गाटा संख्या से खतौनी ऑनलाइन कैसे निकालें?

Gata Sankhya Se Khatauni Kaise Nikale : खतौनी किसी भी जमीन के दस्तावेज़ का एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड होता हैं. पहले के समय में जब हमे खतौनी रिकॉर्ड की जरुरत पड़ती थी. तब हमलोगों को राज्य के राजस्व विभाग के कार्यालय में जाना पड़ता था. लेकिन अभी के समय में आप अपने घर बैठे ही किसी भी जमीन के खतौनी रिकॉर्ड को ऑनलाइन गाटा संख्या से निकाल सकते हैं.

गाटा संख्या क्या हैं?

गाटा संख्या को खसरा नम्बर भी कहा जाता हैं. आपको यह तो पता ही होगा, की किसी भी जमीन के टुकड़े, प्लाट के पहचान के लिए सभी जमीन के टुकड़े या प्लाट को एक नम्बर दिया जाता हैं. जिसे उस भूमि के टुकड़े, प्लाट की पहचान हो सके. उस जमीन के नम्बर को गाटा संख्या या खसरा नम्बर कहा जाता हैं.

खतौनी क्या हैं?

खतौनी एक प्रकार का भूमि अभिलेख होता हैं. जिसमे किसी परिवार या व्यक्ति के स्वामित्व वाली सभी जमीनों का विवरण होता हैं. इसे किसी भी जमीन का एक कानूनी दस्तावेज़ माना जाता हैं. इसमें खसरा, नक्शा, किस्तबंदी का समावेश होता हैं. खतौनी किसी व्यक्ति के सभी खसरों की जानकारी देने वाला एक रजिस्टर होता हैं. जिसमे किसी व्यक्ति या परिवार के सभी खसरों के जमीनों को सूचीबद्ध किया जाता हैं. सामान्यत: एक व्यक्ति के एक ही खतौनी होती हैं.

Gata Sankhya Se Khatauni Kaise Nikale

गाटा संख्या से खतौनी ऑनलाइन कैसे निकालें?

राजस्व विभाग ने भू अभिलेख से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन अपने वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया हैं. लेकिन आज भी बहुत लोगों को पता नहीं हैं. की किसी भी जमीन का खतौनी को ऑनलाइन कैसे निकालते हैं. यह पता नहीं हैं. इसलिए यहाँ पर आपको स्टेप बाई स्टेप गाटा संख्या से खतौनी ऑनलाइन कैसे निकालते हैं. उसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई हैं. जिससे आप अपने घर बैठे ही Gata Sankhya Se Khatauni Kaise Nikal सकते हैं.

Step 1 – ऑनलाइन गाटा संख्या से खतौनी देखने के लिए आपको सबसे पहले राजस्व विभाग के भुलेख वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/ पर जाना होगा.

Step 2 – जब वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तब आपके सामने अनेको विकल्प दिखाई देता हैं. आपको “भूखंड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने” के विकल्प पर क्लिक करें.

गाटा संख्या से खतौनी ऑनलाइन कैसे निकालें

Step 3 – आपको अब यहाँ पर अपना जनपद, तहसील और ग्राम को सेलेक्ट करें.

Bhulekh Gata Sankhya

Step 4 – अब आपके सामने “खसरा/गाटा संख्या भरे” का आप्शन दिखाई देगा. इस बॉक्स में अपना गाटा संख्या को भरे. फिर खोजे के आप्शन पर क्लिक करें.

Gata Sankhya

Step 5 – आपके सामने आपने जो गाटा संख्या भरा था. उसका विवरण दिखाई देगा. उसे सेलेक्ट कर के फिर गाटा प्रस्थिति के आप्शन पर क्लिक करें.

Khatauni Kaise Nikale

Step 6 – अब आपके सामने उस गाटा संख्या से संबंधित सभी भूमि का विवरण दिखाई देगा.

सम्बंधित लेख
रजिस्ट्री कैसे होती है? पट्टा नवीनीकरण की प्रक्रिया क्या हैं?
रजिस्ट्री और पट्टे में क्या अंतर हैं? उत्तर प्रदेश में सरकारी जमीन का पट्टा ऑनलाइन कैसे बनाएँ?
स्टाम्प शुल्क क्या है? आबादी भूमि के नियम क्या है?
जमीन का पट्टा क्या होता है? सरकारी जमीन का ऑनलाइन पट्टा कैसे बनाएं?

Bhulekh Gata Sankhya (FAQ)

प्रश्न 01 – किसी जमीन का खतौनी विवरण ऑनलाइन नहीं निकाल रहा हैं. क्या करें?

यदि आपके किसी जमीन का खतौनी ऑनलाइन नही निकल रहा हैं. तो आपको इसके लिए राजस्व विभाग के कार्यालय से संपर्क करना होगा. इसके लिए आपको एक आवेदन पत्र कार्यालय को देना होगा.

प्रश्न 02 – गाटा संख्या पता नहीं हैं. खतौनी ऑनलाइन कैसे निकालें?

आपके पास यदि भूमि का गाटा संख्या नहीं हैं. तो आप अपने नाम से भी जमीन का विवरण ऑनलाइन निकाल सकते हैं.

प्रश्न 03 – क्या ऑनलाइन खतौनी निकालने के लिए कोई शुल्क देना पड़ता हैं?

राजस्व विभाग के वेबसाइट से खतौनी को डाउनलोड करने के लिए किसी भी प्रकार कोई शुल्क नहीं देना पड़ता हैं. यह बिल्कुल फ्री हैं.

Leave a Comment