छत्तीसगढ़ जमीन का सरकारी रेट कैसे चेक करें?

Govt Rate of Land in Chhattisgarh : आप यदि छत्तीसगढ़ राज्य में किसी भी जिले के जमीन, खेत, प्लाट खरीदना चाहते हैं. तो उस जमीन का सरकारी रेट कितना हैं. यह आपको अच्छी तरह से पता होनी चाहिए. Jamin Ka Sarkari Rate Chhattisgarh का मतलब किसी भी जमीन का न्यूनतम सरकारी मूल्य कितना हैं. जो राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया किया गया हैं. इसको दुसरे राज्य में अलग – अलग नाम से भी जाना जाता हैं. आपको किसी भी जमीन का सरकारी रेट पता करना इसलिए जरुरी हैं. क्योंकि जमीन का मार्किट रेट और सरकारी रेट में फर्क होता हैं. आप जब जमीन को खरीदते हैं. तब उस जमीन के सरकारी रेट के आधार पर ही आपको स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्री चार्ज देना पड़ता हैं. इसलिए आपको जमीन खरीदने से पहले उस जमीन का सरकारी रेट राज्य सरकार ने कितना निर्धारित किया हैं. यह पता होना चाहिए.

जमीन का सरकारी रेट अलग – अलग शहर और एक ही एरिया में अलग – अलग हो सकते हैं. अभी भी बहुत लोगों को यह पता नहीं हैं. की छत्तीसगढ़ राज्य के जमीन का सरकारी रेट ऑनलाइन कैसे चेक करते हैं. इस पोस्ट में आपको छत्तीसगढ़ राज्य के जमीन का सरकारी रेट (Cg Circle Rate) ऑनलाइन कैसे पता करते हैं? उसकी पूरी जानकारी यहाँ इस पोस्ट में दी गई हैं.

Check Govt Rate of Land in Chhattisgarh

Check Govt Rate of Land in Chhattisgarh

पहले के समय में हमलोगों को जमीन, खेत, प्लाट का सरकारी रेट किसी एरिया का पता करने के लिए राजस्व विभाग के ऑफिस में जाना पड़ता था. तब जाकर हमें जमीन का सरकारी रेट क्या हैं. यह पता चलता था. लेकिन आज के समय में राजस्व विभाग ने सभी जमीन के सरकारी रेट क्या हैं. उसको ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया हैं. अब आप अपने घर बैठे ही किसी भी जमीन का रेट ऑनलाइन पता कर सकते हैं. इसकी जानकारी आपको स्टेप बाई स्टेप नीचे दी गई हैं.

E Panjiyan क्या हैं?

E Panjiyan CG एक वेबपोर्टल हैं. जिसे छतीसगढ़ राज्य के राजस्व विभाग ने अपने सभी काम को डिजिटल करने के लिए तैयार किया हैं. अब आप अपने घर बैठे ही छतीसगढ़ राज्य की राजस्व विभाग से संबंधित अनेको सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. अब आपको कोई भी जानकारी के लिए राजस्व विभाग का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. जिससे समय और पैसा दोनों की बचत होगी. epanjiyan cg पोर्टल पर अनेकों प्रकार की सुबिधा दी गई हैं. जैसे – पंजीयन हेतु अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है, संपत्ति की बाज़ार मूल्य की गणना कर सकते है, संपति की हक सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है, पूर्व पंजीकृत दस्तावेज की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

छत्तीसगढ़ जमीन का सरकारी रेट कैसे चेक करें?

Govt Rate of Land in Chhattisgarh को पता करने के लिए आपको राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कुछ स्टेप्स फ्लो करने पड़ते हैं. तब जाकर आपको छत्तीसगढ़ जमीन का सरकारी रेट का पता चलता हैं. इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे स्टेप्स बाई स्टेप्स दी गई हैं.

Step 1 – आपको सबसे पहले छत्तीसगढ़ सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट https://epanjeeyan.cg.gov.in/IGRPortalWeb/Home पर जाना होगा.

Step 2 – जब वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तब आपको अनेकों विकल्प दिखाई देता हैं. जो अलग – अलग सर्विस के हैं. जमीन का सरकारी रेट कितना हैं. यह पता करने के लिए “बाजार मूल्य संगणक” के नीचे जो “Click Here” का आप्शन हैं उसको सेलेक्ट करें.

Jamin Ka Sarkari Rate Chhattisgarh

Step 3 – अब आपको अलग – अलग कुछ आप्शन दिखाई देते हैं. यहाँ पर आपको “सम्पति की बाजार मूल्य” के आप्शन के नीचे जो “Click Here” का आप्शन हैं उसको सेलेक्ट करें.

Jamin Rajistri Rate CG

Step 4 – अब जो पेज खुलता हैं. यहाँ पर आपसे बहुत सारी जानकारी मांगी जाती हैं. जिसे आपको सही से भरना हैं और सेलेक्ट करना हैं.

Epanjiyan Property Valuation

(1) जिला आप उस जिले को सेलेक्ट करें जिस जिले की जमीन का सरकारी रेट चेक करना हैं.

(2) उप पंजीयक कार्यालय जो आपने जिले को चुना हैं. अब उस जिले के उप पंजीयक कार्यालय का चुनाव करना होगा.

(3) क्षेत्र प्रकार यहाँ पर नगर पंचायत, नगरपालिका, जनपद का चुनाव करें.

(4) क्षेत्र का नाम अब अपने क्षेत्र का नाम का चुनाव करें.

(5) वार्ड/ग्राम वह क्षेत्र जिस वार्ड या ग्राम के अंतर्गत आता हैं.

(6) मोहल्ला/ग्राम का नाम – जमीन जिस मोहल्ला ग्राम में आता हैं. उसका नाम का चुनाव करें.

(7) भूमि प्रकार – भूमि किस प्रकार की हैं. उसका चुनाव करें.

(8) तहसील – यह अपने आप आ जाता हैं.

(9) ऱा0नि0मंडल – यह अपने आप आ जाता हैं.

(10) वार्ड/हल्का नं. – यह अपने आप आ जाता हैं.

(11) मोहल्ला/कॉलोनी/सोसायटी/मार्ग का नाम – यह अपने आप आ जाता हैं.

(12) सौदा किया गया रकवा – इसे ध्यान से भरें. आप वर्गफीट, वर्गमीटर या एकड़ जिस में जमीन खरीद रहें हैं उसी को भरें.

(13) क्षेत्र इकाई – इसे अब अपने सुविधा के अनुसार सेलेक्ट करें.

(14) दस्तावेज का न्यूनतम बाजार मूल्य – यहाँ पर आपको उस जमीन का सरकारी रेट दिखाई देगा.

छतीसगढ़ राज्य के उन जिलों के नाम जिनका सरकारी रेट ऑनलाइन उपलब्ध है.

Balod (बालोद) Kanker (कांकेर)
Baloda Bazar (बलोदा बाजार) Kondagaon (कोण्डागांव)
Balrampur (बलरामपुर) Korba (कोरबा)
Bastar (बस्तर) Koriya (कोरिया)
Bemetara (बेमेतरा) Mahasamund (महासमुन्द)
Bijapur (बीजापुर) Mungeli (मुंगेली)
Bilaspur (बिलासपुर) Narayanpur (नारायणपुर)
Dantewada (दन्तेवाड़ा) Raigarh (रायगढ़)
Dhamtari (धमतरी) Raipur (रायपुर)
Durg (दुर्ग) Rajnandgaon (राजनांदगांव)
Gariaband (गरियाबंद) Sukma (सुकमा)
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा) Surajpur (सूरजपुर)
Jashpur (जशपुर) Surguja (सुरगुजा)
Kabirdham (कबीरधाम)

Check Govt Rate of Land in Chhattisgarh (FAQ)

प्रश्न 01 – छतीसगढ़ राज्य के जमीन का सरकारी रेट चेक करने की कौन सी वेबसाइट हैं?

छतीसगढ़ राज्य के राजस्व विभाग ने ऑनलाइन जमीन का सरकारी रेट चेक करने के लिए एक वेबपोर्टल लंच किया हैं. जिसका नाम epanjiyan cg हैं. आप इस वेबसाइट पर जाकर छतीसगढ़ के किसी भी जिले के जमीन का सरकारी रेट की जाँच अब अपने घर बैठे ही ऑनलाइन कर सकते हैं.

प्रश्न 02 – क्या जमीन का सरकारी रेट एक ही एरिया में अलग – अलाग होता हैं?

एक ही एरिया में जमीन का सरकारी रेट अलग – अलग हो सकता हैं. क्योंकि जमीन का रेट जमीन के उसके प्रकार पर निर्भर करता हैं. जैसे – व्यावसायिक, कृषि, गृह निर्माण आदि.

प्रश्न 03 – जमीन का सरकारी रेट क्या हैं?

जिस रेट पर किसी जमीन की खरीद-बेच होती हैं. जिसका मूल्य राज्य सरकार के राजस्व विभाग या स्थानीय विकाश प्रधिकरण द्वारा तय किया जाता हैं. यह मूल्य जमीन के बाजार मूल्य से लगभग कम ही होता हैं. इसी मूल्य पर जमीन का रजिस्ट्री कराते समय स्टाम्प ड्यूटी एवं अन्य टेक्स देना होता हैं. यह रेट एक ही गांव, शहर और जिला में अलग – अलग हो सकता हैं.

प्रश्न 04 – जमीन की रजिस्ट्री खर्च को कैसे पता करें?

जमीन का रजिस्ट्री खर्च उस जमीन के सरकारी रेट पर निर्धारित होता हैं. सरकारी रेट (MVR) वह होता हैं. जो किसी जमीन का मूल्य सरकार यह स्थानीय विकाश प्रधिकरण द्वारा तय किया जाता हैं. आप ऑनलाइन किसी भी जमीन का (MVR) सरकारी रेट पता कर सकते हैं.

सारांश

दोस्तों इस पोस्ट में छतीसगढ़ जमीन का सरकारी रेट कैसे चके करते हैं. इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप यहाँ पर दी गई हैं. जिससे अब आप अपने घर बैठे ही छतीसगढ़ के किसी भी जमीन का सरकारी रेट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:-

मध्यप्रदेश में जमीन का सरकारी रेट कैसे पता करें
Circle Rate in Jharkhand
रेडी रेकनर रेट महाराष्ट्र
DLC Rates Rajasthan Online Check

दोस्तों आपको यह Govt Rate of Land in Chhattisgarh पोस्ट कैसी लगी आप Comments करके जरुर बताएं. और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment