम, फिर तहसील और गांव को सेलेक्ट करना हैं.
Step 3 – आप जैसे ही अपने गांव के नाम का चुनाव करते हैं. आपके सामने उस गांव का भू नक्शा प्रदर्शित हो जाता हैं. इस भू नक्शा में से आपको अपना खसरा संख्या का चुनाव करना हैं. या आप आपने खसरे नम्बर को उपर सर्च बॉक्स में दर्ज करके सर्च भी कर सकते हैं.
Step 4 – खसरे नम्बर को सेलेक्ट करते ही आपको बाएं साइड में उस खसरे नम्बर से संबंधित सभी डिटेल प्रदर्शित हो जाती हैं. आपको “Map Report” के विकल्प पर क्लिक करना हैं.
Step 5 – Map Report पर क्लिक करते ही आपके सामने जमीन का भू नक्शा प्रदर्शित हो जाता हैं. उसमे उस जमीन का भूमि के नक्शा का सभी विवरण दिया होता हैं.
हिमाचल प्रदेश के उन जिलों का नाम जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध हैं.
- Bilaspur
- Chamba
- Hamirpur
- Kangra
- Kinnaur
- Kullu
- Lahaul
- Mandi
- Shimla
- Sirmaur
- Solan
- Una
सम्बंधित लेख | |
Bhulekh Himachal Pradesh जमाबंदी/शजरा नस्ब | आबादी भूमि के नियम क्या है? |
जमीन की मालियत क्या हैं? | रजिस्ट्री कैसे होती है? |
रजिस्ट्री और पट्टे में क्या अंतर हैं? | स्टाम्प शुल्क क्या है? |
Bhunaksha HP (FAQ)
प्रश्न 01 – हिमाचल के जमीन के भू नक़्शे को कैसे देखें?
इस समय हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग ने Bhu Naksha HP को ऑनलाइन देखने के लिए एक वेबसाइट https://bhunakshahp.nic.in/ शुरू किया हैं. जिसकी मदद से अब आप अपने घर बैठे हिमाचल प्रदेश भू नक्शा को ऑनलाइन देख सकते हैं. और भू नक़्शे से संबंधित दस्तावेज़ को डाउनलोड कर सकते हैं.
प्रश्न 02 – भू नक्शा हिमाचल प्रदेश को ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?
हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आपको कुछ प्रक्रिया को फ्लो करना पड़ता हैं. और आप इस वेबसाइट https://bhunakshahp.nic.in/ से आसानी से अपने घर बैठे ही ऑनलाइन भू नक्शा को डाउनलोड कर सकते हैं.
प्रश्न 03 – ऑनलाइन भू नक्शा एचपी की जाँच के लिए क्या डिटेल चाहिए?
ऑनलाइन भू नक्शा एचपी की जाँच करने के लिए आपको सिर्फ आपके अपने उस जमीन का खसरा संख्या पता होना चाहिए. जो जमीन के दस्तावेज़ कागज पर मिल जायगा.
प्रश्न 04 – हिमाचल प्रदेश के भू नक्शा में यदि कोई त्रुटी हो तो कहाँ जाएँ?
यदि आपके प्लाट, खेत, जमीन के भू नक्शा में अगर कोई त्रुटी हो तो आपको अपने तहसील कार्यालय से सम्पर्क करना होगा. जहाँ पर आपको HP Bhunaksha से संबंधित सभी समस्याओं का निदान हो जायगा.
प्रश्न 05 – हिमाचल प्रदेश का ऑनलाइन भू नक्शा नहीं दिख रहा हैं क्या करें?
अगर हिमाचल का भू नक्शा आपको ऑनलाइन नहीं दिखा रहा हैं. तो हो सकता हैं. आप जिस जमीन के भू नक्शे को ऑनलाइन देखना चाहते हैं. उसको अभी हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग ने अपडेटेड नहीं किया हो. या यह भी हो सकता हैं. की वेबसाइट में कुछ टेक्निकल प्रोब्लम हो जिसके चलते आपके जमीन का भू नक्शा नहीं दिखाई दे रहा हो.